टी-20 विश्व कप: मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच नहीं हुआ तो क्या होगा

टी-20

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, नितिन श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) से
कोरोना वायरस
  • दोनों टीमों का ये पहला मैच होने वाला है जिसके टिकट महीनों पहले मात्र 10 मिनट की विंडो में ही बिक गए थे
  • बारिश इस मैच के रंग में भंग डाल सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है
  • रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे
  • भारत का प्रदर्शन अच्छा. इस साल 32 टी-20 मैच खेले हैं जिनमें से 23 में जीत मिली है
कोरोना वायरस

ऑस्ट्रेलिया में इस साल का सबसे बड़ा खेल मुक़ाबला न तो फ़ॉर्म्युला वन ग्रां प्री है और न ही रग्बी या फ़ुटी के नाम से लोकप्रिय होता ग्रैंड फ़ाइनल है.

देश में इस साल क्रिकेट का टी-20 विश्व कप शुरू हो चुका है और उसका सबसे बड़ा मैच 23 अक्तूबर को मेलबर्न क्रिकेट मैदान में होना है.

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का ये पहला मैच होने वाला है जिसके टिकट महीनों पहले मात्र 10 मिनट की विंडो में ही बिक गए थे.

अंदाज़ा लगा लीजिए कि 90,000 दर्शकों से ज़्यादा की क्षमता वाले मेलबर्न मैदान में काम करने वाले भी इतनी तेज़ी से इस मैच के टिकट बिकने से हैरान रह गए थे.

लेकिन बारिश इस मैच के रंग में भंग डाल सकती है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के मुताबिक़ "रविवार के दिन तेज़ बारिश होने की 90 फीसदी आशंका है, जिसके साथ-साथ सुबह और शाम को तेज़ आँधी की भी आशंका है."

शुक्रवार रात से ही मेलबर्न में बारिश थोड़ी-थोड़ी देर पर रुक कर होती रही और शनिवार सुबह भी यही मंज़र था.

हालांकि बारिश का अनुमान शुक्रवार दोपहर के लिए भी था लेकिन सिर्फ़ हल्की बूंदे गिरीं और भारत-पाकिस्तान टीमों ने नेट प्रैक्टिस भी की.

कोच राहुल द्रविड़ पिच पर खेलते विराट कोहली और दिनेश कार्तिक को बहुत देर तक देखते रहे जबकि पाकिस्तान टीम ने शाम को आकर जमकर अभ्यास किया.

रिज़र्व या एक्स्ट्रा डे का प्रावधान नहीं

2px presentational grey line

मगर दिक़्क़त यही है कि टूर्नामेंट के लीग मैचों के लिए कोई रिज़र्व या एक्स्ट्रा दिन का प्रावधान नहीं है. ये सिर्फ़ सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के लिए रखे गए हैं.

अब भारत-पाकिस्तान मैच के लिए समस्या ये है कि रविवार दोपहर के बाद से अगर अनुमान के मुताबिक़ 10-25 मिलीमीटर बारिश हुई तो दोनों टीमों के लिए पांच-पांच ओवर गेंदबाज़ी करना भी संभव नहीं होगा और इस सूरत में मैच को रद्द कर के दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे.

दोनों टीमों के लिए ये अच्छी खबर इसलिए नहीं है क्योंकि इससे ग्रुप बी की दूसरी टीमों की स्थिति मज़बूत रहेगी क्योंकि मैच जीतने वाली टीमों को दो अंक मिलते हैं.

पाकिस्तान के अलावा भारत को दक्षिण अफ़्रीका, बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे से भी खेलना है.

टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही आयरलैंड ने पूर्व चैम्पियन वेस्टइंडीज़ को हरा कर बाहर कर दिया है.

उधर, शनिवार की शाम को मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया सिडनी में न्यूज़ीलैंड से भिड़ने वाली है लेकिन वहां भी बारिश की 80 फीसदी की आशंका जताई जा रही है.

शनिवार शाम को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में इंग्लैंड की भिड़ंत अफ़ग़ानिस्तान से होनी है हालांकि वहां मौसम अच्छा रहने की उम्मीद है.

वैसे मेज़बान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा भारत और पाकिस्तान को भी इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है.

टी-20

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय टीम का मज़बूत प्रदर्शन, अच्छा खेलने की उम्मीद

2px presentational grey line

भारत के दो रेग्युलर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे लेकिन इस साल भारत का बीस-ओवर फ़ॉर्मैट में रिकॉर्ड कोई ख़राब नहीं कहा जाएगा.

भारत ने इस साल 32 टी-20 मैच खेले हैं जिनमें से 23 में उन्हें जीत और आठ में हार का सामना करना पड़ा था.

पाकिस्तान की बात हो तो बाबर आज़म की नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम भी ख़ासी मज़बूत है और तीन साल की उनकी कप्तानी में टीम की टी-20 मैचों में जीत-हार का रिकॉर्ड 36-18 है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

रहा सवाल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इन दोनों टीमों के आख़िरी मैच का तो वो 2015 में खेला गया. ये एकदिवसीय विश्व कप मुक़ाबले का पहला मैच था जो एडिलेड ओवल के मैदान में खेला गया था.

विराट कोहली के 107 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने सात विकेट पर 300 बनाए थे और पाकिस्तान इस लक्ष्य से 76 रन पीछे रह गई थी.

मगर इस साल इन दोनों टीमों के बीच दो टी-20 गेम हुए हैं और दोनों ने एक-एक मैच जीते और वो भी पांच-पांच विकेट से ही.

ये भी पढ़ें..

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)