हरमनप्रीत कौर का वो रन आउट, जिसकी टीस वे शायद ही भूल पाएँ

इमेज स्रोत, Matthew Lewis-ICC
महिलाओं के टी-20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई.
बड़े मुक़ाबलों के सेमी फ़ाइनल मैच में भारत की चिंता कम नहीं हो रही है.
लेकिन इस बार भारत ने चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की टीम को कड़ी टक्कर दी और एक बार मैच में उसकी पकड़ काफ़ी मज़बूत थी.
ऐसा लग रहा था कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस बार मुश्किलों को पार करते हुए इतिहास रचेगी.
लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हालाँकि भारत की टीम सिर्फ़ पाँच रन से हारी.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस हार से प्रशंसकों का दिल टूटा है और वे सबसे ज़्यादा दुखी हैं कप्तान हरमनप्रीत कौर के उस रन आउट से, जिसने मैच का पासा पलट दिया.
इस रन आउट को लेकर ख़ुद कप्तान हरमनप्रीत कौर की प्रतिक्रिया बताती है कि उनका आउट होना मैच का निर्णायक मोड़ था.
मैच के बाद भी इसी रन आउट की चर्चा है. हरमनप्रीत कौर का भावुक होना और बार-बार उस रन आउट का ज़िक्र करना बताता है कि वे बहुत बड़ी टीस लेकर स्वदेश वापस लौट रही हैं.
हुआ क्या था

इमेज स्रोत, Matthew Lewis-ICC
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य मिला था, जो आसान नहीं था.
उस पर से समस्या ये आ गई थी कि तीन शीर्ष खिलाड़ी बहुत जल्द ही आउट हो गए.
इस टूर्नामेंट में अच्छे फ़ॉर्म में नज़र आ रही स्मृति मंधाना के अलावा शफ़ाली वर्मा और यस्तिका भाटिया जल्द ही आउट हो गईं.
उस समय भारत का स्कोर सिर्फ़ 28 रन था.
लेकिन इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने न सिर्फ़ पारी संभाली, बल्कि रन गति भी बनाए रखी.
एक समय 11वें ओवर में भारत का स्कोर था तीन विकेट पर 97 रन.
लेकिन इसी स्कोर पर जेमिमा एक ख़राब शॉट पर आउट हो गईं और कप्तान हरमनप्रीत कौर पर दबाव बढ़ गया.
लेकिन अभी ऋचा घोष पिच पर थीं और भारतीय टीम प्रशंसकों को उम्मीद थी कि हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष भारत को जीत दिला सकती हैं.
सब कुछ अच्छा चल रहा था. हरमनप्रीत कौर दबाव में भी बेहतरीन पारी खेल रही थी.
उनके हर शॉट्स से भारतीय प्रशंसकों का दिल बल्लियों उछल रहा था.
भारतीय प्रशंसक एक बड़े उलटफेर की उम्मीद करने लगे थे और अपनी टीम को फ़ाइनल में जाते देख रहे थे.

इमेज स्रोत, MARCO LONGARI
लेकिन तभी 15वें ओवर में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा और ये झटका ऐसा था, जिसने भारतीय कैंप में निराशा भर दी.
15वें ओवर में भारत का स्कोर चार विकेट पर 132 रन था और कप्तान हरमनप्रीत ने एक शॉट लगाया.
ब्राउंड्री पर इस शॉट को फ़ील्ड कर लिया गया, लेकिन इस पर दो रन आसानी से बन सकते थे और ऐसा दिख भी रहा था.
पहला रन पूरा करने के बाद हरनप्रीत कौर स्ट्राइकर एंड की ओर दौड़ रही थी. लग रहा था कि वो आसानी से दूसरा रन पूरा कर लेंगी.
लेकिन ऐन मौक़े पर उनका बल्ला पिच पर अटक गया और वे समय पर क्रीज़ में नहीं पहुँच पाईं.
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर हिली ने कोई ग़लती नहीं की और रीप्ले में साफ़ दिखा कि हरमनप्रीत कौर क्रीज़ से पीछे थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस रन आउट ने जैसे भारतीय कैंप को ख़ामोश सा कर दिया. हरमनप्रीत जब आउट हुईं, उस समय वे 34 गेंदों पर 52 रन बनाकर खेल रही थी.
और भारत को जीत के लिए 33 गेंदों पर 41 रनों की आवश्यकता थी.
नाराज़गी

इमेज स्रोत, Matthew Lewis-ICC
अपने रन आउट से हरमनप्रीत कौर अपने पर काफ़ी नाराज़ दिखीं.
उन्होंने अपने बल्ले को मैदान पर पटका भी और पूरे ग़ुस्से में मैदान से बाहर गईं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
हरमनप्रीत कौर के बाद दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा की कोशिश नाकाम रही और आख़िरकार भारत ये मैच हार गया.
इस दौरान भी हरमनप्रीत कौर का ग़म दूर नहीं हुआ. डग आउट में बैठी हरनप्रीत कौर का तनाव देखा जा सकता था.
उनके चेहरे पर तनाव के अलावा ग़ुस्सा और निराशा भी देखी जा सकती थी.
मैच के बाद हरनप्रीत कौर अपने आँसू नहीं रोक पाईं. पूर्व क्रिकेट अंजुम चोपड़ा जब उन्हें समझाने पहुँची, तो हरनप्रीत कौर रो पड़ीं.
बाद में साथी खिलाड़ियों ने उनके आँसू पोंछे. मैच के बाद समारोह में भी वे काला चश्मा लगाकर पहुँचीं.
मैच के बाद बातचीत में भी उन्होंने यही कहा कि वे अपने को बहुत दुर्भाग्यशाली महसूस कर रही हैं.
उन्होंने कहा- जेमिमा के साथ हमने अपना लय पा लिया था. वहाँ से हारने की हम उम्मीद नहीं कर रहे थे. जिस तरह मैं रन आउट हुई, उससे ज़्यादा दुर्भाग्यशाली कौन हो सकता है. हम आख़िरी गेंद तक संघर्ष करना चाहता थे. ऐसा हुआ भी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
दुर्भाग्यशाली

इमेज स्रोत, Jan Kruger-ICC
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जब उनसे ये पूछा गया कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इसे 'स्कूलगर्ल मिस्टेक' यानी बचकाना ग़लती कहा है, तो हरमनप्रीत कौर को पहले तो इस पर विश्वास नहीं हुआ.
उन्होंने कहा- उन्होंने ऐसा कहा है. मुझे नहीं पता कि उनकी सोच क्या है, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है. मैंने क्रिकेट में कई बार ऐसा देखा है कि बल्लेबाज़ जब रन लेने के लिए दौड़ते हैं, तो उनका बल्ला अटक जाता है. हम आज दुर्भाग्यशाली थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
इस विश्व कप में कप्तान हरमनप्रीत कौर सेमी फ़ाइनल मैच से पहले अच्छे फ़ॉर्म में नज़र नहीं आ रही थी.
एक वजह ये भी थी कि वे बीमार रहीं.
सेमी फ़ाइनल मैच से पहले भी ये आशंका जताई जा रही थी कि वे शायद मैच न खेल पाएँ.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
लेकिन एक दिन पहले बुख़ार में रहीं हरमनप्रीत कौर ने मैच खेला और बेहतरीन प्रदर्शन किया.
लेकिन बस उनके मन में रन आउट की टीस लंबे समय तक रहेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














