IPL 2022: मिलर-राशिद की 'किलर' पारी, उमरान का ड्रीम ओवर बना गेमचेंजर

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
पल पल बढ़ता रोमांच और तेज़ी से पलटती परिस्थितियां.
दनदनाते छक्के, चौके और असंभव सा लग रहा स्कोर बना कर जीतना.
स्कोरबोर्ड पर बिना कोई रन जोड़े पांच खिलाड़ियों का आउट होना.
रविवार को आईपीएल 2022 में वो सब कुछ था जिसकी वजह से क्रिकेट के चाहने वालों में इसके लिए दीवानगी है.
एक ओर विकेटें गिरती जा रहीं थीं तो दूसरी ओर डेविड मिलर रन बरसा रहे थे. दो रन पर दो विकेटें गंवाने के बाद भी गुजरात ने रविवार को आईपीएल में खेले गए दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन विकेट से हरा दिया.
हार्दिक पंड्या की ग़ैरमौजूदगी में खेल रही गुजरात टाइटन्स की टीम पहले दो ओवरों में शुभमन गिल और विजय शंकर के विकेट खो कर संकट में पड़ गई. दोनों ही बल्लेबाज़ बग़ैर ख़ाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इस वक़्त तक स्कोरबोर्ड पर गुजरात के खाते में दो विकेट पर 2 रन ही थे.
अगले बल्लेबाज़ अभिनव मनोहर ने अभी पिच पर जमना ही शुरू किया था कि रवींद्र जडेजा ने गेंदबाज़ी में परिवर्तन कर दिया.
बैंगलोर के ख़िलाफ़ चार विकेटें चटका चुके 21 वर्षीय श्रीलंकाई ऑफ़ स्पीनर महेश थीक्षाना को गेंद थमाई गई और जडेजा का ये दांव काम कर गया.
इसके बाद डेविड मिलर और रिद्धिमान साहा ने टीम का स्कोर 48 तक पहुंचाया. फिर कप्तान जडेजा गेंदबाज़ी करने आए और उन्होंने अपने पहले ओवर में ही साहा (18 गेंदों पर 11 रन) का विकेट ले लिया. आठ ओवरों में गुजरात का स्कोर चार विकेट पर 48 रन हो गया.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
मिलर-राशिद के धमाके
मिलर एक छोर से उम्दा बल्लेबाज़ी कर रहे थे. 25 रनों की पारी तक वो चार चौके लगा चुके थे. 12वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंदों पर मिलर ने जम कर प्रहार किए. दो छक्के और एक चौके लगाए. 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
मिलर तेज़ गति से रन बना रहे थे. लेकिन दूसरी तरफ़ से विकेटों का गिरना जारी था. 13वें ओवर में 87 रन पर गुजरात का पांचवा विकेट गिरा तो कप्तान राशिद ख़ान पिच पर आए. वे बहुत धीमी बल्लेबाज़ी कर रहे थे. लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि वो एक गेम प्लान के तहत था.
फिर अचानक राशिद के बल्ले से रन बरसने लगे. क्रिस जॉर्डन के एक ओवर में 25 रन बने. इस एक ओवर ने मैच का नक्शा ही बदल दिया. इसमें 6, 6, 4, 6, 1, 2 का स्कोर किया गया. इस ओवर से पहले 18 गेंदों पर जीतने के लिए 48 रन चाहिए थे. इसके बाद 12 गेंदों पर 23 रन बनाने रह गए.
मिलर तो लग रहा था कि एक अलग ही पिच पर खेल रहे हैं. जहां अन्य बल्लेबाज़ों को गेंद हिट करने में परेशानी हो रही थी वहां मिलर चौके, छक्के लगाए जा रहे थे.
उन्होंने मैच के बाद बताया, "मैं गेंद को देखते ही उसे मारना चाहता था. आज ये वाकई अच्छी तरह से हो सका. पावरप्ले में आने से मुझे चमकने का मौका मिला तब गेंद सामान्य से अधिक कठोर होती है. अधिक समय भी मिला, तो ये अच्छा रहा."

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
राशिद ख़ान की बल्लेबाज़ी पर उन्होंने कहा, "उनकी बैटिंग से दबाव काफी कम हुआ. उनकी ये एक असाधारण पारी थी और वह ओवर गेमचेंजर था. शुरुआती कुछ मैच हमने बहुत कम अंतर से जीते हैं. ये भी करीबी मामला था. हम हार सकते थे लेकिन जीत गए."
डेविड मिलर वो ही खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में ख़रीदने लायक तक नहीं समझा गया (दोबारा ऑक्शन पूल में आने पर उन्हें गुजरात ने ख़रीदा) वो इस सीज़न में एक के बाद एक तेज़ पारियों से हर मैच पर अपनी छाप छोड़े जा रहा है.
मैच के बाद गुजरात टाइटंस ने ट्वीट किया...
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
आखिरी ओवर में तीन विकेट और मेडेन डालने का रिकॉर्ड
हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक अपने गेंद की स्पीड को लेकर आपीएल में डेब्यू के साथ ही चर्चा में हैं.
रविवार को खेले गए पहले मैच में पंजाब के ख़िलाफ़ आखिरी ओवर में उन्होंने जैसी गेंदबाज़ी की उसके बाद उनकी चर्चाएं होने लगीं. इस अंतिम ओवर में उन्होंने तीन विकेट लिए, जिसमें दो खिलाड़ियों को बोल्ड भी किया. इसके अलावा पंजाब का एक बल्लेबाज़ रन आउट भी हुआ.
20वें ओवर की दूसरी गेंद पर उमरान ने ओडियन स्मिथ का कैच अपनी ही गेंद पर लपका. चौथी गेंद पर उमरान ने राहुल चाहर को बोल्ड किया. पांचवीं गेंद पर उमरान ने वैभव अरोड़ा को भी बोल्ड कर दिया.
आखिरी गेंद पर उमरान को विकेट नहीं मिला और वे हैट्रिक से चूक गए लेकिन टीम हैट्रिक बन गई क्योंकि आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह रन आउट हो गए.
उमरान ने अपने इस ओवर में (जो पारी का आखिरी ओवर भी था) कोई रन नहीं बनने दिए. इसके साथ ही आईपीएल में 20वां ओवर मेडेन फेंकने वाले उमरान तीसरे गेंदबाज़ भी बने.
उनसे पहले यह कारनामा इरफ़ान पठान (मुंबई के ख़िलाफ़, 2008 में) और जयदेव उनदकट (हैदराबाद के ख़िलाफ़, 2017 में) कर चुके हैं.
इस ओवर के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह देने की मांग उठने लगी.
शशि थरूर ने ट्वीट किया, "हमें जल्द ही भारतीय जर्सी में उनकी ज़रूरत है. क्या विलक्षण प्रतिभा हैं." उन्होंने लिखा, "उन्हें ग्रीनटॉप पर टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ले जाएं. वो और बुमराह एक साथ गेंदबाज़ी करेंगे तो अंग्रेज़ को डरा देंगे. #UmranMalik"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
तो क्रिकेटर, कमेंटेटर और सांसद टर्बनेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, "उमरान मलिक का यह आखिरी ओवर ज़बरदस्त था. तीन विकेट, एक रन आउट के साथ मेडेन ओवर. ये सपने के समान था! उमरान के लिए #IPL2022 क्या बढ़िया टूर्नामेंट रहा है. नीली जर्सी जल्द ही मिल सकती है."

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
उमरान को हिट कर रहे थे लिविंग्सटोन
पंजाब किंग्स की बैटिंग के दौरान जब एक ओर से लगातार विकेट गिर रहे थे तो लियाम लिविंग्स्टोन न केवल दूसरे छोर पर डटे रहे बल्कि स्कोरबोर्ड को भी गतिमान बनाए हुए थे. वो आसानी से लगातार फील्डर्स के बीच से जगह निकालते हुए बाउंड्री लगा रहे थे.
उमरान मलिक ने जहां अपनी गेंदबाज़ी से सुर्खियां बटोरीं, वहीं लिविंग्स्टोन को उन्हें खेलने में कोई परेशानी नहीं दिख रही थी बल्कि वो अपनी पारी के दौरान उमरान की गेंदों पर छक्के, चौके लगाते रहे.
एक समय पंजाब का स्कोर 151 रन पर पांच विकेट था और पारी में 9 गेंदें बची थीं. लेकिन लिविंग्स्टोन के आउट होते ही अगली 9 गेंदों में पंजाब की पूरी टीम बिना कोई रन जोड़े आउट हो गई.
मैच का आखिरी ओवर उमरान मलिक ने डाला जिसमें कोई रन नहीं बने और चार खिलाड़ी आउट हुए. और ये इस मैच में गेमचेंजर ओवर बन गया.
रविवार को पंजाब के ख़िलाफ़ लिए गए चार विकेटों की बदौलत उमरान मलिक के इस आईपीएल में 9 विकेट हो गए हैं और वो पर्पल कैप (आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले को दिया जाता है) की रेस में आ गए हैं. यहां 12 विकेटों के साथ युजवेंद्र चहल टॉप पर बने हुए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












