डेविस कप टेनिस के फ़ॉर्मेट में हुए बड़े बदलाव

इमेज स्रोत, Getty Images
अंतरराष्ट्रीय टेनिस फ़ेडरेशन (आईटीएफ़) ने इस साल डेविस कप के फ़ॉर्मेट में पूरी तरह बदलाव कर दिया है.
अब ये मैच एक सप्ताह के अंदर एक ही जगह खेले जाएँगे.
पहले ये मैच अलग-अलग जगहों पर पूरे साल चार वीकेंड पर खेले जाते थे.
डेविस कप पुरुष टेनिस की राष्ट्रीय टीम प्रतियोगिता है. डेविस कप दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय टीम प्रतियोगिताओं में से एक है. वर्ष 2018 में इसमें 132 देशों ने हिस्सा लिया था.
1981 से 2018 के बीच 16 देशों ने वर्ल्ड ग्रुप के लिए सीधे क्वालिफ़ाई किया. जबकि बाक़ी देशों को तीन क्षेत्रीय ज़ोन में बाँटा गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
पिछले साल ये प्रतियोगिता फ़रवरी, अप्रैल, सितंबर और नवंबर में खेली गई थी. एक बार एक टीम के घरेलू मैदान पर और फिर दूसरी टीम के घरेलू मैदान पर.
लेकिन अब ये डेविस कप फ़ाइनल्स के रूप में जाना जाएगा और एक ही शहर में इसका आयोजन होगा.
मुक़ाबले के दौरान दो सिंगल्स और एक डबल्स मैच खेला जाएगा. मुक़ाबले का फ़ैसला बेस्ट ऑफ़ थ्री सेट्स के आधार पर होगा, पहले ये बेस्ट ऑफ़ फ़ाइव के आधार पर होता था.
हालांकि टेनिस की दुनिया डेविस कप के फ़ॉर्मेट में हुए बदलाव को लेकर बँटी हुई है.
फ़ार्मेट क्या होगा
डेविस कप फ़ाइनल्स (पहले इसे वर्ल्ड ग्रुप कहा जाता था) में 18 टीमें हिस्सा लेंगी.
इसमें एक साल पहले के चार सेमी फ़ाइनलिस्ट होंगे.
दो वाइल्ड कार्ड से आई टीमें होंगी.
जबकि 12 टीमें क्वालिफ़ायर्स खेलकर आएँगी.
चार दिनों तक राउंड रॉबिन मैच खेले जाएँगे. राउंड रॉबिन में तीन-तीन देशों के छह ग्रुप बनाए जाएँगे.
इसके बाद क्वार्टर फ़ाइनल खेला जाएगा. (इसमें छह विजेता टीमें और दो सर्वश्रेष्ठ दूसरे नंबर पर आने वाली टीमें होंगी)
सेमी फ़ाइनल में पहुँचने वाली टीमें अगले साल के डेविस कप फ़ाइनल्स के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएँगी.
राउंड रॉबिन मैच में सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाली दो टीमें अगले साल के डेविस कप के लिए ज़ोन ग्रुप में चली जाएँगी.
साथ ही पाँचवें नंबर से 16वें स्थान तक रहने वाली टीमें अगले साल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएँगी.
इस साल कौन सी टीमें डेविस कप फ़ाइनल्स में खेल रही हैं

इमेज स्रोत, Getty Images
इस साल ये प्रतियोगिता स्पेन के मैड्रिड शहर में हो रही है.
फ़्रांस, स्पेन, क्रोएशिया और अमरीका की टीमें 2018 की सेमी फ़ाइनलिस्ट हैं. अर्जेंटीना और ब्रिटेन ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. जबकि ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, चिली, कोलंबिया, जर्मनी, इटली, जापान, कज़ाख़स्तान, नीदरलैंड्स, रूस और सर्बिया ने क्वालिफ़ायर्स के माध्यम से जगह बनाई है.
सभी देशों को पाँच खिलाड़ियों की सूची देनी होगी, जो डेविस कप फ़ाइनल्स में खेलेंगे.
माना जा रहा है कि इसकी एक वजह ये भी थी कि दुनिया के कई शीर्ष खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाते थे.
लेकिन इस बार रफ़ाइल नडाल और नोवाक जोकोविच जैसे खिलाड़ी भी खेल रहे हैं.
कार्यक्रम

इमेज स्रोत, Getty Images
ग्रुप स्टेज: 18 से 21 नवंबर
क्वार्टर फ़ाइनल्स: 21 से 22 नवंबर
सेमी फ़ाइनल: 23 नवंबर
फ़ाइनल: 24 नवंबर
बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












