ऑस्ट्रेलिया छठी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन, फ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका को 19 रन से हराया

WOMENT20WORLDCUP, #woment20worldcup2023

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. केपटाउन में खेले गए फ़ाइनल में उसने दक्षिण अफ़्रीका को 19 रनों से हराया.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 156 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 137 रन बनाए और यह मुक़ाबला 19 रनों से हार गई.

दक्षिण अफ़्रीका की ओर से ओपनर लॉरा वुलवर्ट ने शानदार बल्लेबाज़ी की और 48 गेंदों पर 61 रन बनाए. वुलवर्ट ने अपना अर्धशतक 43 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से पूरा किया.

वुलवर्ट के अलावा ट्रायन ने 25 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ़्रीकी ओपनर ब्रिट्स ने 10, कप्तान लुस ने 11 रन बनाए. इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज़ का स्कोर दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

दक्षिण अफ़्रीका की धीमी शुरुआत

दक्षिण अफ़्रीकी ओपनर्स ने पारी की धीमी शुरुआत की. लॉरा वुलवर्ट और ताज़मिन ब्रिट्स की सलामी जोड़ी ने पहले तीन ओवरों में केवल 8 रन बनाए.

धीमी होती रन गति को तेज़ करने की कोशिश में पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रिट्स ने लॉन्ग आन के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन मैग्रा के हाथों कैच आउट हो गईं.

17 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ़्रीका का पहला विकेट आउट हुआ. ब्रिट्स ने आउट होने से पहले 17 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 रन बनाए, उन्हें डार्सी ब्राउन ने आउट किया.

पावरप्ले के छह ओवरों में दक्षिण अफ़्रीका ने एक विकेट पर चार से भी कम की औसत से 22 रन बनाए.

ऐश गार्डनर

इमेज स्रोत, Getty Images

मैच के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऐश गार्डनर ने मारिज़ाने काप को पवेलियन लौटा दिया. काप ने आउट होने से पहले 11 गेंदों पर इतने ही रन का योगदान दिया.

इसके बाद दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान सुन लस पिच पर आईं लेकिन केवल दो रन बना कर रन आउट हो गईं.

दक्षिण अफ़्रीका का दूसरा विकेट 46 रन पर तो तीसरा 54 रन पर आउट हुआ.

इसके बाद वुलफर्ट ने एक छोर संभाल लिया लेकिन 17वें ओवर में उनके आउट होते ही दक्षिण अफ़्रीकी टीम के दो और बल्लेबाज़ जल्दी-जल्दी आउट हो गए.

आखिर 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन बना कर दक्षिण अफ़्रीकी टीम 19 रनों से यह फ़ाइनल मुक़ाबला हार गई.

बेथ मूनी

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलियाई पारी

इससे पहले महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका के सामने 157 रन का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर बेथ मूनी शानदार अर्धशतक बनाईं.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी ली. ओपनर एलिसा हिली और बेथ मूनी की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को तेज़ शुरुआत दी. पांचवे ओवर तक दोनों ने 36 रन जोड़ लिए लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हिली आउट हो गईं.

हिली ने 20 गेंदों पर 18 रन बनाए.

इसके बाद अगला और पावरप्ले का आखिरी ओवर शबनीम इस्माइल ने मेडेन किया जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह ओवरों में 1 विकेट पर 36 रन ही रहा.

हिली के आउट होने के बाद पिच पर आईं ऐश गार्डनर ने तेज़ी से रन बटोरने शुरू किए और मूनी के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े.

ऐश गार्डनर ने 21 गेंदों पर 29 रनों की अपनी पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए.

82 रन के स्कोर पर गार्डनर आउट हुईं और उनके बाद आईं ग्रेस हैरिस भी पिच पर ज़्यादा देर तक नहीं टिक सकीं.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी तीसरा विकेट हैरिस के रूप में 103 रन के स्कोर पर गंवाया. हैरिस ने 10 रन बनाए.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

मूनी ने सबसे अधिक नाबाद 74 रन बनाए

इस दौरान बेथ मूनी क़रीब हर ओवर में चौके जड़ती रहीं.

हैरिस के आउट होने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग पिच पर आईं लेकिन केवल 10 रन बना कर पवेलियन लौट गईं.

18वें ओवर की चौथी गेंद पर मूनी ने अपना अर्धशतक पूरा किया. मूनी ने अपना अर्धशतक आठ चौके की मदद से 44 गेंदों में पूरा किया.

मूनी 53 गेंदों पर 74 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुईं. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 156 रन बनाए.

दक्षिण अफ़्रीका की ओर से शबनीम इस्माइल ने मैच के अंतिम ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए. इस्माइल ने अपने चार ओवर में 26 रन दिए और अन्य दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ों के मुक़ाबले किफ़ायती रहीं.

उनके अलावा मारिज़ाने कापे ने भी दो विकेट लिए. वहीं ट्रायन और नॉनकुलुलेको मलाबा को एक-एक विकेट मिले.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

फ़ाइनल मुक़ाबले में बेथ मूनी को उनकी शानदार 74 रनों की नाबाद पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया.

वहीं इस टूर्नामेंट में 110 रन और 10 विकेट लेने वालीं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ऐश गार्डनर 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' चुनी गईं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)