जब रफ़ाएल नडाल को टेनिस कोर्ट में जाने से रोका गया

इमेज स्रोत, Getty Images
दुनिया के सबसे मशहूर टेनिस खिलाड़ियों में से एक रफ़ाएल नडाल को पेरिस मास्टर्स के दौरान एक अजीब-सी घटना का सामना करना पड़ा. उन्हें एक गार्ड ने अंदर जाने से रोक दिया क्योंकि वह उन्हें पहचान नहीं पाया.
दुनिया के जाने-माने टेनिस खिलाड़ी से गार्ड ने पूछा, "हैलो सर, क्या आपके पास आपका पास है?"
नडाल थोड़े हैरान हुए और उन्होंने जवाब दिया, "मेरे पास यह नहीं है."

इमेज स्रोत, Reuters
टूर्नामेंट नहीं खेल सके नडाल
गार्ड ने नडाल से उनका परिचय पूछा और जवाब में उसे एक प्रसिद्ध नाम सुनने को मिला.
तब स्पेन के इस खिलाड़ी को उसने तुरंत ही ट्रेनिंग कोर्ट पर जाने की अनुमति दे दी.
शुक्रवार के दिन, टूर्नामेंट के क्वार्टर फ़ाइनल में सर्बिया के खिलाड़ी फ़िलिप क्रैजिनोविच का सामना करने से पहले ही घुटने की चोट की वजह से नडाल ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया.
पेरिस मास्टर्स के फ़ाइनल में रविवार को क्रैजिनोविच को हराने के बाद अमरीकी खिलाड़ी जैक सॉक ने पहली बार मास्टर्स 1000 का ख़िताब अपने नाम किया.
31 वर्ष के नडाल टेनिस इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं, जिन्होंने 16 ग्रैंड स्लैम, दो ओलंपिक स्वर्ण पदक और चार डेविस कप जीते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












