महिला टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, Getty Images

टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच रन से हरा दिया है. 173 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 167 रन बनाए.

भारतीय पारी में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. वहीं जेमिमा रॉड्रिग्स ने 24 गेंदों पर 43 रन बनाए.

भारतीय बल्लेबाज़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसके शुरुआती तीन विकेट तेज़ी से आउट हो गए.

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स ने 69 रनों की साझेदारी निभाई. वहीं हरमनप्रीत कौर ने ऋचा घोष के साथ पांचवे विकेट के लिए 35 रन जोड़े.

कप्तान हरमनप्रीत कौर रन आउट हुईं. उनके आउट होने के तुरंत बाद ही ऋचा घोष भी 14 रन बना कर पवेलियन लौट गईं.

हरमनप्रीत कौर

इमेज स्रोत, Getty Images

28 रन तक गिरे शुरुआती तीन विकेट

भारत ने अपनी पारी की शुरुआत तेज़ की और पहले ओवर में 10 रन बनाए लेकिन दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शेफाली वर्मा 9 रन बना कर एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं.

अगले ओवर में स्मृति मंधाना भी एलबीडब्ल्यू आउट हो गईं. उन्हें ऐश गार्डनर ने आउट किया. मंधाना ने पांच गेंदों पर दो रन बनाए.

जेमिमा रॉड्रिग्स पिच पर आईं और इसी ओवर में दो चौके लगाए. चौथे ओवर में यस्तिका भाटिया रन आउट हो गईं और भारत का स्कोर तीन विकेट पर 28 रन हो गया.

इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने भारतीय पारी को संभाला लेकिन अंत में भारतीय टीम 5 रन से हार गई.

बेथ मूनी

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 172 रन

इससे पहले ओपनर बेथ मूनी के अर्धशतक, कप्तान मेग लैनिंग के नाबाद 49 रन और ऑलराउंडर ऐश गार्डनर की तेज़ बल्लेबाज़ी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 172 रन बनाए.

टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओपनर एलिसा हिली और बेथ मूनी ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.

52 रन की साझेदारी निभाने के बाद एलिसा हिली आठवें ओवर में राधा यादव की गेंद पर विकेट के पीछे ऋचा घोष के हाथों कैच आउट हुईं. हिली ने 26 गेंदों में तीन चौके की मदद से 26 रन बनाए.

बीबीसी हिंदी

महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया

  • भारतीय महिला टीम पांचवीं बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंची है.
  • सबसे पहले 2009 में भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंची थी.
  • 2010 और 2018 में सेमीफ़ाइनल तक का सफ़र तय किया था.
  • 2020 में टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों फ़ाइनल में हारी थी.
बीबीसी हिंदी
ऐश गार्डनर

इमेज स्रोत, Getty Images

इसके बाद पिच पर कप्तान मेग लैनिंग आईं और उन्होंने बेथ मूनी के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े.

दोनों ने तेज़ी से रन बटोरने शुरू किए. इस दौरान बेथ मूनी ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 12वें ओवर में शिखा पांडे की गेंद पर 54 रन बना कर आउट हो गईं.

मूनी ने 37 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा.

मूनी के आउट होने के बाद पिच पर ऐश गार्डनर आईं और ताबड़तोड़ रन बनाने लगीं. दीप्ति शर्मा की गेंद पर 18वें ओवर में आउट होने से पहले गार्डनर ने 18 गेंदों पर तेज़ 31 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने अंत तक आउट हुए बग़ैर 49 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने पहला सेमीफ़ाइनल जीतने के लिए भारत के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा.

भारत की ओर से शिखा पांडे ने दो जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिए.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

ऐश गार्डनर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. गार्डनर ने जहां 18 गेंदों पर 31 रन बनाए वहीं गेंदबाज़ी के दौरान दो विकेट भी चटकाए.

अब फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला शुक्रवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफ़ाइनल के विजेता के साथ होगा.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)