विराट कोहली को धोनी के मैसेज वाले बयान पर सुनील गावस्कर का यह तंज़

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर हमेशा आभार की मुद्रा में रहते हैं. इसी साल सात जुलाई को धोनी के जन्मदिन के मौक़े पर विराट कोहली ने एक भावुक ट्वीट किया था.
विराट कोहली ने धोनी को बधाई देते हुए लिखा था, ''आपके जैसा कोई लीडर नहीं है. भारतीय क्रिकेट के लिए आपने जो कुछ भी किया, उसके लिए शुक्रिया. मेरे लिए आप बड़े भाई से भी कहीं ज़्यादा हैं. आपके प्रति हमेशा प्यार और आदर. जन्मदिन मुबारक कप्तान.''
धोनी अब तो भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा भी नहीं हैं लेकिन विराट कोहली अब भी उन्हें कप्तान कहते हैं. रविवार को दुबई में एशिया कप के सुपर फोर मैच में पाकिस्तान से मैच के बाद विराट कोहली मीडिया से बात कर रहे थे. जनवरी महीने में टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के बाद वह मीडिया से पहली बार बात कर रहे थे.
कहा जा रहा है कि इन दिनों कोहली कुछ ज़्यादा ही 'कूल' दिख रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार रहे विराट कोहली आजकल किसी भी भूमिका में ख़ुद को ख़ुश रखते दिखते हैं.
पहले की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में विराट कोहली इतने शांत और कूल नहीं दिखते थे. लेकिन रविवार की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कोहली मुस्कुराते हुए और पूरी तरह से रिलैक्स अंदाज़ में कड़वी बात भी कहते दिखे.
विराट कोहली ने कहा कि जब उन्होंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी तो धोनी एकमात्र व्यक्ति थे, जिन्होंने मैसेज किया था. कोहली कहना चाह रहे थे कि अब वह लोगों को पहचान लेते हैं कि कौन कैसा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कोहली ने रविवार को धोनी के मैसेज का हवाला देते हुए कहा था, ''जब आपके मन में किसी के प्रति आदर होता है और वह वास्तविक होता है तो इस तरह दिखता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों तरफ़ कोई असुरक्षा की भावना नहीं है. मैं अपना जीवन ईमानदारी से जीता हूँ. ऐसा नहीं कहूंगा कि मुझे चीज़ों का फ़र्क़ नहीं पड़ता है. लेकिन सच्चाई दिखती है. आप चाहे जितना हाथ-पैर मार लो, देने वाला तो ऊपर वाला ही होता है. मैं तो ऐसे ही खेलता हूँ.''
सुनील गावस्कर का तंज़
पिछले आठ महीने कोहली के लिए मुश्किल भरा वक़्त रहा है. कोहली ख़राब फॉर्म में चल रहे थे. रविवार को कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बेहतरीन बल्लेबाज़ी की. कोहली ने ख़ुद भी कहा था कि वह पिछले कुछ महीनों से ख़ुद को समझ रहे थे. अब कोहली किसी भी तरह की जल्दबाज़ी में नहीं दिखते हैं.
धोनी के मैसेज करने वाले कोहली के बयान पर अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी है. सुनील गावस्कर की प्रतिक्रिया तंज़ भरी है.
सुनील गावस्कर ने कहा है कि विराट कोहली को उस खिलाड़ी का नाम बताना चाहिए, जिससे वह टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद फ़ोन करने की उम्मीद कर रहे थे. गावस्कर ने साथ ही यह भी पूछा कि वह किस तरह के संदेश का इंतज़ार कर रहे थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सुनील गावस्कर ने कहा, "ये कह पाना बेहद मुश्किल है कि विराट किसके बारे में बात कर रहे हैं? अगर उन्होंने कोई नाम लिया होता तो आप उस व्यक्ति से पूछ भी सकते हैं कि आपने उससे संपर्क किया है या नहीं. मैंने जो सुना वो ये है कि वो कह रहे हैं कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद सिर्फ़ महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें मैसेज किया."
उन्होंने कहा, "अगर वो उन पूर्व खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे थे जो उनके साथ खेले हुए हैं, तो हम उनमें से कई को जानते हैं. कोहली को उस खिलाड़ी का नाम बताना चाहिए, जिसका वो ज़िक्र कर रहे हैं. उनसे पूछो कि क्या भाई आपने कोई मैसेज नहीं किया."
गावस्कर ने पूछा, "वो किस तरह का मैसेज चाहते थे? प्रोत्साहन? लेकिन अगर उन्होंने कप्तानी छोड़ दी तो फिर उन्हें प्रोत्साहन की ज़रूरत क्यों है? वो चैप्टर (कप्तानी) पहले ही बंद हो गया था."
गावस्कर ने कहा कि किसी के कप्तानी छोड़ने में सबसे अच्छी बात ये होती है कि वो इसके बाद सिर्फ़ अपने खेल पर ध्यान दे सकते हैं. गावस्कर ने 1985 का वो समय याद किया जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बेनसन एंड हेजेस विश्व क्रिकेट चैंपियनशिप में जीतने के बाद कप्तानी छोड़ी थी. तब उन्हें भी कोई ख़ास मैसेज या कॉल नहीं आया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
गावस्कर पर भड़की थीं अनुष्का
इससे पहले विराट कोहली पर सुनील गावस्कर की एक टिप्पणी काफ़ी विवादित हुई थी. सितंबर 2020 में दुबई में आईपीएल का छठा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा था.
मैच के दौरान गावस्कर ने किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ मैच में कोहली के प्रदर्शन पर टिप्पणी की थी.
बैंगलोर के कप्तान कोहली ने पहली इनिंग में केएल राहुल के दो कैच छोड़े थे और इसी जीवनदान का नतीजा ये रहा कि राहुल ने शानदार शतक ठोक दिया. यह तो पहली इनिंग का हाल रहा लेकिन दूसरी इनिंग में भी कोहली कोई कमाल नहीं दिखा सके. कोहली बल्लेबाज़ी में भी नाकाम रहे और पाँच गेंदों पर सिर्फ़ एक रन बनाकर पैवेलियन चलते बने. इसी मैच के दौरान गावस्कर ने कोहली के खेल पर टिप्पणी की. बाद में यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
आईपीएल के दौरान की गई कमेंट्री में गावस्कर ये कहते हुए सुनाई देते हैं, "जब लॉकडाउन था तो सिर्फ़ अनुष्का की बॉलिंग की प्रेक्टिस की उन्होंने. वो वीडियो में दिखाई दिया. उससे तो कुछ नहीं बनना है."
हालांकि सोशल मीडिया पर इस मामले के वायरल होने के बाद सुनील गावस्कर ने कहा था, "मेरा अनुष्का को दोषी ठहराने या उनपर किसी तरह का इलज़ाम लगाने का कोई इरादा नहीं था. मैं सिर्फ़ ये कहना चाह रहा था कि लॉकडाउन के कारण विराट कोहली हों या धोनी या कोई भी खिलाड़ी हो, उनको प्रैक्टिस करने का मौक़ा नहीं मिला और इसका असर सभी के पहले एक-दो मैच में देखने को भी मिला."

इमेज स्रोत, Getty Images
अनुष्का शर्मा ने गावस्कर के बयान पर कड़ा एतराज़ जताया था. उन्होंने अपने ग़ुस्से का इज़हार इंस्टाग्राम पर किया था.
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था, "मिस्टर सुनील गावस्कर, मैं आपसे कहना चाहती हूँ कि आपका बयान बेहद अप्रिय है. मैं आपसे पूछना चाहती हूँ कि आप ऐसे बयान क्यों देते हैं और एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को ज़िम्मेदार क्यों ठहराते हैं. मैं अच्छी तरह से जानती हूँ कि आपने पिछले कुछ सालों में हर क्रिकेटर के निजी जीवन का सम्मान किया है तो आपको ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा मेरे साथ भी होना चाहिए."
"मुझे यक़ीन है कि बीती रात से मेरे पति के प्रदर्शन पर टिप्पणी करने के लिए आपके दिमाग़ में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आया हो. उन्होंने कहा कि यह साल 2020 है और मेरे लिए चीज़ें अब भी नहीं बदली हैं. कब ऐसा होगा जब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा और इस तरह की एकतरफ़ा टिप्पणियां नहीं की जाएंगी?"
"आदरणीय गावस्कर जी, आप एक महान खिलाड़ी हैं जिनका नाम भद्रजनों के इस खेल में ऊँचा स्थान रखता है. मैं बस आपको ये बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कहा तो मुझे कैसा लगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














