भारत की हार पर भड़के पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी, विराट कोहली को बेस्ट एक्टर का अवार्ड देने की मांग

इमेज स्रोत, Daniel Pockett-ICC
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 विश्व कप के एक मैच में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ़्रीका से हार गई. ये इस वर्ल्ड कप में भारत की पहली हार थी.
भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान से और दूसरा मैच नीदरलैंड्स से जीत चुका था.
इस हार के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम सेमी फ़ाइनल की रेस में बनी हुई है. भारत को अभी बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे से मैच खेलना है.
लेकिन भारत और दक्षिण अफ़्रीका का मैच पाकिस्तान के लिए काफ़ी अहम माना जा रहा था.
ग्रुप के समीकरणों में भारत की दक्षिण अफ़्रीका पर जीत पाकिस्तान की सेमी फ़ाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को बढाती.
भारत के उलट पाकिस्तान अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुका है, हालाँकि तीसरे मैच में उसने नीदरलैंड्स को हरा दिया है.
भारत की दक्षिण अफ़्रीका पर हार के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी काफ़ी नाराज़ हैं. सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई है.
एक ओर लोग भारत की हार पर मज़े ले रहे हैं, तो दूसरी ओर पाकिस्तान के कई क्रिकेट प्रेमियों को लगता है कि भारत ये मैच जान-बूझकर हार गया.
नाराज़गी

इमेज स्रोत, TREVOR COLLENS
पाकिस्तान में भारत की हार के बाद से ट्विटर पर #fixed ट्रेंड कर रहा है.
ग़ुस्साए पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को लगता है कि पाकिस्तान की राह मुश्किल करने के लिए भारत ने ये मैच गँवा दिया.
पाकिस्तान के लोग विराट कोहली के कैच छोड़ने और कप्तान रोहित शर्मा के एक आसान रन आउट का मौक़ा गँवाने को भी इससे जोड़ रहे हैं.
विराट कोहली पाकिस्तान में काफ़ी लोकप्रिय हैं और जब वे बुरे फ़ॉर्म से गुज़र रहे थे, उस समय भी पाकिस्तान के लोगों ने उन्हें काफ़ी समर्थन दिया था.
इतना ही नहीं पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स ने भी खुलकर विराट कोहली के पक्ष में बयान दिए थे.
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच में विराट कोहली के कैच छोड़ने पर एक पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक ने लिखा है कि उन्हें विराट से ऐसी उम्मीद नहीं थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इरफ़ान अली ने ट्विटर पर विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा है- सर कसम से जितना प्यार आपको पाकिस्तान से मिलता रहा, उतना तो इंडिया से भी नहीं मिलता होगा. हम बाबर और रिज़वान को छोड़कर आपको सपोर्ट करते थे, आपको किंग मानते थे और आप ही ने आज पाकिस्तानियों का दिल तोड़ दिया. एक्टिंग कमाल की आपने की. आपसे ये उम्मीद नहीं थी.
कुछ पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों ने रोहित शर्मा के रन आउट का मौक़ा गँवाने पर भी चुटकी ली है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
साथ ही कई क्रिकेट प्रेमियों ने मैच की तस्वीर शेयर करते हुए भारतीय टीम के रुख़ पर सवाल उठाए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
हालाँकि कुछ लोगों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नसीहत भी दी है और कहा है कि उसे भारत के प्रदर्शन पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं.
अदनान अख़्तर ने लिखा है कि दक्षिण अफ़्रीका सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल खेलने का हक़दार है. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम को ज़िम्बाब्वे से हारने के बाद ही कराची एयरपोर्ट आ जाना चाहिए था. भारत को ज़िम्मेदार मत ठहराइए कि मैच फ़िक्स था. आप अपना भाग्य भारत के हाथ में क्यों दे रहे हैं?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
उस्मान ज़ाहिद बट ने भी लिखा है कि भारत पर फ़िक्सिंग का आरोप लगाना ग़लत है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
क्या हुआ था भारत और दक्षिण अफ़्रीका के मैच में

इमेज स्रोत, TREVOR COLLENS
भारत को रविवार को अपना तीसरा ग्रुप मैच दक्षिण अफ़्रीका से खेलना था. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी.
लेकिन उनका ये फ़ैसला ग़लत साबित हुआ और शुरू से ही भारतीय बल्लेबाज़ दक्षिण अफ़्रीका के गेंदबाज़ों के आगे निरीह दिखने लगे.
सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ नहीं चला.
अच्छे फ़ॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी नाकाम साबित हुए और केएल राहुल ने एक बार फिर निराश किया.
एक समय भारत के पाँच विकेट सिर्फ़ 49 रन पर गिर गए थे.
आख़िरकार भारत 20 ओवरों में नौ विकेट पर 133 रन ही बना पाया.
शुरू में भारत ने भी 134 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ़्रीका की टीम को परेशान किया.
दक्षिण अफ़्रीका के भी 24 रन पर तीन विकेट गिर गए थे. लेकिन डेविड मिलर और मार्करम की साझेदारी ने दक्षिण अफ़्रीका को जीत दिला दी.
भारत अब ग्रुप में चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है और उसे अब दो मैच और खेलने हैं.
एक मैच में जीत भारत के सेमी फ़ाइनल का रास्ता साफ़ कर सकती है. लेकिन आने वाले समय में दूसरी टीमों के मैच भी नतीजों पर असर डाल सकते हैं.
क्या होगा पाकिस्तान का?

इमेज स्रोत, Will Russell-ICC
पाकिस्तान ने भारत के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच गँवा दिया था. हालाँकि मैच काफ़ी रोमांचक था और फ़ैसला आख़िरी गेंद पर हुआ.
ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ मैच में भी पाकिस्तान ने आख़िरी गेंद पर मैच गँवा दिया.
ये मैच पाकिस्तान सिर्फ़ एक रन से हारा.
पाकिस्तान को मिली ये दोनों हार उस पर भारी पड़ सकती है.
हालाँकि पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को बड़े अंतर से मात दी है और अब भी वो सेमी फ़ाइनल की रेस से बाहर नहीं है.
लेकिन पाकिस्तान को इसके लिए न सिर्फ़ अपने बाक़ी मैच भी जीतने होंगे, बल्कि दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी नज़र रखना होगा.
इस समय अपने ग्रुप में पाकिस्तान की टीम दो अंकों के साथ पाँचवें नंबर पर है.

इस ग्रुप में दक्षिण अफ़्रीका की टीम टॉप पर है और भारत दूसरे नंबर पर.
बांग्लादेश भी चार अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. जबकि ज़िम्बाब्वे तीन अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.
पाकिस्तान को अभी दो मैच खेलने हैं. इनमें से एक मैच दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ है.
दक्षिण अफ़्रीका इस समय ज़बरदस्त फ़ॉर्म में है और ऑस्ट्रेलिया की पिच भी उसके लिए मददगार साबित हो रही है.
इसलिए पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को दक्षिण अफ़्रीका की जीत और भारत की हार परेशान कर रही है.
(कॉपी: पंकज प्रियदर्शी)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













