लाल बजरी का बादशाह फ़ेडरर से आगे निकलेगा?
पेरिस में लाल बजरी के कोर्ट पर रविवार को भी वही करिश्मा हुआ जो बीते 13 बरसों में नौ बार हो चुका था. हाथ में रैकेट थामे और अपनी बाहों की मांसपेशियों का दम दिखाते स्पेन के रफ़ाएल नडाल कोर्ट पर आए और ख़िताबी जंग को सीधे सेटों में अपने नाम कर लिया.
तीन सेटों में ही ख़त्म हो गए मुक़ाबले में स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका फ्रेंच ओपन के सदाबहार बादशाह के सामने बरसों से सरेंडर करते रहे बाकी विरोधियों की ही तरह पूरी तरह बेबस दिखे.
31 बरस के नडाल ने मुक़ाबला 6-2, 6-3, 6-1 से अपने नाम किया. अब वो फ़ेडरर से तीन पायदान पीछे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)