चेतन शर्मा टीम इंडिया के चीफ़ सेलेक्टर का पद छोड़ने पर क्यों हुए मजबूर

विराट कोहली और सौरभ गांगुली

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, एक निजी चैनल के स्टिंग में चेतन शर्मा को विराट कोहली और सौरव गांगुली के रिश्तों के अलावा कई अन्य मुद्दों पर बोलते देखा गया.
    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

आख़िरकार वही हुआ जिसका अंदेशा था. टीम इंडिया की चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने शुक्रवार की सुबह अपना इस्तीफ़ा दे दिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने चेतन शर्मा का इस्तीफ़ा मंज़ूर कर लिया.

दरअसल इसी सप्ताह एक न्यूज़ चैनल ने दावा किया था कि उसके स्टिंग ऑपरेशन में मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कुछ ऐसी बातें कही हैं जिससे बीसीसीआई और भारतीय खिलाड़ियों की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हुई.

इस स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चेतन शर्मा को विराट कोहली और सौरव गांगुली के रिश्तों के अलावा कई अन्य मुद्दों पर बोलते देखा गया.

वनडे और टी-20 की कप्तानी को लेकर विराट कोहली और गांगुली के बीच तकरार की ख़बरें पहले भी आई हैं. विराट कोहली ने तो प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अपनी नाराज़गी भी व्यक्त की थी.

बाद में विराट कोहली ने तीनों फ़ॉर्मेट में कप्तानी भी छोड़ दी थी. इस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा खिलाड़ियों के इंजेक्शन लेने पर भी टिप्पणी करते दिखे थे.

चेतन शर्मा भारत के जाने-माने क्रिकेटर रहे हैं. उन्हें जाने अनजाने में आज भी जावेद मियाँदाद की ओर से उनकी गेंद पर लगाए गए छक्के की वजह से भी याद किया जाता है.

साल 1986 में ऑस्ट्रेलेशिया कप का वह फ़ाइनल मुक़ाबला था और मैच की आख़िरी गेंद पर पाकिस्तान के जावेद मियाँदाद ने छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी थी. चेतन शर्मा की वह आख़िरी गेंद फुलटॉस थी. वह छक्का आज भी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को दर्द देता है.

अब ऐसा लगता है कि चेतन शर्मा ने टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में विवादास्पद बातें कहकर क्रिकेट के बाद के अपने जीवन की दूसरी ऐसी फुलटॉस डाली, जिसके बाद उनका बीसीसीआई से जाना तय था. उनकी बातों में विराट कोहली- सौरव गांगुली विवाद, रोहित शर्मा- हार्दिक पांड्या की कप्तानी के अलावा खिलाड़ियों के इंजेक्शन लेने जैसी बातें शामिल थी.

क्या कहा था चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में

चेतन शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा को लेकर चेतन शर्मा यह कहते हुए दिखे कि पंड्या उनके घर आते-जाते रहते हैं और रोहित शर्मा उनसे आधे-आधे घंटे बात करते हैं.

यह मामला तब गरमाया, जब एक न्यूज़ चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में कैमरे पर चेतन शर्मा पूरी तरह बेफ़िक्री से लगातार एक के बाद एक चौंकाने वाली बातें करते रहे.

कोहली गांगुली विवाद पर वे कहते दिखे- विराट कोहली को लगा कि तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की वजह से उन्हें अपनी कप्तानी गँवानी पड़ी. चयन समिति की वीडियो कॉन्फ्रेस में नौ लोग थे.

वे आगे कहते दिखते हैं- सौरव गांगुली ने तभी विराट कोहली से कहा था कि कप्तानी छोड़ने के बारे में एक बार सोच लो. मुझे लगा कि इसे विराट कोहली ने शायद नहीं सुना.

चेतन शर्मा आगे कहते हुए दिखाई दिए कि इसके बाद विराट कोहली ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ से पहले प्रेस-कॉन्फ़्रेंस में बेवजह यह मुद्दा उठा दिया.

कोहली ने कहा था- मुझे डेढ़ घंटे पहले बताया गया कि मुझे कप्तानी छोड़नी होगी.

हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा को लेकर चेतन शर्मा यह कहते हुए दिखे कि पंड्या उनके घर आते-जाते रहते हैं. रोहित शर्मा उनसे आधे-आधे घंटे बात करते हैं.

चेतन शर्मा स्टिंग ऑपरेशन के दौरान ये भी कहते दिखे कि भारतीय क्रिकेटर ख़ुद को फ़िट रखने के लिए इंजेक्शन लेते है.

चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में ये भी दावा किया कि बड़े खिलाड़ियों को ब्रेक के नाम पर बाहर बिठाया जाता है. जैसे ही किसी नए खिलाड़ी को मौक़ा देना होता है तब बड़े खिलाड़ी को आराम दे दिया जाता है.

इसके बाद मचे हड़कंप के बाद बीसीसीआई मामले को देख रही थी और आख़िरकार उन्हें अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा.

चेतन शर्मा का क्रिकेट करियर

चेतन शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पंजाब के लुधियाना शहर में जन्मे चेतन शर्मा ने 23 टेस्ट मैच में 396 रन बनाने के अलावा 61 विकेट भी लिए.

57 वर्षीय चेतन शर्मा भारत के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ रहे है. पंजाब के लुधियाना शहर में जन्मे चेतन शर्मा ने 23 टेस्ट मैच में 396 रन बनाने के अलावा 61 विकेट भी लिए.

वे भारत के लिए 65 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेले. इनमें उन्होंने 456 रन बनाने के अलावा 67 विकेट हासिल किए.

पूर्व दिवंगत क्रिकेटर यशपाल शर्मा उनके मामा थे. यशपाल शर्मा भी चयन समिति के सदस्य रहने के अलावा उस भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य थे जिसने कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में इंग्लैंड में हुए विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट को जीता था.

छोटे क़द के चेतन शर्मा पूरे जोश के साथ तेज़ गेंदबाज़ी करने के लिए जाने जाते रहे. उन्होंने साल 1986 के इंग्लैंड दौरे में दो टेस्ट मैच में 16 विकेट लेकर एक तरह से तहलका ही मचा दिया था.

चेतन शर्मा के क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी कामयाबी तब आई, जब उन्होंने साल 1987 में हुए विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में नागपुर में खेले गए मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हैट-ट्रिक ली.

चेतन शर्मा ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक शतक भी जमाया. उन्होंने साल 1989 में एमआरएफ वर्ल्ड सिरीज़ के मैच में इंग्लैंड के ख़िलाफ यह कारनामा किया. उस मैच में वे नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने उतरे.

उनके शतक की बदौलत भारत छह विकेट से जीता. वह भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के जोड़ीदार गेंदबाज़ के रूप में भी जाने जाते रहे है. चेतन शर्मा का क्रिकेट करियर 1996-97 में समाप्त हुआ. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 121 मैचों में 433 विकेट लेने के अलावा 3714 रन भी बनाए.

क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद चेतन शर्मा ने टेलीविज़न पर कमेंट्री भी शुरू की. इसके अतिरिक्त उन्होंने साल 2009 में बहुजन समाजवादी पार्टी के टिकट पर फ़रीदाबाद की सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा.

अब इसे विडंबना ही कहा जा सकता है कि कभी जिस न्यूज़ चैनल पर वह कभी क्रिकेट के जुड़े कार्यक्रम किया करते थे, उसी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन ने उन्हें बीसीसीआई की चयन समीति के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने के लिए मजबूर कर दिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)