IPL 2022: बटलर का 'क्रिस गेल' अंदाज़, टॉप पर पहुंचा राजस्थान, आखिरी ओवर में हाईवोल्टेज ड्रामा

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
राजस्थान के साथ आईपीएल-2022 में इस मुक़ाबले के अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 36 रन बनाने थे, यानी सभी छह गेंदों पर छक्के की दरकार थी. पहली तीन गेंदों पर रोवमैन पॉवेल ने लगातार तीन छक्के भी लगा दिए, रोमांच अपने चरम पर था लेकिन दिल्ली जीत न सकी.
इस ओवर की तीसरी गेंद पर हाईवोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला. रोवमैन पॉवेल ने जो तीसरा छक्का जड़ा दिल्ली की टीम उसे 'नो-बॉल' देने की मांग कर रही थी. 'नो-बॉल' करार नहीं दिए जाने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाने लगे. इससे कुछ देर तक मैच रुक गया. पंत ने अपने कोच को भी मैदान पर भेजा लेकिन रिव्यू की दिल्ली की मांग नहीं मानी गई.
मैच का आखिरी ओवर मेकॉय कर रहे थे. लगातार दो छक्के पड़ने के बाद तीसरी गेंद वो यॉर्कर डालना चाहते थे, मगर ये फुलटॉस पड़ गई और पॉवेल ने इसे भी बाउंड्री के बाहर छक्के के लिए भेज दिया. लेकिन यह गेंद उनके कमर के आस-पास थी और लेग अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं दिया. पंत और दिल्ली की टीम इसे ही नो-बॉल देने की मांग कर रहे थे.
मैच के बाद पंत ने कहा कि "उनके गेंदबाज़ पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन अंत में पॉवेल ने हमें मौका दिया. वो नो-बॉल हमारे लिए कीमती साबित हो सकती थी, लेकिन ये मेरे नियंत्रण में नहीं है. मैं निराश हूं, ज़्यादा कुछ नहीं कर सकता. (डगआउट में) सभी निराश थे, ये क़रीबी मामला भी नहीं था, मैदान में सब ने देखा. तीसरे अंपायर को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए था."
इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. तो दिल्ली की टीम की यह सात मुक़ाबलों में चौथी हार थी. 6 अंकों के साथ दिल्ली अब छठे पायदान पर है.
शुक्रवार को हुए इस हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के दो फ़ैसले ग़लत साबित हुए और वो महज़ 15 रन के अंतर से मैच गंवा बैठे.
उनका एक फ़ैसला अपनी बैटिंग के दौरान ग़लत शॉट लगा कर आउट होने का था क्योंकि वे तब आउट हुए जब जीतने के लिए उनका पिच पर डटे रहना सबसे अहम था.
पंत का दूसरा फ़ैसला तब ग़लत साबित हुआ जब उन्होंने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा और न केवल जॉस बटलर ने महज़ 57 गेंदों पर शतक बना दिया बल्कि राजस्थान रॉयल्स ने इस सीज़न का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा कर डाला.
ये बटलर का आईपीएल है. उन्होंने आईपीएल 2021 की समाप्ति शतक के साथ की थी और इस बार शतकों की झड़ी लगा दी है.
दिल्ली के ख़िलाफ़ बटलर ने सेंचुरी जमाई जो इस आईपीएल में उनका तीसरा शतक है.
बटलर गेंदबाज़ों पर किस कदर हावी थे इसका अंदाज़ा इससे ही लग जाता है कि उन्होंने अपनी शतकीय पारी में नौ चौके और नौ छक्के यानी 90 रन तो बाउंड्री से ही बना दिए.
बटलर की 116 रनों की पारी इस आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर भी है. साथ ही अब उनके कुल रनों की संख्या भी 491 पर पहुंच गई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सबसे बड़ा स्कोर, बटलर का 'गेल' अंदाज
राजस्थान रॉयल्स ने 222 रन बनाए जो इस सीज़न में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने अपने ही 217 के स्कोर को बेहतर किया है. राजस्थान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ इसी हफ़्ते सोमवार (18 अप्रैल) को 217 रन बनाए थे.
बेशक 222 का स्कोर आईपीएल 2022 का सबसे बड़ा स्कोर है लेकिन यह ऑल टाइम बेस्ट स्कोर नहीं है. यह रिकॉर्ड बैंगलोर के नाम है जिसने 2013 में पुणे वैरियर्स के ख़िलाफ़ 263 का स्कोर खड़ा किया था.
जिस तरह से बटलर छक्के, चौके लगा रहे हैं, वो वही तरीक़े अपना रहे हैं जो क्रिस गेल अपनाया करते थे. वे अपनी पारी में सिंग्ल्स बहुत कम लेते हैं और अधिकतर रन बड़े शॉट्स (छक्के, चौके) से पूरा करते हैं, गेल ठीक ऐसा ही किया करते थे.
अब तक बनाए 491 रनों में से उन्होंने 356 रन तो केवल बाउंड्री से बनाए हैं. वो गेंद के साथ अपने बल्ले का तालमेल करना बखूबी जानते हैं और पिच पर दौड़ने में अपनी ऊर्जा बर्बाद नहीं करना चाहते.

इमेज स्रोत, BCCI
शतकों के क्लब में बटलर का रिकॉर्ड
अप्रैल 2016 में आईपीएल की पारी शून्य से शुरू करने वाले जॉस बटलर के लिए 2022 का यह सीज़न अब तक बहुत शानदार रहा है. उन्होंने तीन शतक बनाए हैं. उनके अलावा केएल राहुल इस सीज़न के एकमात्र शतकवीर हैं.
किसी एक आईपीएल में सबसे अधिक शतक के मामले में अब बटलर केवल विराट कोहली से पीछे हैं.
कोहली ने आईपीएल-2016 में चार शतक बनाए थे.
बात अगर आईपीएल में सबसे अधिक शतक के रिकॉर्ड की करें तो यह क्रिस गेल के नाम है.
गेल ने कुल छह शतक बनाए हैं. गेल के बाद दूसरे नंबर पर अपने पांच शतकों के साथ विराट कोहली हैं.
जॉस बटलर इन दो क्रिकेटरों के बाद चार शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. बटलर ने आईपीएल 2021 के अपने आखिरी मैच में भी शतक जमाया था.
मैच के बाद बटलर ने बताया कि ये स्टेडियम उन्हें पसंद हैं क्योंकि उनका पहला आईपीएल मुंबई इंडियंस के साथ यहीं खेला गया था.
वो बोले, "मैं अपनी ज़िंदगी के सबसे अच्छे फॉर्म से गुज़र रहा हूं, मुझे इस फॉर्म को पूरे टूर्नामेंट के दौरान बरकरार रखने की ज़रूरत है."

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
रिकॉर्डतोड़ साझेदारी
बटलर के साथ ही राजस्थान के दूसरे ओपनर देवदत्त पड्डिकल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. पड्डिकल ने 35 गेंदों पर 7 चौके, दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए.
दोनों ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी निभाई जो राजस्थान रॉयल्स के लिए एक नया रिकॉर्ड है.
बटलर ने पड्डिकल के बारे में कहा, "हम इतनी अच्छी साझेदारी बनाने में कामयाब रहे, देवदत्त दूसरे छोर से खेले. हमने आक्रामक क्रिकेट खेली और दिल्ली पर दबाव बनाने का फ़ैसला लिया."

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
आईपीएल में 500 छक्के
ऑरेंज कैप की रेस में बटलर जहां नंबर एक पर विराजमान हैं. वहां सबसे अधिक व्यक्तिगत छक्कों के मामले में भी बटलर ही टॉप पर हैं. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक 32 छक्के लगाए हैं.
राजस्थान-दिल्ली के मुक़ाबले में छक्कों की बरसात भी होते दिखी. बटलर ने जहां अपनी शतकीय पारी में 9 छक्के लगाए वहीं पॉवेल ने महज 36 रनों की अपनी पारी में पांच छक्के जड़े. पूरे मैच में कुल 26 छक्के लगे. दिल्ली की पारी में 12 छक्के तो राजस्थान की ओर से 14 छक्के लगे.
बटलर ने 9 छक्कों के साथ इस टूर्नामेंट में किसी एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की है. चेन्नई के रॉबिन उथप्पा ने बैंगलोर के ख़िलाफ़ अपनी 88 रनों की पारी में भी इतने ही (9) छक्के लगाए थे.
राजस्थान की पारी के दौरान ही इस आईपीएल में कुल लगाए गए छक्कों की संख्या 500 के आंकड़े को पार कर गई.
अब आज (यानी शनिवार को) आईपीएल में दो मुक़ाबले हैं. पहला मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच तो दूसरा रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच होना है.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















