नागपुर टेस्ट में जडेजा का जादू चला, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ा भारत

इमेज स्रोत, ANI

- चार टेस्ट मैंचों की सीरिज़ का पहला मैच नागपुर में हो रहा है
- ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 177 रन;रवींद्र जडेजा ने पांच और आर अश्विन ने तीन विकेट लिए
- लाबुशेन (49) और स्मिथ (36) की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मुसीबत उबारा
- भारत की अच्छी शुरुआत लेकिन दिन का खेल ख़त्म होने से ठीक पहले केएल राहुल आउट
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 56 रन पर नाबाद, केएल राहुल ने बनाए 20 रन

नागपुर टेस्ट के पहले दिन भारत ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ा है. दिन का खेल ख़त्म होने पर ये कहना ग़लत नहीं होगा कि फ़िलहाल तो टेस्ट भारत के नियंत्रण में है.
भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 47 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की सारी क्रिकेट टी-ब्रेक के तुरंत बाद 177 रनों पर ऑल आउट हो गई.
मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के 82 रनों के स्टैंड ने कंगारुओं को थोड़ी उम्मीद दी थी लेकिन भारतीय स्पिनरों ने उनकी एक न चलने दी.
इसके बाद भारतीय टीम मैदान में उतरी और दिन का खेल ख़त्म होने तक एक विकेट खोकर 77 रन बनाए.
कप्तान रोहित शर्मा 56 पर नाबाद खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया और भारत इस वक़्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप दो टीमें हैं. भारत अगर इस चार टेस्ट मैचों की सीरिज़ को 3-1 से जीतता है कि तो वो गर्मियों में लंदन में होने वाली टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में खेलेगा.
उधर ऑस्ट्रेलिया को फ़ाइनल में पहुँचने के लिए आने वाले चार टेस्ट मैचों में से सिर्फ़ एक मैच ड्रॉ करना होगा.
भारत ने साल 2012 के बाद लगातार 15 टेस्ट सीरिज़ जीती हैं. ऑस्ट्रेलिया भारत के इस विजय रथ को रोकने का भी प्रयास करेगा.
कमज़ोर शुरूआत

इमेज स्रोत, ANI
आज सुबह नागपुर में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ही ठीक नहीं रही. उसमान ख़्वाजा और डेविड वार्नर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का शिकार बने. पहले तीन ओवर में ही ओपनर पैवेलियन लौट चुके थे.
उसके बाद आए लाबुशेन और स्टीव स्थिम और ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. उनकी साझेदारी ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ाया.
लेकिन लाबुशेन लंच के बाद जडेजा की फिरकी पर 49 रन बनाकर स्टंप हो गए. उसके बाद मैदान पर उतरे मैट रेनशॉ को पहली ही गेंद पर जडेजा ने एलबीडब्ल्यू कर दिया.
जडेजा ने अगस्त 2022 के बाद भारत के लिए कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है. उनके घुटने में चोट लगी थी और इलाज के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे.
उन्हीं एक गेंद स्थिम के डिफ़ेंस को भेदती हुई स्टंप से जा टकराई. स्मिथ इस मैच में जडेजा के पांचवें शिकार थे.
ये 11वां अवसर है जब रवींद्र जडेजा ने किसी टेस्ट मैच में पांच विकेट झटके हैं.
मैच के बाद रवींद्र जडेजा ने कहा, "मुझे आज गेंदबाज़ी करना अच्छा लगा. मेरी गेंदबाज़ी में रिदम थी. मैंने इसकी तैयार की थी. हाथ से बॉल अच्छा छूट रहा था. विकेट पर अधिक बाउंस न होने के कारण मैं स्टंप टू स्टंप गेंदें फेंक रहा था ताकि LBW और बोल्ड के अवसर मिलें. और वही हुआ. तो मैं बहुत ख़ुश हूँ."

इमेज स्रोत, ANI
पिच पर सवाल
भारत पर आरोप लगा है कि उसने नागपुर की पिच के चुनिंदा हिस्सों पर ही पानी छिड़का और रोलर चलाया ताकि एक टर्निंग विकेट बनाया जा सके.
लेकिन आज के खेल में भले ही स्पिनरों ने आठ विकेट झटके हों, पिच पर कोई ज़रूरत से अधिक टर्न दिखाई नहीं दिया.
ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 42 रन देकर तीन विकेट झटकते हुए टेस्ट करियर में 450 विकेट पूरे किए. इस रिकॉर्ड पर पहुँचने के लिए उन्होंने 88 मैच खेले.
इस मामले में उनसे बेहतर रिकॉर्ड सिर्फ़ श्रीलंकाई स्पिनर मुथैय्या मुरलीधरन का है. मुरली ने 450 विकेट 80 टेस्ट मैच में लिए थे.
आज बॉलिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम में कोई ख़ास धार नहीं दिखी. भारत की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा बढ़िया शॉट्स खेलते हुए आगे बढ़ते गए.
लेकिन दिन का खेल ख़त्म होने से ठीक पहले केएल राहुल, अपना पहला टेस्ट खेल रहे टॉड मर्फ़ी को रिटर्न कैच थमा बैठे.

ये भी पढ़ेंः-
- टीम इंडिया वनडे में टॉप पर पहुँची, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ गिल समेत ये खिलाड़ी चमके
- 26 जनवरी को 30 साल पहले क्रिकेट में बना था ये रिकॉर्ड जो आज तक है कायम
- सिडनी में टिम पेन ने स्लेजिंग की तो अश्विन ने क्या कहा?
- सिडनी टेस्ट: स्मिथ का शतक, सिराज पर नस्लीय टिप्पणी फिर पंत का धमाका और विहारी-अश्विन का यूं अड़ जाना

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















