केएल राहुल पर क्यों भिड़े हैं वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा

इमेज स्रोत, Getty Images/Twitter@Venkatesh Prasad
ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी टेस्ट सिरीज़ में भारत के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल के बल्ले की 'ख़ामोशी' से सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है.
केएल राहुल के लगातार जारी ख़राब परफ़ॉर्मेंस ने पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा के बीच 'ट्विटर वॉर' छेड़ दी है. दोनों लगातार ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहे हैं.
दरअसल, चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी के पहले दो मुक़ाबलों में भारत ने जीत हासिल की, लेकिन केएल राहुल हर पारी में सस्ते में निपटे. बचे हुए दो मैचों में केएल राहुल से उपकप्तानी वापस लेना भी इसी का नतीजा माना जा रहा है.
ख़राब प्रदर्शन के बावजूद टीम में लगातार केएल राहुल को जगह मिलने पर सवाल उठ रहे हैं और सवाल उठाने वालों में पूर्व गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद भी शामिल हैं.
हालांकि, कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने केएल राहुल के प्रदर्शन को बाकियों की तुलना में बेहतर बताते हुए वेंकटेश प्रसाद की टिप्पणियों को ही सवालों के घेरे में ला दिया.
इसके बाद से दोनों पूर्व खिलाड़ियों का ट्विटर पर वार-पलटवार जारी है.
कहां से शुरू हुआ विवाद?
आकाश चोपड़ा का वीडियो आने के बाद वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर जवाब दिया. उन्होंने ये दावा किया कि आकाश चोपड़ा ने उन्हें 'एजेंडा पेडलर' बताया है और उनके बयान को बड़ी चालाकी से ग़लत ढंग से पेश किया है.
इन सबके बीच वेंकटेश प्रसाद ने आकाश चोपड़ा के एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने रहाणे की बजाय रोहित शर्मा को टीम में रखने के संबंध में तंज़ कसा था.
पूर्व क्रिकेटर ने एक के बाद एक क़रीब आधा दर्जन ट्वीट किए और आकाश चोपड़ा के यूट्यूब वीडियो को 'अप्रिय' बताया.
उन्होंने लिखा, "मेरा किसी खिलाड़ी के ख़िलाफ़ कोई एजेंडा नहीं है, हो सकता है किसी और का हो. मतभेद ठीक हैं, लेकिन विपरीत विचारों को बतौर निजी एजेंडा पेश करके ये कहना कि इसे ट्विटर पर न लाएं, काफ़ी हास्यास्पद है."
वेंकटेश प्रसाद ने ये भी स्पष्ट किया कि उनके मन में केएल राहुल या किसी भी दूसरे खिलाड़ी को लेकर कुछ नहीं. वो सिर्फ़ गलत चयन और प्रदर्शन के लिए अलग-अलग मापदंडों के ख़िलाफ़ हैं. चाहे सरफ़राज़ हों या कुलदीप उन्होंने हमेशा मेरिट के आधार पर आवाज़ उठाई है.
रोहित शर्मा पर आकाश चोपड़ा के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि ''जब रोहित 24 साल के थे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए उन्हें सिर्फ़ 4 साल हुए थे, तब इस तरह का व्यंग्य इस्तेमाल किया जा सकता है और मैं आठ साल के अनुभव वाले 31 साल के केएल राहुल के ख़राब प्रदर्शन पर सवाल नहीं उठा सकता.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
केएल राहुल पर सवाल
आख़िर में वेंकटेश प्रसाद ने ये भी कहा कि आकाश चोपड़ा और उनके बीच कोई खटास नहीं है. वो अपने यूट्यूब चैनल पर जितनी मेहनत झोंक रहे हैं, वो सराहनीय है, लेकिन अलग मत को सिर्फ़ इसलिए एजेंडा बताना क्योंकि ये उनके नैरेटिव से मेल नहीं ख़ाता, बुरा है.
वेंकटेश प्रसाद लगातार केएल राहुल की टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े करते आ रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि आठ साल से ज़्यादा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 46 टेस्ट मैचों के दौरान 34 का औसत साधारण है. उन्होंने ये भी कहा कि टीम में शायद ही इतने मौके किसी को मिले होंगे जितने केएल राहुल को दिए गए हैं.
दूसरा टेस्ट जारी था और तब वेंकटेश प्रसाद ने लिखा कि ''टीम प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं दे रहा, लेकिन कम से कम पिछले 20 सालों में किसी भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ ने इतने कम औसत के साथ इतने सारे टेस्ट मैच नहीं खेले होंगे.''
वेंकटेश ने ये भी कहा कि केएल राहुल को टीम में रखना जान-बूझ कर प्रतिभावान खिलाड़ियों को जगह न देने जैसा है.
उन्होंने ये कहा कि शिखर धवन का टेस्ट मैचों में औसत 40 का है, मयंक का 41 से अधिक, शुभमन गिल शानदार फ़ॉर्म में हैं, सरफ़राज़ जैसी बहुत-सी घरेलू प्रतिभाओं को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस ट्वीट को कोट करते हुए आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को मैच ख़त्म होने तक रुकने की सलाह दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
आकाश चोपड़ा का यूट्यूब वीडियो इस छोटी सी कहासुनी के आगे की कहानी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?
मंगलवार को आकाश चोपड़ा ने ये वीडियो यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया. उन्होंने शुरुआत में ही कहा कि जब भी केएल राहुल को लेकर कोई ख़बर होती है तो वेंकटेश प्रसाद ज़रूर ट्वीट करते हैं.
आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल का बचाव करते हुए कहा कि जब वेंकटेश प्रसाद शिखर धवन के औसत की बात करते हैं तो बड़ी ही आसानी से SENA देशों में प्रदर्शन का ज़िक्र छोड़ देते हैं. दक्षिण अफ़्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट की भाषा में SENA देश कहा जाता है.
शिखर धवन का ज़िक्र करते हुए ही आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि वो "फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में भी कुछ नहीं कर रहे. किसी की सोच में भी शिखर धवन को टेस्ट क्रिकेट खिलाना फ़िलहाल नहीं है. लेकिन उन्हें (वेंकटेश प्रसाद) लगा कि चलो जो मेरी बात है, एजेंडा है उसे पुख़्ता करने में ताक़त मिलेगी तो चलो शिखर का भी नाम डाल देते हैं."
वेंकटेश प्रसाद के ट्वीट पर आकाश चोपड़ा ने जवाब दिया और कहा कि अनुवाद की वजह से संदेश खो रहा है. आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को वीडियो चैट पर आकर अपनी बात रखने का प्रस्ताव भी दिया.
हालांकि, आकाश चोपड़ा के दावे को ख़ारिज करते हुए वेंकटेश प्रसाद ने एक बार फिर से कड़ी प्रतिक्रिया दी और लिखा, "नहीं आकाश, कुछ भी अनुवाद में नहीं खोया. आपके 12 मिनट के वीडियो में आपने मुझे एक एजेंडा पेडलर बताया क्योंकि ये आपके नैरेटिव से मेल नहीं खा रहा था. ये एकदम साफ़ है. मैंने अपनी बात स्पष्ट तरीके से रख दी है और आगे इस मुद्दे पर आपसे किसी तरह का संवाद नहीं करना चाहता."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
क्या कह रहे हैं सोशल मीडिया यूज़र्स?
केएल राहुल के बचाव में आने के बाद आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया यूज़र्स के निशाने पर हैं.
कुछ लोग इस मामले में सुनील शेट्टी और आकाश चोपड़ा का पुराना वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें वो सुनील शेट्टी को अपना बड़ा भाई और पिता तुल्य बता रहे हैं.
अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने बीते महीने ही शादी की है.
यूज़र्स का कहना है कि सुनील शेट्टी से क़रीबी की वजह से आकाश चोपड़ा केएल राहुल के समर्थन में हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
एक यूज़र ने आकाश चोपड़ा के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें गंभीर के टेस्ट फ़ॉर्म पर आकाश चोपड़ ने सवाल खड़े किए थे.
यूज़र ने लिखा है कि जब खिलाड़ी केएल राहुल न हो तो देखिए आकाश चोपड़ा किस तरह दूसरे क्रिकेटर की आलोचना करते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
हालांकि, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने केएल राहुल का समर्थन किया है और कहा है कि 'हर क्रिकेटर के जीवन में ये दौर आता है, लेकिन केएल राहुल भारतीय खिलाड़ी हैं और उन पर भरोसा बनाए रखना चाहिए.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7

केएल राहुल का प्रदर्शन
केएल राहुल ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही टेस्ट मैच में डेब्यू किया था.
इस दौरान उन्होंने 47 टेस्ट मैच खेले हैं और 81 पारियों में 33 से अधिक औसत के साथ रन बनाए हैं. घरेलू मैदानों पर ये औसत 40 से अधिक है और बाहर 30 से अधिक.
इसमें 7 शतक और 13 अर्द्धशतक शामिल हैं.
हालांकि, बीते कुछ सिरीज़ में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

इमेज स्रोत, ANI
आख़िरी कुछ मुक़ाबलों में उनका प्रदर्शन ही देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 17 और दूसरी में महज़ एक रन बनाए. पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 20 रन जोड़े.
बीते साल दिसंबर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट मैचों में भी उन्होंने सभी पारियों में मिलाकर 100 का आंकड़ा भी नहीं छुआ.
बीते कुछ समय में एकदिवसीय और टी-20 फ़ॉर्मैट में भी उनका प्रदर्शन चिंता का विषय रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अभी दो और मैच खेले जाने हैं और तीसरा टेस्ट इंदौर में एक मार्च से शुरू होगा. इन दोनों ही मैचों में केएल राहुल उपकप्तान नहीं रहेंगे और माना जा रहा है कि प्लेइंग इलेवन से भी उन्हें बाहर रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















