रोहित- विराट फेल, पुजारा के सहारे लड़ी टीम इंडिया, लेकिन इंदौर में हार का ख़तरा

चेतेश्वर पुजारा

इमेज स्रोत, Getty Images

Banner

खास बातें

भारत पहली पारी- 109, विराट कोहली- 22 रन, मैथ्यू कुनमन- 5/16

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी- 197, उस्मान ख्वाजा 60 रन, रवींद्र जडेजा-4/78

भारत दूसरी पारी- 163, चेतेश्वर पुजारा- 59 रन, नैथन लायन- 8/64

भारत की बढ़त- 75 रन

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिएबनाने हैं- 76 रन

Banner
चेतेश्वर पुजारा का कैच थामते स्टीव स्मिथ

इमेज स्रोत, Getty Images

घूमती गेंद. संशय में डालती पिच. दूसरे छोर से लगातार गिरते विकेट और एक छोर को मजबूती से थामे चेतेश्वर पुजारा.

अपने करियर का 101वां टेस्ट मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने करीब 23 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों और बाकी दुनिया को एक बार फिर बताया कि 'दीवार' का उपनाम उन पर कितना सटीक बैठता है.

हालांकि, जब उम्मीदें बढ़ने लगीं और लगा कि पुजारा भारतीय टीम को इंदौर में जीत की राह पर बढ़ा सकते हैं, तभी ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में गेंद से करिश्मा कर रहे नैथन लायन की गेंद पर कामचलाऊ कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक अविश्वसनीय कैच पकड़ते हुए उनकी पारी ख़त्म कर दी.

142 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से बेहतरीन 59 रन बनाने वाले पुजारा पैवेलियन लौटे और उनके साथ इंदौर में ऑस्ट्रेलिया को पीछे धकलने की उम्मीदें भी लौटने लगीं.

भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रन पर आउट हो गई. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ़ 76 रन का लक्ष्य मिला है.

पुजारा तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे. तब भारत का दूसरी पारी का स्कोर एक विकेट पर 15 रन था और पहली पारी के आधार पर 88 रन की बढ़त करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम तब भी 73 रन से आगे थी.

पुजारा आउट हुए तो भारत का स्कोर था आठ विकेट पर 155 रन और भारत के पास 67 रन की बढ़त थी. आउट होने के पहले पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को सिर्फ़ एक मौका दिया था. 50 रन के स्कोर पर उनका कैच छूटा था. बाकी पारी बेदाग़ रही.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

दिग्गज बल्लेबाज़ नाकाम

पुजारा के संघर्ष और उनकी पारी की अहमियत भारत के दूसरे बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के पैमाने पर समझी जा सकती है.

कप्तान रोहित शर्मा (12 रन), विराट कोहली (13 रन), शुभमन गिल (5 रन) और रवींद्र जडेजा (7 रन) पूरी तरह पस्त हो गए.

इनमें से तीन बल्लेबाज़ों को ऑस्ट्रेलिया के नंबर वन स्पिनर नैथन लायन ने आउट किया. जबकि विराट कोहली मैथ्यू कुनमन का शिकार बने.

शुभमन गिल को लायन ने बोल्ड किया. वो गेंद को समझ ही नहीं पाए.

पहली पारी में स्टंप्स हुए रोहित शर्मा दूसरी पारी में इस कदर दबाब में रहे कि अपना स्वाभाविक आक्रामक खेल ही नहीं दिखा पाए. लायन की गेंद विकेट के सामने उनके पैड से टकराई और उन्हें वापस लौटना पड़ा

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

विराट फिर फेल

विराट कोहली पॉजिटिव सोच के साथ क्रीज़ पर आए. वो आक्रामक थे लेकिन सिर्फ़ 26 गेंद तक क्रीज पर रुक सके.

कुनमन की गेंद को पुल करने की कोशिश में विराट एलबीडब्लू हो गए. विराट कोहली आउट हुए तो दूसरी पारी में भारतीय टीम का स्कोर था तीन विकेट पर 54 रन. यानी ऑस्ट्रेलिया की लीड सिर पर चढ़ी हुई थी.

श्रेयस अय्यर (26 रन) तेज़ खेले लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके. अश्विन (16 रन) ने थोड़ा संघर्ष किया लेकिन वो भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने आठ विकेट लिए.

उमेश यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलिया ने 11 रन जोड़कर गंवाए आखिरी छह विकेट

दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय गेंदबाज़ों और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों के बीच संघर्ष से हुई.

ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर के टेस्ट के पहले दिन ही 47 रन की बढ़त हासिल कर चुकी थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरून ग्रीन की जोड़ी ने चार विकेट पर 156 रन के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाया.

दूसरे दिन के पहले घंटे में भारतीय गेंदबाज़ों को कोई कामयाबी नहीं मिली. ऑस्ट्रेलिया के दोनों बल्लेबाज़ टीम के स्कोर को 186 रन तक ले गए.

ड्रिंक्स ब्रेक के ठीक बाद दिन के 15वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने हैंड्सकॉम्ब (19 रन) को आउट किया. टीम के स्कोर में दो रन और जुड़े थे कि उमेश यादव ने ग्रीन (21 रन) को आउट कर दिया.

उमेश यादव ने अपने अगले ओवर में मिचेल स्टार्क (1 रन) को बोल्ड कर दिया. अगले ओवर में अश्विन ने एलेक्स कैरी (3 रन) को आउट किया. उमेश यादव ने टॉड मर्फी को खाता भी नहीं खोलने दिया.

अश्विन ने नैथन लायन (5 रन) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रन पर समेट दी. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 88 रन की बढ़त मिली.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)