एंड्रयू साइमंड्स: मंकीगेट विवाद से लेकर बिग बॉस के घर तक पहुंचने की कहानी

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक़, साइमंड्स की कार शनिवार की रात क्वींसलैंड के टाउन्सविले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. साइमंड्स 46 साल के थे.
शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर हर्वे रेंज में रात करीब 11 बजे एक हादसा हुआ, एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि तेज़ रफ़्तार होने के कारण कार सड़क पर पलट गई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
आईसीसी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक़, जिस समय हादसा हुआ साइमंड्स अपनी गाड़ी में अकेले ही थे. हादसा इतना गंभीर था कि मौक़े पर ही उनकी मौत हो गयी.
साइमंड्स की मौत से करीब दो महीने पहले ही क्रिकेट जगत ने शेन वॉर्न जैसे दिग्गज को खोया है. इसके अलावा इस साल की शुरुआत में ही रॉड मार्श की भी हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी.

साइमंड्स का क्रिकेट करियर
एंड्रयू साइमंड्स एक समय पर कमाल करने वाले बॉलर, बेहतरीन बैट्समैन और क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फ़ील्डर्स में से एक थे. क्रिकेट जगत के अच्छे ऑलराउंडरों में हमेशा उनकी गिनती होती रही है.
1998 में पकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले साइमंड्स ने टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में क़दम रखने में छह साल का वक़्त लिया. साल 2004 में उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपना पहला टेस्ट मैच खेला.
देश के लिए 26 टेस्ट मैच खेलने वाले एंड्रयू का बल्लेबाज़ी में औसत 40.61 का रहा. उन्होंने 198 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें उन्होंने 6 शतक और 30 अर्धशतक बनाए. इसके अलावा ऑफ़-स्पिन और मीडियम पेस गेंदबाज़ी की बदौलत वह 133 विकेट लेने में भी कामयाब रहे.
वनडे में उनके कुल स्कोर की बात करें तो उन्होंने 5088 रन बनाए. जिसमें उनका औसत 39.75 रहा.
टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 1462 रन बनाए, 40.61 के औसत से. टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्ट्राइक रेट की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट 169.34 था.
साल 2003 वर्ल्ड कप फ़ाइल में जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान में खेली गयी उनकी नाबाद 143 रनों की पारी उनकी सबसे बेहतरीन पारियों में से एक रही.

इमेज स्रोत, Getty Images
खेल और विवाद साथ-साथ
एंड्रयू साइमंड्स एक बेहतरीन खिलाड़ी थे लेकिन उनसे जुड़े विवाद भी कम नहीं थे.
भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के साथ मंकी-गेट विवाद काफ़ी सुख़िर्यों में रहा था. ये मामला साल 2008 का है. सिडनी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच चल रहा था.
साइमंड्स ने हरभजन पर नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. ये मामला इतना बड़ा था कि हरभजन पर कुछ मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था. बाद में आईसीसी के कमिश्नर जस्टिस जॉन हेंसन के सामने हरभजन सिंह की अपील पर सुनवाई हुई और उन पर लगे प्रतिबंध हटा लिए गए. लेकिन उन्हें मैच की आधी फ़ीस का जुर्माना भरने को कहा गया था.
इस मामले की गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने अपनी किताब 'दी क्लोज़ ऑफ प्ले' में 'मंकीगेट' विवाद का ज़िक्र करते हुए सचिन तेंदुलकर की भूमिका पर सवाल उठाया और साल 2013 में एक बार फिर से मामला ये सुर्खियों में आ गया.
हालांकि, एक समय ऐसा भी आया जब आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम में साइमंड्स और हरभजन सिंह साथ मिलकर खेले.
साइमंड्स की शराब की लत की वजह से भी वह सुर्खियों में रहे. अपनी लत का ख़ामियाज़ा उन्हें खेल के मैदान में भी उठाना पड़ा, जब उन्हें मैच खेलने से मना कर दिया गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
साइमंड्स जब बिग बॉस इंडिया का हिस्सा बने
एंड्रयू साइमंड्स का खिलाड़ी वाला रूप तो सभी जानते थे लेकिन जब वो बिग बॉस के घर में पहुंचे तो उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला.
बिग बॉस के पांचवें सीज़न में वह गेस्ट के तौर पर शो का हिस्सा बने थे. वह दो हफ़्ते में ही घर से बाहर आ गए थे. इस दौरान उनकी, सनी लियोनी के साथ उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी.
शो के दौरान उन्होंने भारतीय खाना रोटी-सब्ज़ी भी बनाना सीखा था.
कहा गया था कि सनी लियोनी और एंड्रयू साइमंड्स को लाना शो की टीआरपी यानी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करने के लिए था.

इमेज स्रोत, @CricketAus
क्रिकेट जगत ने जताया दुख
साइमंड्स की मौत पर खेल जगत के तमाम दिग्गजों ने शोक जताया है.
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट, माइकल वॉन, शोएब अख़्तर, सचिन तेंदुलकर जैसे तमाम खिलाड़ियों ने एंड्रयू साइमंड्स की मौत पर दुख जताया है.
हरभजन सिंह ने भी ट्वीट करके साइमंड्स को श्रद्धांजलि दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
हरभजन का ट्वीट इसलिए भी ख़ास है क्योंकि यही वो खिलाड़ी हैं, जिनके साथ साइमंड्स का 'मंकी गेट' विवाद जुड़ा हुआ है. हरभजन ने ट्वीट किया है- "एंड्रयू साइमंड्स की आकस्मिक मौत की ख़बर सुनकर सदमे में हूं. बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं."
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने ट्वीट किया है- "यह वाकई दुखद है.."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने साइमंड्स को सबसे ईमानदार, मज़ेदार और प्यारे दोस्त के तौर पर याद किया है.
साइमंड्स रॉय के नाम से भी मशहूर थे. गिलक्रिस्ट ने अपने ट्वीट में उन्हें इस नाम से भी याद किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
माइकलन बेवन ने लिखा है- "यह दिल तोड़ने वाला है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने एक और हीरे को खो दिया."
ग्लेन मैक्सवेल ने लिखा कि वो इस ख़बर पर यक़ीन भी नहीं कर पा रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
शोएब अख़्तर ने ट्वीट किया है- "एंड्रयू साइमंड्स के निधन की ख़बर सुनकर बहुत दुख हुआ. उनके साथ काफी शानदार समय गुज़ारा है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
सचिन तेंदुलकर ने भी साइमंड्स को याद किया है. उन्होंने लिखा है- "इस ख़बर को जज़्ब कर पाना बहुत ही सदमे भरा है. ना वह एक शानदार ऑलराउंडर थे. मुंबई इंडियन्स में खेलने के दौरान की उनसे जुड़ी कई यादें हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने शानदार खिलाड़ी को याद करते हुए लिखा है- हम अपने प्यारे क्वींसलैंडर को खोकर बहुत दुखी और सदमे में हैं.
कॉपी- भूमिका राय
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














