IPL 2022: DCvsPBKS: अक्षर-कुलदीप की फिरकी, वॉर्नर-पृथ्वी की नज़र जीत से अधिक इस पर...

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
बुधवार को आईपीएल में दिल्ली ने जीत की स्क्रिप्ट इस कदर लिखी कि पंजाब कहीं मुक़ाबले में ही नहीं दिखा.
पहले टॉस का नतीजा दिल्ली के पक्ष में गया. कप्तान ऋषभ पंत ने पंजाब के अपने समकक्ष मयंक अग्रवाल से पहले बैटिंग के लिए कहा. इसके बाद अगले 20 ओवर दिल्ली के गेंदबाज़ पंजाब के बल्लेबाज़ों पर इस कदर हावी रहे कि केवल 115 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई.
दिल्ली के स्पिनरों के आगे केवल कप्तान मयंक अग्रवाल (24 रन) और विकेटकीपर जीतेश शर्मा (32 रन) ही कुछ रन जोड़ सके.
आलम ये था कि आठ बल्लेबाज़ दहाई का अंक तक नहीं छू सके.
गेंदबाज़ों के बाद बारी थी बल्लेबाज़ों की और यहां भी दिल्ली के ओपनर्स डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने चौके छक्के की ऐसी बरसात कर दी कि एक वक़्त स्कोर चार ओवरों में 59 रन और पांच ओवरों में 75 रन था. यानी रन 15 के औसत से बन रहे थे. दिल्ली ने 9.3 ओवर (57 गेंदें) बाकी रहते ही मैच जीत लिया.
इस सीज़न में पंजाब का सबसे कम स्कोर
पंजाब की शुरुआत ठीक थी. 33 रन तक कोई विकेट नहीं गिरा था. लेकिन एक बार इस स्कोर पर शिखर धवन आउट क्या हुए विकेटों का पतझड़ लग गया. सलामी बल्लेबाज़ों के जल्द आउट होने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों ने भी निराश किया. अगले 21 रन बनने में चार विकेट और फिर अगले 38 रन बनने में कुल आठ विकेट आउट हो गए.
यहां तक कि अब तक टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कुछ अच्छी पारियां खेल रहे (पिछले मैच में 60 रन बनाए थे) लियाम लिविंग्स्टन भी केवल दो रन ही बना सके. वहीं जॉनी बेयरस्टो एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए.
पंजाब ने इस सीजन का अपना सबसे कम स्कोर बनाया. पूरी टीम 115 पर आउट हो गई तो इसके पीछे दिल्ली के गेंदबाज़ों का दमदार प्रदर्शन था और पंजाब के बल्लेबाज़ों की नाकामी.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
दिल्ली की गेंदबाज़ी
ऋषभ पंत के लिए बुधवार का दिन गोल्डेन डे था जब उनका हर एक फ़ैसला दिल्ली के पक्ष में जा रहा था. उन्होंने जब गेंदबाज़ बदले तो नए बॉलर ने उन्हें विकेट दिला दी.
विकेट लेने की शुरुआत ललित यादव ने की. उन्होंने अपनी गेंदों पर रन भी नहीं बनने दिए, तो ठीक वैसा ही प्रदर्शन खलील अहमद ने भी किया.
जब अक्षर पटेल को गेंद दी गई तो उन्होंने भी बहुत उम्दा गेंदबाज़ी की. उनकी गेंदों पर रन बनाने मुश्किल हो रहे थे. चार ओवरों में दो विकेट लिए और केवल 10 रन दिए.
एक ओर अक्षर पटेल तो दूसरी तरफ कुलदीप यादव ने पंजाब के बल्लेबाज़ों को परेशान किया. तीन गेंदों के भीतर दो विकेटें लेने वाले कुलदीप प्लेयर ऑफ़ द मैच बने तो उन्होंने इस पुरस्कार को अक्षर के साथ बांटने की बात कही. इस आईपीएल में कुलदीप यादव के कुल 13 विकेट हो गए हैं और वे युजवेंद्र चहल के बाद पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. चहल के 17 विकेट हैं.
वॉर्नर स्टाइल में मैच में जीत के बाद पुष्पा स्टाइल में तस्वीर ट्वीट की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
अलग हैं वॉर्नर...
ऑस्ट्रेलियाई डेविड वॉर्नर आईपीएल के सबसे सफल विदेशी क्रिकेटरों में से एक हैं. इस सीज़न में वे एक बार फिर कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. बुधवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
जब दिल्ली बैटिंग के लिए उतरी तब वॉर्नर एक छोर से तो दूसरे पर पृथ्वी शॉ जम गए और ताबड़तोड़ रन बनाने लगे.
पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने ठीक वही कर दिखाया जिसकी उनकी बैटिंग शुरू होने के पहले कयास लगाए जा रहे थे.
जब ये मैच लो स्कोरिंग हो गया तो कमेंट्री बॉक्स से ये सुनने को मिला कि निश्चित तौर पर दिल्ली जल्दी से जल्दी इस मैच को ख़त्म करना चाहेगी और अपने नेट रन रेट में सुधार करना चाहेगी, और हुआ भी ठीक ऐसा ही. सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े और वो भी केवल 6 ओवरों के भीतर.
वॉर्नर ने बहुत तेज़ नाबाद 60 रन (30 गेंदों पर) बनाए. मैच के बाद उन्होंने कहा, "मेरे बच्चे केवल ये जानना चाहते हैं कि मैं जॉस बटलर की तरह सेंचुरी क्यों नहीं बनाता हूं."
वे कहते हैं इसका तरीक़ा शायद ये हो सकता है कि वो अपने गेंदबाज़ों को और अधिक रन देने को कहें!"
वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान किसी एक टीम के ख़िलाफ़ सबसे अधिक व्यक्तिगत रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड के और क़रीब पहुंच गए हैं.
पंजाब के ख़िलाफ़ आईपीएल में वॉर्नर के 1,005 रन हो गए हैं. रोहित शर्मा इस क्लब में केकेआर के ख़िलाफ़ 1018 रनों के साथ शीर्ष पर विराजमान हैं.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
नेट रन रेट
जब दिल्ली ने बैटिंग शुरू की तब जिस तेज़ी से दोनों ओपनर्स वॉर्नर और शॉ बल्लेबाज़ी कर रहे थे उसे देख कर ये साफ़ हुआ कि इन दोनों की नज़र जीत से अधिक कहीं और है. जी हां आप सही समझे... जीत के साथ ही दोनों ओपनर्स नेट रन रेट में सुधार करने के इरादे से उतरे थे. दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स पर इस बड़ी जीत के साथ ही अपने नेट रन रेट में जबरस्त सुधार किया.
अगर नेट रन रेट की बात की जाए तो इस जीत के बाद दिल्ली का नेट रन रेट इस आईपीएल की किसी भी टीम से कहीं बेहतर हो गया है. आने वाले दिनों में नेट रन रेट अगले दौर में टीमों के पहुंचने में बड़ा रोल अदा कर सकता है, इस लिहाज से दिल्ली के लिए यह एक पॉजिटिव संकेत है.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
दिल्ली की टीम पर कोविड का साया, बदला वेन्यू
यह मैच आयोजित किया जाएगा भी या नहीं इसे लेकर संशय बना हुआ था क्योंकि बुधवार को ही दिल्ली कैपिटल्स के एक और खिलाड़ी टिम सिफर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
दिल्ली और पंजाब के बीच यह मुक़ाबला पहले पुणे में होना था लेकिन दिल्ली की टीम के कई सदस्यों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद आईपीएल की एक बैठक में मंगलवार को इसे मुंबई में आयोजित करने का फ़ैसला लिया गया.
आईपीएल ने इस मैच के पुणे के एमसीए स्टेडियम से मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में आयोजित किए जाने की जानकारी एक मीडिया रिलीज़ के ज़रिए दी.
दिल्ली में कौन कोविड पॉजिटिव हुआ है इसकी जानकारी भी आईपीएल की ओर से दी गई- पैट्रिक फरहत (फिज़ियोथेरेपिस्ट, 15 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव हुए), चेतन कुमार (मसाज थेरेपिस्ट, 16 अप्रैल को पॉजिटिव हुए), मिशेल मार्श (18 अप्रैल को पॉजिटिव हुए), अभिजीत साल्वी (टीम डॉक्टर, 18 अप्रैल को पॉजिटिव हुए) और आकाश माने (सोशल-मीडिया कंटेंट टीम सदस्य, 18 अप्रैल को पॉजिटिव हुए).
जब बीते शुक्रवार को फरहत के कोविड पॉजिटिव होने का मामला सामने आया तब अगले दिन (बीते शनिवार को) दिल्ली और बैंगलोर का मुक़ाबला होना था. आईपीएल ने दोनों टीमों से वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच के बाद एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा था. उस मैच के बाद दोनों टीमें कुछ दूरी से एक दूसरे को हाथ हिला कर अभिवादन करती दिखीं थीं.
दिल्ली उस मुक़ाबले को हार गई थी. उसके बाद टीम में कोविड के मामले बढ़ते गए और पंजाब के साथ इस मैच के आयोजन को लेकर संशय बरकरार था और दिल्ली कैपिटल के पूरे दस्ते को सोमवार को उनके कमरे में आइसोलेट रहने को कहा गया था.
देखिए मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल के ड्रेसिंग रूम में कैसा था माहौल?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
आज यानी गुरुवार को आईपीएल में वो मुक़ाबला है जिसका बहुत बेसब्री से इंतज़ार था, एक ओर है मुंबई तो दूसरी तरफ़ है चेन्नई. पांच बार की चैंपियन मुंबई और पिछले साल की विजेता चेन्नई का इस बार आईपीएल में प्रदर्शन उनके नाम के अनुरूप नहीं रहा है. दोनों ही टीमें पॉइंट टेबल के बॉटम में सबसे निचले पायदान पर बरकरार हैं.
जहां एक और चेन्नई इस मुक़ाबले को जीत कर अपने अंकों को दो से बढ़ाकर चार करना चाहेगी वहीं मुंबई की टीम टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश के साथ मैदान में उतरेगी.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














