इमरान ख़ान अपने क़त्ल की साज़िश और एक ख़ुफ़िया वीडियो रिकॉर्ड करने पर क्या बोले - पाकिस्तान उर्दू प्रेस रिव्यू

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, इक़बाल अहमद
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि पाकिस्तान में उनको क़त्ल करने की साज़िश रची जा रही है.

अख़बार जंग के अनुसार शनिवार देर शाम सियालकोट में एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा, "मेरे ख़िलाफ़ बंद कमरों के अंदर, मुल्क के अंदर और मुल्क से बाहर एक साज़िश हो रही है. और वो यह चाहते हैं कि इमरान ख़ान की जान ले ली जाए."

अख़बार के अनुसार इमरान ख़ान ने कहा, "मैंने एक वीडियो रिकॉर्ड कराकर सुरक्षित जगह पर रख ली है. अगर मुझे कुछ हुआ तो वो वीडियो जनता के सामने आ जाएगी. उस वीडियो में मैंने साज़िश करने वाले हर व्यक्ति का नाम लिया है."

इमरान ख़ान के क़त्ल की साज़िश की जाँच के लिए सरकार तैयार

वहीं, पाकिस्तान के केंद्रीय गृह मंत्री राना सनाउल्लाह ने कहा है कि उनकी सरकार इमरान ख़ान के क़त्ल की साज़िश की जाँच के लिए तैयार है.

गृह मंत्री ने कहा कि इमरान ख़ान के बयान पर सरकार न्यायिक या आधिकारिक जाँच दोनों के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान ने जिन सबूतों के आधार पर यह बात कही है वो तमाम सबूत उन्हें सरकार के हवाले कर देने चाहिए.

पाकिस्तान के केंद्रीय गृह मंत्री राना सनाउल्लाह

इमेज स्रोत, PMLN

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के केंद्रीय गृह मंत्री राना सनाउल्लाह

हालांकि गृह मंत्री ने यह भी कहा कि इमरान ख़ान का यह बयान भी उनकी सरकार गिराने के पीछे अमेरिकी साज़िश के बयान जैसा फ़र्ज़ी बयान है.

राना सनाउल्लाह ने कहा कि अमेरिकी साज़िश वाला उनका बयान थोड़ा कमज़ोर पड़ गया तो अब उन्होंने उनकी जान को ख़तरा वाला बयान देना शुरू कर दिया है.

'इमरान ख़ान का बयान सियासी पैंतरेबाज़ी'

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा मोहम्मद आसिफ़ ने भी इमरान ख़ान के बयान को सियासी पैंतरेबाज़ी क़रार दिया है. उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान ने जो क़त्ल की साज़िश का बयान दिया है उसका तथ्यों से कोई लेना देना नहीं है.

एक निजी न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ने कहा कि इमरान ख़ान ने अपनी जान को ख़तरा वाला जो बयान दिया है ऐसी सियासी पैंतरेबाज़ी पहले भी बहुत लोग कर चुके हैं.

ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा कि इमरान ख़ान कह रहे हैं कि पिछले साल जुलाई से उनके ख़िलाफ़ साज़िश शुरू हो गई थी, तो फिर उन्होंने उस वक़्त क्यों नहीं बोला और उस वक़्त तो वो ख़ुद प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, Twitter/PT

'सियासत नहीं, इंक़लाब के लिए इस्लामाबाद बुला रहा हूं'

इससे पहले मरदान में एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा कि वो लोगों को राजधानी इस्लामाबाद आने की दावत सियासत के लिए नहीं बल्कि इंक़लाब लाने के लिए दे रहे हैं.

अख़बार दुनिया के अनुसार उन्होंने कहा कि अगर चुनाव की तारीख़ जल्द घोषित नहीं की गई तो जनता का समंदर इस्लामाबाद में सबकुछ बहा ले जाएगा.

उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त पर हमला करते हुए कहा कि सारी क़ौम की निगाहें उन पर भी हैं और अगर उन्होंने सही क़दम नहीं उठाया तो जनता उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी.

पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता नवाज़ शरीफ़ पर हमला करते हुए इमरान ख़ान ने कहा, "देश के भविष्य का फ़ैसला लंदन में बैठा एक भगोड़ा नहीं, बल्कि पाकिस्तान की जनता करेगी. पाकिस्तान को असली आज़ादी दिलाने का वक़्त आ गया है."

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, Screen grab

नवाज़ शरीफ़ चुनाव से पहले पाकिस्तान आएंगे?

पाकिस्तान के केंद्रीय क़ानून मंत्री आज़म नज़ीर तारड ने कहा है कि आम चुनाव से पहले नवाज़ शरीफ़ पाकिस्तान ज़रूर आएंगे.

अख़बार दुनिया के अनुसार लाहौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क़ानून मंत्री ने कहा, "चुनाव से पहले नवाज़ शरीफ़ ज़रूर पाकिस्तान आएंगे. क़ानून में इसकी पूरी गुंजाइश मौजूद है. अभी उनकी सेहत का मसला है."

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समय से पहले चुनाव कराने का फैसला सहयोगी पार्टियों से मिलकर किया जाएगा.

बिलावल भुट्टो

इमेज स्रोत, Getty Images

बिलावल भुट्टो बोले- अमेरिका भीख माँगने नहीं जा रहा हूं

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा है कि वो इमरान ख़ान की तरह अमेरिका भीख माँगने नहीं जा रहे हैं.

बिलावल भुट्टो 18 मई को न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र खाद्य सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका जा रहे हैं.

शनिवार को सियालकोट में एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने बिलावल भुट्टो पर हमला करते हुए कहा था, "बिलावल अमेरिका जाकर उनसे भीख माँगेंगे और कहेंगे हमें पैसे दे दो नहीं तो इमरान ख़ान दोबारा आ जाएगा."

उन्होंने कहा कि अमेरिकी एजेंसियों को पता है कि बिलावल ने अपने पैसे कहां-कहां रखे हैं, इसलिए बिलावल अमेरिका से आंख मिलाकर बात नहीं कर सकते हैं.

इमरान ख़ान के इस बयान का जवाब देते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा, "मैं खाद्य सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका जा रहा हूं. इमरान ख़ान की तरह हर जगह भीख माँगने नहीं जा रहा हूं."

ये भी पढ़ें..

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)