रफ़ाएल नडाल ने रचा इतिहास, जीता 21वां ग्रैंड स्लैम

रफ़ाएल नडाल

इमेज स्रोत, Getty Images

स्पेन के टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल ने 21वां ग्रैंड स्लैम जीतकर इतिहास रच दिया है.

नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में दो सेट से पिछड़ने के बाद भी रूस के डेनियल मेदवेदेव को हरा दिया है.

इस दौरान नडाल अपने पूरे अंदाज़ में नज़र आए. छठी वरीयता प्राप्त नडाल ने मेदवेदेव पर 2-6 6-7 (5-7) 6-4 6-4 7-5 से जीत दर्ज की.

इससे पहले यूएस ओपन चैंपियन मेदवेदेव लगातार दूसरे बड़े ख़िताब के लिए उतरे थे.

लेकिन दो सेट जीतने के बाद नडाल ने कोई भी मौका नहीं गंवाया और फ़ाइनल मुक़ाबला जीतकर ख़िताब अपने नाम कर लिया.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

ऑस्ट्रेलियन ओपन का दूसरा सबसे लंबा मुक़ाबला

ये मुक़ाबला कुल 5 घंटे 24 मिनट तक चला. ये ऑस्ट्रेलियन ओपन का दूसरा सबसे लंबा मुक़ाबला था.

इससे पहले साल 2012 में नोवाक जोकोविच और रफ़ाएल नडाल के बीच हुआ ऑस्ट्रेलियन ओपन का फ़ाइनल 5 घंटे 53 मिनट तक चला था.

नडाल ने हाल ही में ये कहा था कि वो पैर की चोट के कारण शायद दोबारा वापसी नहीं कर सकेंगे, इसके कुछ महीनों बाद ही उन्होंने ये उपलब्धि हासिल कर ली है.

ट्रॉफ़ी हाथ में लेने के बाद रफ़ाएल एक बार फिर दोहराते नज़र आए कि अभी कुछ महीने पहले तक उन्हें भरोसा ही नहीं था कि वो वापस लौंटेंगे भी या नहीं.

उन्होंने कहा, "ये मेरे लिए अद्भुत है. ईमानदारी से कहूँ तो अभी डेढ़ महीने पहले तक मुझे ये भरोसा नहीं था कि मैं वापस लौटूंगा या नहीं, टेनिस दोबारा खेल पाऊँगा या नहीं. आज आप लोगों के सामने मैं इस ट्रॉफ़ी के साथ खड़ा हूँ. आप सभी लोगों के समर्थन का बहुत-बहुत शुक्रिया."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

फ़ेडरर, जोकोविच दोनों ही पीछे

इसी के साथ सबसे ज्यादा मेंस सिंगल्स ख़िताब जीतने के मामले में नडाल ने रोजर फ़ेडरर और नोवाक जोकोविच दोनों को पीछे छोड़ दिया है.

नडाल ने अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन साल 2009 में जीता था. इसके बाद के चार बार फ़ाइनल में हार गए.

साथ ही नडाल टेनिस के चार प्रमुख ख़िताबों को कम से कम दो बार जीतने वाले इतिहास के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

फेडरर और जोकोविच के नाम अब तक 20-20 ग्रैंड स्लैम हैं.

नडाल ने साल 2020 में फ्रेंच ओपन के फ़ाइनल में नोवाक जोकोविच को हराकर अपना 20वां ग्रैंड स्लैम जीता था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)