IPL 2022: उमरान की यॉर्कर, राहुल, मरकराम की फ़िफ़्टी, हैदराबाद ने लगाई जीत की हैट्रिक

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
राहुल त्रिपाठी के 71 रन और एडन मरकराम के नाबाद 68 रनों की बदौलत सनराइज़र्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 में जीत की हैट्रिक बनाई. इस सीज़न के अपने शुरुआती दो मैच हारने के बाद हैदराबाद ने लगातार तीन जीत दर्ज की है.
इसके साथ ही पॉइंट टेबल में हैदराबाद की टीम के अब कोलकाता के बराबर पॉइंट्स (6) हो गए. इस वक़्त पॉइंट टेबल में अंकों के मामले में छह टीमें दूसरे नंबर पर हैं. कोलकाता इस हार के बाद चौथे पर तो हैदराबाद इस जीत के साथ सातवें स्थान पर है.
कभी कोलकाता के लिए खेलने वाले राहुल त्रिपाठी ने शुक्रवार को उसी के ख़िलाफ़ खेली अपनी नायाब पारी में चार चौके और छह छक्के जड़े. मरकराम ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए. दोनों ने 94 रनों की जीत की साझेदारी निभाई. राहुल त्रिपाठी के आउट होने के बाद मरकराम पिच पर अंत तक डटे रहे और 13 बॉल शेष रहते ही टीम को जीत दिला दी.
मरकराम ने केवल 36 गेंदों में 68 रन बनाए. उन्होंने कितनी आक्रामक बल्लेबाज़ी की उसका अंदाजा इसी से लगता है कि त्रिपाठी के आउट होने के बाद निकोलस पूरन पिच पर आए तो दोनों के बीच 43 रन की नाबाद साझेदारी हुई लेकिन इनमें से पूरन केवल पांच रन ही बना सके.
इससे पहले कोलकाता की टीम 31 पर तीन विकेट गिरने के बावजूद नीतीश राणा (36 गेंदों पर 54 रन) और आंद्रे रसेल (25 गेंदों पर नाबाद 49 रन) की बेहतरीन पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 175 रन बनाने में कामयाब रही. लेकिन यह स्कोर त्रिपाठी और मरकराम की साझेदारी के आगे कम पड़ गया और कोलकाता को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
नटराजन-उमरान ने आपस में बांटे 62 फ़ीसद विकेट
कोलकाता की कमज़ोर शुरुआत के पीछे हैदराबाद के एन. नटराजन का फेंका गया मैच का वो पांचवा ओवर था जिसमें उन्होंने दो ख़ब्बू बल्लेबाज़ों वेंकटेश अय्यर (बोल्ड) और सुनील नरेन (कवर पर कैच) को चलता किया.
मैच के 10वें ओवर में उमरान मलिक ने कप्तान श्रेयस अय्यर को अपनी 148.8 किलोमीटर की स्पीड से तेज़ यॉर्कर पर बोल्ड कर डाला.
ये भी पढ़ें-आईपीएल 2022: पहले बल्ले फिर गेंद से छाए पंड्या, इन छह खिलाड़ियों ने छोड़ी मैच पर अपनी छाप

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने अपने कप्तान केन विलियम्सन के टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी लेने के फ़ैसले को सही साबित करते हुए मैच पर लगातार पकड़ बनाए रखी.
कोलकाता की पारी में गिरे आठ विकेटों में से नटराजन ने तीन तो मलिक ने दो विकेट लिए.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
राणा-रसेल ने खेली उम्दा पारियां
पिछली चार पारियों में 10, 0, 8, 30 पर आउट होने वाले नीतीश राणा जब पिच पर उतरे तो कोलकाता के तीन विकेट गिर चुके थे और उनके पास टीम को इस संकट से उबारने का बेहतरीन मौक़ा था और ठीक ऐसा ही उन्होंने किया भी.
हालांकि गेंद उनके बैट पर सही से आती नहीं दिख रही थी लेकिन वो लगातार दो फील्डर्स के बीच से गेंद मारने में कामयाब रहे और 36 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट होने से पहले टीम के स्कोर को 142 तक पहुंचाने में कामयाब रहे.
उन्होंने कप्तान अय्यर के साथ 39, जैक्सन के साथ 33 रन और आंद्रे रसेल के साथ 39 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन मैच का रुख़ तो आख़िरी ओवर में आंद्रे रसेल ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से बदल दिया.
आख़िरी ओवर जे सुचित डाल रहे थे. आख़िरी ओवर की तीन गेंदों के बाद कोलकाता का स्कोर 159 रन था लेकिन आंद्रे रसेल ने इसके बाद की तीन गेंदों पर 6, 6, 4 रन बना डाले और हैदराबाद के सामने 176 का लक्ष्य रख दिया.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
हैदराबाद के ओपनर्स हुए फेल
अब तक टूर्नामेंट में हैदराबाद के ओपनर्स अच्छी बल्लेबाज़ी करते आ रहे थे लेकिन कोलकाता के ख़िलाफ़ दोनों ही बल्लेबाज़ सस्ते में आउट हो गए. अभिषेक शर्मा जो पिछली दो पारियों में 75 और 42 का स्कोर बना चुके थे, यहां केवल तीन रन ही बना सके. तो कप्तान केन विलियम्सन जिन्होंने पिछली दो पारियों में 32 और 57 रन बनाए थे, यहां केवल 17 रन ही बना सके.
हैदराबाद के दोनों ओपनर्स 5.2 ओवर में 39 रन बनने तक आउट हो चुके थे. हालांकि यहां से कमान त्रिपाठी और मरकराम ने संभाल ली.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
त्रिपाठी, मरकराम ने पलटी बाज़ी
त्रिपाठी ने उमेश यादव, पैट कमिंस की गेंदों पर चौके जड़े तो रसेल की गेंद पर छक्के. फिर अपना पहला मैच खेल रहे अमन की गेंद पर चौके, छक्के लगाए. अपनी पुरानी टीम के साथी वरुण चक्रवर्ती का स्वागत उन्होंने दो छक्के और एक चौके से किया. चक्रवर्ती के इस पहले ओवर में 18 रन बने.
राहुल त्रिपाठी गेंद पर लगातार हावी रहे और महज 21 गेंदों पर अपनी फिफ़्टी पूरी की. त्रिपाठी का यह अर्धशतक वरुण चक्रवर्ती के दूसरे ओवर के दरम्यान पूरा हुआ.
दूसरे छोर से मरकराम भी इसी कदर गेंदबाज़ों पर हावी हो रहे थे. वरुण के दूसरे ओवर में मरकराम ने छक्के और चौके जड़े. वरुण के दूसरे ओवर में 14 रन बने. इसके बाद उमेश यादव को उनके दूसरे स्पेल के लिए बुलाया गया तो मरकराम ने उनकी गेंदों पर चौकों की हैट्रिक बना दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
राहुल त्रिपाठी और तेज़ी से रन बनाने की कोशिश में लगे थे. दोनों शतकीय साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे. मैच के 14वें ओवर में रसेल की गेंद पर लगातार दो छक्के जमाने के बाद तीसरी बार भी वैसा की शॉट मारने की फिराक में राहुल त्रिपाठी लॉन्ग ऑन पर लपके गए. उन्होंने 37 गेंदों पर 71 रनों की यादगार पारी खेली. मरकराम के साथ तीसरे विकेट के लिए त्रिपाठी ने 54 गेंदों पर 94 रन जोड़े.
जब त्रिपाठी आउट हुए तब हैदराबाद को 36 गेंदों पर 49 रन बनाने की ज़रूरत थी. मरकराम ने कमान अपने हाथों में लेते हुए अपने आक्रामक अंदाज को और बढ़ा दिया इस सीजन में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया और 13 गेंदें शेष रहते ही टीम को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












