IPL में फ़िट लेकिन वर्ल्ड कप में चोटिल, जसप्रीत बुमराह पर उठ रहे सवाल

जसप्रीत बुमराह

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसपीत बुमराह गंभीर चोट की वजह से आगामी टी-20 विश्व कप से बाहर हो सकते हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.

हालाँकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से बुमराह के टी-20 विश्व कप की टीम से बाहर होने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

लेकिन पीटीआई से बातचीत में बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया है कि बुमराह को लगी चोट गंभीर है जिसकी वजह से वो क्रिकेट के मैदान में क़रीब छह महीने तक वापसी नहीं कर सकते.

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्तूबर से टी-20 विश्व कप शुरू हो रहा है.

जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई सिरीज़ में वापसी की थी. उससे पहले भी चोट के कारण वो टीम से बाहर थे और एशिया कप जैसे अहम टूर्नामेंट में भी नहीं खेल सके थे.

हालाँकि, वापसी के बाद भी उन्होंने केवल दो मैच खेले और दक्षिण अफ़्रीका के साथ जारी टी-20 सिरीज़ में उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया. बीसीसीआई ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बचे हुए मैचों के लिए उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी है.

बुमराह के चोटिल होने की ख़बर आने के साथ ही उन पर कई सवाल भी खड़े किए जाने लगे हैं.

मसलन अगर बुमराह पूरी तरह फिट नहीं थे तो फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई सिरीज़ में मौक़ा देने की जल्दबाज़ी क्यों की गई? सवाल ये भी हो रहे हैं कि बुमराह आईपीएल में लगातार कई मैच खेलने के बावजूद चोटिल नहीं होते, लेकिन अब जब मैच देश के लिए है तो वो टीम में शामिल नहीं है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

बीसीसीआई अधिकारी ने क्या कहा?

पहचान न बताने की शर्त पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "बुमराह टी-20 विश्व कप में तो पक्का नहीं खेल पाएँगे. उनकी पीठ में गंभीर चोट है. ये स्ट्रेस फ्रैक्चर है और उन्हें छह महीने तक मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है."

ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ का दूसरा और तीसरा मुक़ाबला खेलने वाले बुमराह दक्षिण अफ़्रीका के साथ हुए पहले मैच के लिए टीम के साथ तिरुवनंतपुरम नहीं गए थे.

28 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ बुमराह टीम से बाहर होने वाले दूसरे सीनियर खिलाड़ी हैं. उनसे पहले घुटने की सर्जरी की वजह से रवींद्र जडेजा भी वर्ल्ड कप की टीम से बाहर हो गए थे.

रविंद्र जडेजा

इमेज स्रोत, ANI

एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई सिरीज़ के बाद से ही भारतीय टीम की गेंदबाज़ी चिंता का विषय बनी हुई है. ऐसे में बुमराह और जडेजा का टीम में न रहना कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की परेशानियाँ बढ़ा सकता है.

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, "बुमराह और जडेजा का टीम में न होना भारत के लिए बड़ा झटका होगा. हमने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. उनके (जसप्रीत बुमराह) वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें एशिया कप में आराम दिया गया था."

क्या बहुत ज़्यादा क्रिकेट खेलने से चोटिल हुए बुमराह?

जसप्रीत बुमराह टी-20 विश्व कप से बाहर होंगे या नहीं इस पर भले ही बीसीसीआई का आधिकारिक बयान न आया हो, लेकिन वो दक्षिण अफ़्रीका के साथ चल रही सिरीज़ में नहीं खेलेंगे ये तय है.

सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ये कह रहे हैं कि बुमराह दो महीने से अधिक समय तक आईपीएल खेलते रहे, लेकिन उन्हें इंजरी नहीं हुई और अब वो चोटिल हैं. तो क्या आईपीएल ने बुमराह की बलि ले ली है?

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

आँकड़ों को देखें तो जसप्रीत बुमराह ने 2022 में केवल पाँच टेस्ट, पाँच वन डे इंटरनेशनल और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. हालाँकि, इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से सभी 14 मुक़ाबले में हिस्सा लिया. वो मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के इस सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी रहे.

बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार, "बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए ही उन्हें एशिया कप, वेस्टइंडीज़ दौरे के साथ ही भारत में खेले गए कुछ द्विपक्षीय सिरीज़ में आराम दिया गया था. ये बहुत आराम है."

"अभी, उन्हें एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) भेजा गया है और उनकी रिकवरी में लंबा समय लगेगा. हाँ, टी-20 वर्ल्ड कप अहम है, लेकिन वो अभी भी काफ़ी युवा और भारतीय टीम के बड़े गेंदबाज़ हैं. आप उनके साथ जोख़िम नहीं ले सकते हैं."

पीठ में इस तरह की समस्या में किसी सर्जरी की ज़रूरत नहीं है, लेकिन इसके ठीक होने में लंबा समय बीत जाता है.

जसप्रीत बुमराह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जसप्रीत बुमराह

बुमराह पिछले तीन सालों में कई बार चोटिल रहने की वजह से अहम मुक़ाबलों से बाहर हो चुके हैं.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में ही उन्हें माइनर स्ट्रेस फ़्रैक्चर हुआ था और तब वो लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे. इसके बाद 2021 में उन्हें लोअर एब्डॉमिनल इंजरी हुई और वो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ गाबा टेस्ट नहीं खेल सके थे.

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सिरीज़ से लौटने के बाद इसी साल जुलाई में जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ दौरे पर थी तो उन्हें आराम दिया गया था. ब्रेक के दौरान ही वो चोटिल हुए और फिर एशिया कप में भी नहीं खेले. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दो मैच खेले, लेकिन दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले मैच में ही बाहर रहे.

बुमराह के गेंदबाज़ी के एक्शन की वजह से उनकी पीठ पर काफ़ी दबाव पड़ता है वेस्टइंडीज़ के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ माइकल होल्डिंग भी ये कह चुके हैं कि बुमराह हमेशा पीठ की चोट झेलने वाले खिलाड़ी होंगे.

(कॉपी - प्रियंका झा)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)