रफ़ाएल नडाल यूएस ओपन चैंपियन, जीता 16वां ग्रैंड स्लैम

इमेज स्रोत, Getty Images
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के रफ़ाएल नडाल ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को हराकर यूएस ओपन का सिंगल्स ख़िताब जीत लिया है.
न्यूयॉर्क में हुए फ़ाइनल मुक़ाबले में 31 बरस के नडाल ने लगातार सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से जीत हासिल की.
नडाल तीसरी बार यूएस ओपन चैंपियन बने हैं. ये उनका 16वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में सिर्फ़ स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ही उनसे आगे हैं. फेडरर के नाम 19 ग्रैंड स्लैम ख़िताब हैं.
नडाल ने इस साल जून में फ्रेंच ओपन में भी ख़िताबी जीत हासिल की थी. चार साल बाद उन्होंने एक सीज़न में दो ग्रैंड स्लैम जीते हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
यूएस ओपन में जीत हासिल करने के बाद नडाल ने फ़ाइनल गंवाने वाले केविन एंडरसन की तारीफ की.
नडाल ने कहा, "ये दो हफ़्ते मेरे लिए बेहद खास रहे, लेकिन सबसे पहले मैं केविन को बधाई देना चाहूंगा जिन्होंने चोट से उबरने के बाद उम्दा वापसी की. आप दूसरे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं. न्यूयॉर्क में जीत के साथ साल के ग्रैंड स्लैम का समापन मुझे ऊर्जा से भर देता है. यहां के दर्शक अविश्वसनीय हैं. "
केविन एंडरसन ने भी नडाल की तारीफ की और उन्हें अपना आदर्श बताया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












