Australia vs India: टिम पेन बनाम रविचंद्रन अश्विन- जब स्लेजिंग करना पड़ गया भारी

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, जैक स्केल्टन
- पदनाम, बीबीसी स्पोर्ट्स
"मेरे लिए शायद आज से ज़्यादा बुरा दिन कोई और नहीं होगा."
सिडनी में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीसरा टेस्ट यादगार तरीके से ड्रॉ करने में कामयाब हुई और ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट से पहले सिरीज़ 1-1 से बराबरी पर बरकरार रही तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने ये कहा तो उनकी इन बातों से शायद ही कोई असहमत होगा.
टेस्ट मैच के अंतिम दिन भारत ने केवल तीन विकेट गंवाए और पीठ में चोट की दर्द के बीच रविचंद्रन अश्विन और हैम्स्ट्रिंग इंज्यूरी से जूझ रहे हनुमा विहारी की जोड़ी ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आउट हुए बिना अंत तक बल्लेबाज़ी की.
पेन के लिए केवल ये ही बुरा नहीं हुआ बल्कि दिन के खेल के दौरान उन्होंने तीन कैच टपकाए और बेकार की स्लेज़िंग में भी लगे जिसकी वजह से भी मैच के बाद उनकी आलोचना हुई.
पाँचवे दिन ऑस्ट्रेलिया जीत के लिए बेकरार था और विकेट पर भारतीय बल्लेबाज़ों के टिके रहने से कप्तान टिम पेन की निराशा तब साफ़ झलकने लगी जब स्टंप्स के माइक्रोफ़ोन से स्लेज़िंग करती उनकी आवाज़ सुनी गई.
पेनः "हम आपको गाबा में देखने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकते." पेन ब्रिसबेन में होने वाले चौथे टेस्ट का ज़िक्र कर रहे थे जिसे शुक्रवार से शुरू होना है.
अश्विनः "ठीक उसी तरह जैसे हम आपको भारत में देखने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकते. वह आपकी अंतिम सिरीज़ होगी."
पेनः "कम से कम मेरी टीम के साथी मुझे पसंद करते हैं."
आखिरी वाक्य के बाद पेन ने कुछ बदज़बानी की. यह पहली बार नहीं है जब पेन ने ऐसा कहा. 2018 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आई थी तब पेन ने विराट कोहली के ख़िलाफ़ भी ऐसी ही स्लेजिंग की थी.
तब तक मैच में दो कैच छोड़ चुके टिम पेन की यह टिप्पणी रास नहीं आती, ख़ासकर तब जब टेस्ट मैचों में उनके नाम एक भी शतक नहीं है जबकि अश्विन ने चार बार तिहाई अंक के स्कोर को पार किया है.
अगले ओवर में पेन ने एक बार फिर कैच ड्रॉप किया. इस बार मिशेल स्टार्क की गेंद पर उन्होंने हनुमा विहारी का कैच टपका दिया और साथ ही सिरीज़ में बढ़त लेने का रहा सहा मौका भी जाता रहा.
और फिर जब पेन ने चायकाल की समाप्ति के बाद फेंकी गई पहली गेंद पर जब एक कैच लपका तो ऐक्शन रीप्ले में दिखा कि गेंद ने अश्विन के ग्लव्स का बाहरी किनारा नहीं लिया था और अंपायर को फ़ैसला बदलना पड़ा. तब अश्विन सात रन बना कर खेल रहे थे.
पेन पर मैच में अंपायर के फ़ैसले से असहमति जताने और तीसरे दिन फील्ड अंपायर पॉल विल्सन से बदज़बानी के लिए 15 फ़ीसदी मैच फ़ीस का जुर्माना लगाया गया. मैच के बाद जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने "बहुत ख़राब उदाहरण सेट किया" और इसमें "सुधार करने की ज़रूरत है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इसे मैदान पर हुई घटना बताते हुए कहा कि तब वे वहाँ नहीं थे लेकिन भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने चैनल 7 पर कमेंटरी के दौरान पेन की टिप्पणी को "अवांछित और गैरज़रूरी" करार दिया.
विकेटकीपिंग में अपने प्रदर्शन पर पेन ने कहा, "मैं बहुत अधिक निराश हूं क्योंकि मैं अपनी विकेटकीपिंग पर नाज करता हूँ."
पेन ने कहा, "यह बहुत ही बुरा है ख़ासकर तब जब हमारे तेज़ गेंदबाज़ और स्पिन गेंदबाज़ ने दिल खोलकर गेंदबाज़ी की और टीम की जीत के लिए हरसंभव प्रयास किया."
उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से मैंने उन्हें निराश किया है, मुझे यह स्वीकार करना होगा. लेकिन मैं टीम का अहम हिस्सा हूं और यह जानता हूं कि अगले हफ़्ते मेरे पास एक और मौका होगा."

इमेज स्रोत, Getty Images
ड्रिंक्स ब्रेक में स्टीव स्मिथ पिच पर क्या कर रहे थे?
पेन की स्लेजिंग ही एकमात्र वो तरीका नहीं था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराने की कोशिश में आजमाया. ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान जब ऋषभ पंत पिच से हटकर पानी पीने गए थे तब स्टंप्स कैमरे में दिखा कि स्मिथ पिच पर गए. वे उस जगह पर गए जहाँ बल्लेबाज़ गार्ड लेते हैं. स्मिथ ने अपने जूते से उस जगह को मार्क किया जहाँ बल्लेबाज़ खड़े होते हैं.
पंत तब 97 रन पर खेल रहे थे. जब वे पिच पर लौट कर आए तो उन्हें दोबारा अंपायर से गार्ड माँगनी पड़ी. पंत इसी स्कोर पर आउट हो गए. तो क्या यह जानबूझकर पिच को बिगाड़ने की कोशिश थी या महज स्मिथ का पागलपन?
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इसे ऑस्ट्रेलिया के उस पूर्व कप्तान की 'बहुत बहुत ख़राब' करतूत बताया जिस पर गेंद से छेड़छाड़ की वजह से एक साल का प्रतिबंध लगाया जा चुका है. वहीं भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग कहते हैं कि यह दिखाता है कि ऑस्ट्रेलिया ने 'हर चाल को आज़माया.'

इमेज स्रोत, Getty Images
बीबीसी स्पोर्ट्स ने इस पूरे मामले में टिप्पणी के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से संपर्क किया है.
मैच के दौरान शॉर्ट लेग पर फ़ील्डिंग करते हुए मैथ्यू वेड की भी आवाज़ें सुनी गईं जो अश्विन को चेतावनी दे रहे थे कि वे ध्यान दें, कहीं उनकी पसलियाँ न टूट जाएं. जब वे एक शॉट को रोकने में कामयाब रहे और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उन्हें इसके लिए बधाई दी तो वे गिर कर चोटिल होने एक्टिंग करते हुए अश्विन का मज़ाक उड़ाते भी देखे गए.
क्रिकेट के चाहने वालों के लिए कंगारुओं का यह व्यवहार निश्चित ही बेहद आश्चर्यजनक लगा होगा कि ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति 2018 के उस प्रकरण के बाद से वास्तव में कितनी बदल गई है जब दक्षिण अफ्ऱीका के ख़िलाफ़ गेंद से छेड़छाड़ कर धोखा देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने हदें नहीं पार करने का वादा किया था.
जब रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने पाँचवें दिन के अंत तक भारत का स्कोर पाँच विकेट पर 334 रन पहुँचा दिया और अंत में भारत को एक यादगार ड्रॉ हासिल हुआ तो एक बात तो बेशक कहना ही होगा कि ऑस्ट्रेलिया की स्लेजिंग नीति नाकाम रही.
सामग्री् उपलब्ध नहीं है
सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.पोस्ट Facebook समाप्त
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














