रफ़ाएल नडाल ने जीता फ्रेंच ओपन का 11वां खिताब

रफ़ाएल नडाल

इमेज स्रोत, Reuters

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को लगातार सेटों में 6-4, 6-3, 6-2 से हराकर 11वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है.

32 वर्षीय स्पेन के इस खिलाड़ी का यह 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.

नडाल को पहले सेट में डोमिनिक के ख़िलाफ़ कुछ संघर्ष करना पड़ा, लेकिन वो 6-4 से जीत दर्ज करने में सफल रहे.

लेकिन इसके बाद नडाल ने प्रतिद्वंद्वी डोमिनिक को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया और दूसरा सेट 6-3 से जीत लिया. नडाल ने तीसरा और निर्णायक सेट भी 6-2 से आसानी से जीत लिया.

टेनिस के इतिहास में कोई भी ग्रैंड स्लैम खिताब 11बार जीतने वाले नडाल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. नडाल से पहले मार्ग्रेट गोर्ट ने 1960 से 1973 के बीच 11 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था.

नडाल को लाल बजरी का बादशाह माना जाता है. उन्होंने 2005 में पेरिस की लाल बजरी पर अपना पहला मुक़ाबला खेलने के बाद 87 मैचों में से सिर्फ़ दो बार ही शिकस्त झेली है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)