IPL 2022: मुंबई का रिकॉर्ड, राहुल की सेंचुरी, फॉर्म ऑफ़ लाइफ़ में कार्तिक, पॉइंट टेबल में आरसीबी का जंप

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
शनिवार को आईपीएल में दो मैच खेले गए. पहला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया तो दूसरा मुक़ाबला हुआ रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल के बीच.
दोनों मैचों हाई स्कोरिंग रहे. दोनों में कुल 31 छक्के और 68 चौकों के साथ 742 रन बने और 25 विकेट गिरे. साथ ही एक शतक के साथ-साथ तीन अर्धशतक भी देखने को मिले.
जिन चार टीमों ने शनिवार को मुक़ाबले किए उनमें से मुंबई ही एकमात्र टीम है जिसके किसी भी खिलाड़ी ने अर्धशतक नहीं जड़ा. बड़ी पारियां खेलने में नाकामी और साझेदारियां नहीं होने का ज़िक्र मैच के बाद ख़ुद कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया.
छह मैच खेल चुकी पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में अब तक अपने अंकों का ख़ाता तक नहीं खोला है. टीम को अब भी एक अदद जीत की तलाश बरकरार है.
लखनऊ के ख़िलाफ़ न केवल उसकी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी लड़खड़ाई बल्कि फील्डिंग में भी उसके खिलाड़ी ग़लतियां करते दिखे. इसका ख़ामियाजा टीम को उठाना पड़ा.
टॉस जीत कर पहले लखनऊ को बल्लेबाज़ी के लिए उतारना और यह जानते हुए कि केएल राहुल स्पिन के बेहतरीन बैटर हैं, रोहित शर्मा का तिलक वर्मा से गेंदबाज़ी की शुरुआत करना समझ नहीं आया.
फिर राहुल जिस तरह के फॉर्म में दिख रहे हैं उन्हें रोक पाना आसान नहीं दिख रहा था, वो भी तब जब मुंबई के फील्डर बाउंड्री बचाने के बजाए गेंदों को मिसफील्ड कर रहे थे. गेंद पकड़ने के बाद भी हाथ से छिटक कर बाउंड्री पार जा रही थीं. ऐसे कम से कम चार चौके तो मुंबई की फील्डिंग के दौरान ज़रूर दिखे. और यही कमोबेश उनकी हार का अंतर भी रहा.
जब तयमल मिल्स ने अपने तीन ओवरों में 54 रन और फ़ैबियन एलेन ने चार ओवरों में 46 रन दे डाले तो ट्रेंट बोल्ड, क्रुणाल पंड्या और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ियों की कमी मैदान पर बहुत खली.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
पहली बार नहीं बना ये रिकॉर्ड
पांच बार की चैंपियन रही मुंबई के लिए लगातार छठी हार निश्चित रूप से एक 'नहीं याद रखने वाला' प्रदर्शन है, लेकिन आईपीएल के इतिहास में वह ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली वह पहली टीम नहीं है.
आईपीएल में इससे पहले दो बार और इस तरह का रिकॉर्ड बनता देखा जा चुका है.
2013 में दिल्ली की टीम (तब डेयरडेविल्स थी) ने पहली बार यह कारनामा किया था. तब वो लगातार छह मैच हारे थे. उन्हें पूरे सीजन में कुल तीन मैच ही जीतने में कामयाबी मिली थी. तब सभी टीमें प्लेऑफ़ से पहले 16 मैच खेली थीं.
इसके बाद 2019 में रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर ने भी इस कारनामे को दोहराया था. तब आठ टीमों के टूर्नामेंट में बैंगलोर की टीम 14 मैच खेलने के बाद केवल पांच मुक़ाबले में जीत के साथ आखिरी पायदान पर रही थी.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
मुंबई के धुरंधर जो चले ज़रूर पर जमे नहीं...
लखनऊ के ख़िलाफ़ मुंबई के किसी भी बल्लेबाज़ ने अर्धशतक तक नहीं जमाया लेकिन अपनी छोटी-छोटी पारियों से उन्होंने दर्शकों का ध्यान ज़रूर आकर्षित किया.
इनमें सबसे पहले 19 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस हैं जो रोहित शर्मा के आउट होने के बाद पिच पर आए. उन्होंने 13 गेंदों का सामना किया, छह चौके और एक छक्का जमाए और 238.46 की औसत से क्विक फ़ायर 31 रन बना डाले.
ब्रेविस की तारीफ़ दिग्गज़ क्रिकेटर मार्क वॉ ने भी की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पोलार्ड ने 14 गेंदों पर 25 रन बनाए तो जयदेव उनदकट ने भी केवल छह गेंदों पर 14 रन बना डाले. गेंद इन बल्लेबाज़ों के बल्ले के बीचों बीच लग रही थी. लेकिन वो पिच पर जम न सके. तिलक वर्मा ने 26 और सूर्यकुमार यादव ने 37 रन ज़रूर बनाए लेकिन ये जीत के लिए नाकाफी रहे.
रोहित ने मैच के बाद कहा भी कि पिच पर रन बनाना मुश्किल नहीं था लेकिन उसके लिए एक दो अच्छी साझेदारी की ज़रूरत थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
रिकॉर्ड जो याद रखे जाएंगे...
केएल राहुल ने नाबाद शतक बनाया. यह इस सीज़न में उनका पहला और आईपीएल का तीसरा शतक है.
राहुल इस आईपीएल में जॉस बटलर के बाद केवल दूसरे शतकवीर बने हैं. साथ ही अब बटलर (272 रन) के बाद अब राहुल (235 रन) ऑरेंज कैप की रेस में नंबर-2 पर आ गए हैं. बटलर ने भी मुंबई के ख़िलाफ़ ही 100 रन बनाए थे.
मुंबई के ख़िलाफ़ राहुल पहले भी 2019 आईपीएल में शतक जमा चुके हैं जो उनका पहला आईपीएल शतक था.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
अपने इस शतक के साथ ही राहुल आईपीएल में तीन शतक बनाने वाले सातवें क्रिकेटर बन गए हैं. सबसे अधिक आईपीएल शतक क्रिस गेल (06) के नाम है. जबकि विराट कोहली ने पांच, शेन वाटसन और डेविड वॉर्नर ने चार-चार और एबी डिविलियर्स और संजू सैमसन ने भी तीन-तीन शतक बनाए हैं.
इस शतक की खासियत यह थी कि यह राहुल का 100वां आईपीएल मैच भी था. मैच के बाद राहुल ने कहा भी कि यह ख़ास दिन और ख़ास शतक था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
मुंबई को जीत का स्वाद भले ही न मिला हो उसके कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 में अपने 10 हज़ार रन ज़रूर पूरे किए.
रोहित शर्मा टी20 में 10 हज़ार रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं.
हालांकि यह रिकॉर्ड अब तक सात क्रिकेटरों ने बनाया है.
14,562 रनों के साथ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल टॉप पर हैं तो उनके साथ ही पाकिस्तान के शोएब मलिक, वेस्टइंडीज के केरॉन पोलार्ड, भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर भी इस क्लब के सदस्य हैं.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
2022 में आरसीबी... यानी दिनेश कार्तिक!
दिन के दूसरे मुक़ाबले में दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा.
इस पारी में दिनेश कार्तिक ने ज़ोरदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने केवल 34 गेंदों पर पांच चौकों, पांच छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए. तो ग्लेन मैक्सवेल अपने चिर परिचित अंदाज में दिखे. अपनी पारी के दौरान मैच के 9वें ओवर में जो कुलदीप यादव डाल रहे थे मैक्सवेल ने दो चौके और इतने ही छक्के की मदद से 23 रन जोड़े. मैक्सवेल ने 34 गेंदों पर बहुमूल्य 55 रन बनाए.
जवाब में दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने (38 गेंदों पर) 66 रनों की तेज़ पारी खेली तो रिषभ पंत ने भी (17 गेंदों पर) 34 रन बनाए लेकिन वो दिल्ली को हार से नहीं बचा सके.
इस आईपीएल में दिनेश कार्तिक अपने बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं. अब तक खेली छह पारियों में वो पांच बार नॉट आउट रहे हैं. 197 रन बना चुके हैं और 210 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं. वो 18 चौके और 14 छक्के लगा चुके हैं. आरसीबी के बल्लेबाज़ों में इस सीज़न में कार्तिक से बढ़िया और कोई नहीं है.

इमेज स्रोत, ANI
डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट
जहां मुंबई के फील्डर्स मैदान में जूझते दिखे वहीं बेंगलुरु के ख़िलाफ़ दिल्ली की ओर से फील्डिंग का वो नायाब नमूना देखने को मिला जो क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम ही देखने को मिलता है.
जब विराट कोहली एक रन चुराने के लिए अपनी पॉपिंग क्रीज़ से कुछ अधिक बाहर निकल आए तब पॉइंट क्षेत्र से एक डायरेक्ट थ्रो पर उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर होना पड़ा.
पॉइंट क्षेत्र से डाइव करते हुए जब केवल एक विकेट दिख रहा हो तब डायरेक्ट थ्रो से रन आउट करने का कारनामा इस टीम के कोच रिकी पॉटिंग भी कई बार कर चुके हैं. इस मुक़ाबले में कोहली को अपनी डायरेक्ट थ्रो से ललित यादव ने आउट किया.
दिल्ली के क्रिकेटर आउट फील्ड से फेंके गए अपने थ्रो से कई बार पिच पर लगे विकेट की गिल्लियां बिखेरते दिखे. वहीं जब आरसीबी फील्डिंग कर रही थी तब विराट ने भी एक शानदार कैच लपका था.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













