भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के विवाद, जिन्हें आज भी लोग करते हैं याद

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, शिवाकुमार उलगनाथन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सिरीज़ आज से शुरु हो गई है.
भारत-पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच ऐशेज़ क्रिकेट मैच हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहे हैं.
बाद के दिनों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैचों, ख़ासकर टेस्ट मैचों के प्रति आकर्षण और उम्मीदें काफ़ी बढ़ीं हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 टेस्ट सिरीज़ के मुकाबले हुए. इनमें ऑस्ट्रेलिया ने 12 सिरीज़ में और भारत ने 10 सिरीज़ में जीत दर्ज की, जबकि पांच सिरीज़ ड्रॉ पर ख़त्म हुईं.
1995 के बाद, भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सिरीज़ को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी सिरीज़ का नाम दिया गया.
अभी तक 15 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी टेस्ट सिरीज़ में भारत ने 9 और ऑस्ट्रेलिया ने पांच में जीत दर्ज की है, जबकि एक सिरीज़ ड्रॉ रही.
जहां तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात आती है, उसकी आक्रामक बैटिंग, तूफ़ानी गेंदबाज़ी और उच्च स्तरीय फ़ील्डिंग के अलावा, इसके खिलाड़ी दोस्ताना हंसी मज़ाक और आक्रामक स्लेजिंग (विरोधी खिलाड़ी पर छींटाकशी) में मास्टर माने जाते हैं.
बीते सालों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच तीखी प्रतिद्वंद्विता के चलते सुर्खियों में रहे क्योंकि दोनों देश, क्रिकेट के मैदान में बहुत आक्रामकता से पेश आते रहे हैं.
कुछ अहम विवाद और स्लेजिंग की घटनाएं ऐसी हैं जो शायद क्रिकेट फ़ैन्स के ज़ेहन में अभी तक ताज़ा होंगी. आईए इन पर एक नज़र डालते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
टॉस में देरी
दोनों मुल्कों की क्रिकेट टीमों के बीच 2001 की सिरीज़ सबसे यादगार मानी जाती है.
कोलकाता में दूसरे टेस्ट मैच को शायद ही कोई भूलेगा जिसमें वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने अपने कैरियर की सबसे बेहतरीन पारी और साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया था और जिसके दम पर भारत ने इस मैच ही नहीं बल्कि सिरीज़ को भी अपने नाम किया, जो इतिहास है.
लेकिन यही 2001 की टेस्ट सिरीज़ कुछ अन्य कारणों से सुर्खी बन गई. उस समय ऑस्ट्रेलियाई मैगज़ीन ने अपने रिपोर्ट लिखा था कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ को कई मौकों पर टॉस के लिए इंतज़ार कराया गया क्योंकि भारतीय कप्तान सौरव गांगुली टॉस में देरी से पहुंचे.
यहां तक कि अपनी ऑटोबायोग्राफ़ी 'ऑउट ऑफ़ माई कम्फ़र्ट ज़ोन' में स्टीव वॉ ने भी इस बात का ज़िक्र किया है.
लेकिन बाद में गांगुली ने स्पष्टीकरण दिया कि टॉस में देरी जानबूझ कर नहीं की गई बल्कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टीम का ब्लेज़र उन मौकों पर देर से पहुंचा, इसलिए वो लेट हुए.

इमेज स्रोत, Getty Images
'तब तुम निक्कर पहनते थे...'
टेस्ट क्रिकेट के सबसे आक्रामक खिलाड़ियों में से एक स्टीव वॉ 2004 में अपना अंतिम मैच और टेस्ट सिरीज़ भारत के ख़िलाफ़ खेल रहे थे. सिडनी में हो रहा अंतिम टेस्ट मैच उनके लिए फ़ेयरवेल मैच था.
अठारह साल के भारतीय विकेट कीपर पार्थिव पटेल ने स्टीव वॉ का ध्यान भंग करने के लिए कहा कि उन्हें अपना मशहूर स्लॉग स्वीप आजमाना चाहिए.
स्टीव वॉ का विकेट लेना ही सिरीज़ में भारत की जीत पक्की कर देने जैसा था.
इस पर स्टीव वॉ ने पलट कर पार्थिव से कहा, "जब मैंने टेस्ट में डेब्यू किया, तब तुम निक्कर पहना करते थे."
अंत में स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया को ये मैच हारने नहीं दिया और सिरीज़ का अंत ड्रॉ से हुआ.

मंकीगेट विवाद
दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच न भुला पाने वाला और कड़वी याद 2007-08 की सिरीज़ के दौरान का है.
सिडनी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एंड्रयू सायमंड्स के लिए नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगा.
आरोप था कि हरभजन सिंह ने सायमंड्स को 'ए मंकी' कहा. इसके लिए उनपर तीन मैचों का प्रतिबंध लगाया गया.
लेकिन इस मामले पर हुई सुनवाईयों के बाद ये प्रतिबंध हटा लिया गया, इन सुनवाईयों में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर शामिल हुए थे.
हरभजन सिंह ने स्पष्टीकरण दिया कि उन्होंने ऐसा कोई शब्द इस्तेमाल नहीं किया जो नस्लीय बदसलूकी हो और उनके हिंदी शब्द को ग़लत समझा गया.
असल में इसी घटना के चलते टूर के रद्द हो जाने का ख़तरा पैदा हो गया था. लेकिन सालों बाद हरभजन सिंह और सायमंड्स एक ही ड्रेसिंग रूम में तब दिखे जब वे मुंबई इंडियन्स की टीम की ओर से आईपीएल में मैच खेल रहे थे.

इमेज स्रोत, Instagram/Rob.Paine
'बेस्ट बेबीसिटर'
ऑस्ट्रेलियाई ज़मीन पर साल 2018-2019 की सिरीज़ के दौरान भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा.
ऋषभ पंत उभरते हुए खिलाड़ी थे और वे अपने हुनर को सिद्ध करने की कोशिश कर रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर टिम पेन ने पंत को चिढ़ाया था कि सिरीज़ के बाद क्या वो उनके बच्चे की देखरेख (बेबीसिटर) करेंगे?
उन्होंने पंत से ये भी कहा कि एमएस धोनी वनडे टीम में वापस आ गए हैं और पंत के लिए मैदान पर अब कोई काम नहीं बचेगा. पंत ने भी टिम पेन को जवाब दिया कि वो बहुत दिन तक कप्तान नहीं रहने वाले हैं.
लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि बाद में पेन की पत्नी बोनी ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिसमें पंत ऑस्ट्रेलिया दंपति के बच्चों के साथ दिख रहे थे, ये तस्वीर वायरल हो गई. इसका शीर्षक था 'बेस्ट बेबीसिटर'.
असल में टिम पेन ने इस ऑस्ट्रेलियाई टूर को लेकर आईपीएल से जुड़ी बातचीत में रोहित शर्मा की भी खिंचाई की थी.
रोहित शर्मा ने भी जवाब दिया था कि अगर टिम पेन मेलबर्न टेस्ट मैच में सेंचुरी बनाते हैं तो वो उन्हें मुंबई इंडियन्स के लिए ख़रीद लेंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
टिम पेन और अश्विन
अगर 2018 में स्लेजिंग और हंसी मज़ाक आगाज़ था तो 2020 में भारत के ऑस्ट्रेलियाई टूर को अंजाम माना जा सकता है.
इस समय तक टिम पेन इस टूर के सभी टेस्ट मैचों के लिए कप्तान बना दिए गए थे. सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर अश्विन को टिम पेन ने निशाना बनाया.
पेन ने अश्विन का मज़ाक उड़ाया कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में उन्हें कोई पसंद नहीं करता और भारतीय टीम में अश्विन से ज़्यादा तो उनके दोस्त हैं.
उन्होंने ये भी टिप्पणी की कि अश्विन ब्रिस्बेन गाबा पिच पर संघर्ष करते नज़र आएंगे. 'तुम्हारे गाबा पहुंचने तक इंतज़ार नहीं कर सकता, ऐश!'
अश्विन ने जवाब दिया कि आगामी भारतीय सिरीज़ टिम पेन की अंतिम सिरीज़ साबित होगी. और इस मैच में अश्विन ने सुनिश्चित किया कि भारत न हारे और हुआ भी यही, ये मैच ड्रॉ से ख़त्म हुआ.
इन विवादों के बावजूद दोनों मुल्कों के खिलाड़ियों की ओर से मैदान और मैदान से बाहर एक दूसरे के प्रति बहुत इज़्ज़त दिखाई जाती रही है.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर सचिन तेंदुलकर की ओर से बहुत इज़्ज़त से नाम लिया जाता रहा है. मैकग्राथ और वार्न की गेंदबाज़ी को विपक्षी खिलाड़ियों से बहुत सराहना मिली.
इस पीढ़ी के खिलाड़ियों में विराट कोहली और स्टीवेन स्मिथ की भी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों में बड़ी इज़्जत है.
मैदान के बाहर, स्टीव वॉ के चैरिटी कामों की वजह से कोलकाता को व्यापक सराहना मिली है.

ये भी पढ़ेंः-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















