आईपीएल 2021: CSKvsRCB- अंतिम ओवर में लगातार पाँच छक्के लगा जडेजा ने रोका विराट का विजयी रथ, चेन्नई 69 रन से जीती

यह रवींद्र जडेजा का मैच था. जडेजा अकेले ही विराट की टीम पर भारी पड़ गए. पहले धमाकेदार बैटिंग की. 20वें ओवर में पाँच छक्के लगाए और आखिरी ओवर में मैच का नक्शा बदल दिया. अंतिम ओवर में 37 रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की और जब हाथ में गेंद थामी तो ख़तरनाक मैक्सवेल और डिविलियर्स के विकेट उखाड़ दिए.

19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 154 रन था और 20वाँ ओवर लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेने वाले हर्षल पटेल डाल रहे थे.

दूसरे छोर पर कप्तान धोनी खड़े थे लेकिन जडेजा के इरादे बिल्कुल अलग थे.

पाँच छक्के वाला आखिरी ओवर

पहली बॉल लॉन्ग ऑन और डीप मिड विकेट के बीच छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर पहुँचा दिए.

दूसरी गेंद यार्कर डाली तो उस पर भी छक्का जड़ दिया.

तीसरी गेंद हर्शल ने कमर से ऊपर डाली तो जड्डू ने डीप मिड विकेट के बाहर उसे भी भेज दिया. अंपायर ने इसे नो बॉल दिया.

अगली गेंद फ़्री हिट थी. इस पर भी मिड विकेट के ऊपर छक्का मारे.

चौथी गेंद पर दो रन बने. अब तक हर्षल ये समझ नहीं पा रहे थे कि जडेजा को गेंद कैसे डाली जाए, इसी उधेरबुन में पाँचवी गेंद फुलटॉस डाल गए लेकिन नतीजा फिर वही. इस बार लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगा.

आखिरी गेंद लेग स्टम्पस पर फेंकी, जडेजा ने इसे स्क्वायर लेग पर स्वीप करके चौका जड़ा और इस ओवर में 37 रन अकेले ही बना डाले.

पाँच छक्के और एक चौके की मदद से जडेजा ने मैच में 28 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर में जडेजा के बल्ले से हुए विस्फोट ने इस मैच की तक़दीर पहले ही लिख दी.

मैदान में छाए जडेजा

इसके बाद गेंदबाज़ी करने उतरी चेन्नई के कप्तान धोनी ने जडेजा को 7वें ओवर में गेंद थमाई और एक बार फिर जडेजा का वो जादू चल गया.

अपने पहले ओवर में वाशिंगटन सुंदर को आउट किए. तो दूसरे ओवर में ख़तरनाक हो रहे ग्लेन मैक्सवेल की गिल्लियाँ बिखेर दीं.

इसके बाद वाले ओवर में क्रिस्टियन को डायरेक्ट थ्रो पर आउट किए और फिर जब तीसरा ओवर डालने आए तो उसकी शुरुआत ही एबी डिविलियर्स के स्टंप्स को उखारने से की. ये ओवर मेडेन विकेट था.

बैंगलोर की पूरी टीम 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी. इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट टेबल में बैंगलोर को पीछे छोड़ कर टॉप पर पहुँच गई.

जड्डू का शो बिगाड़ने की कोशिश

हालाँकि बैंगलोर ने जब अपनी पारी की तेज़ शुरुआत की तो देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली की सलामी जोड़ी जिस मूड में दिख रही थी कि ये कुछ देर और टिक जाते तो जडेजा का पूरा शो ही बिगड़ जाता.

इन दोनों ने केवल तीन ओवर में ही 44 रन बना दिए. इस बीच विकेट के पीछे से कप्तान धोनी थोड़े परेशान भी दिखे. लेकिन सैम करेन की गेंद पर मैच के चौथे ओवर की पहली गेंद विराट के बल्ले से लग कर उनके ग्ल्वस में समा गई तो उन्हें कुछ राहत मिली. विराट ने 15 गेंद में 34 रन बनाए.

धोनी ने पाँचवा ओवर डालने के लिए शार्दुल ठाकुर को बुलाया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ने पडिक्कल को भी पवेलियन लौटा दिया. 226 के स्ट्राइक रेट से पडिक्कल ने केवल 15 गेंदों पर बेहद तेज़ 34 रन बनाए.

इसके बाद केवल ग्लेन मैक्सवेल ने ही तेज़ रन बटारे. 15 गेंदों पर 22 रन बनाए. लेकिन जडेजा की गेंद पर एक बार मैक्सवेल आउट हो गए तो बैंगलोर के बल्लेबाज़ एक एक कर पवेलियन लौटते रहे.

बैंगलोर का स्कोर एक समय 65 रन पर दो विकेट था लेकिन 38 रन बनने में उसके सात विकेट आउट हो गए. बैंगलोर की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी और 69 रन से हार गई.

चेन्नई की तरफ से जडेजा ने चार ओवर में 13 रन पर तीन विकेट लिए तो इमरान ताहिर ने चार ओवर में 16 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया. सैम करेन और शार्दुल ठाकुर को एक एक विकेट मिले. शार्दुल ठाकुर बहुत किफायती रहे, उनके चार ओवरों में केवल 11 रन ही दिए.

डु प्लेसिस, रैना ने रखी नींव

टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया और 20 ओवर में चार विकेट पर 191 रन बनाए.

आखिरी ओवर में जडेजी की तूफ़ानी पारी से पहले ओपनर्स फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. पावरप्ले में दोनों ने बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन बनाए. पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी हुई. 10वें ओवर की पहली गेंद पर आउट होने से पहले गायकवाड़ ने 25 गेंदों पर 33 रन बनाए.

फिर सुरेश रैना पिच पर आए और डु प्लेसिस के साथ दूसरे विकेट के लिए तेज़ रन जोड़ने लगे. 13 ओवर में जब 8.46 के स्ट्राइक रेट से चेन्नई का स्कोर 110 पर पहुँचा तो विराट ने गेंदबाज़ी में परिवर्तन करते हुए हर्षल पटेल को गेंद थमाई.

पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हर्षल पटेल ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और इस ओवर में पहले रैना और फिर अगली ही गेंद पर डु प्लेसिस को आउट किए. 110 पर एक विकेट से चेन्नई का स्कोर तीन विकेट पर 111 हो गया.

डीप मिड विकेट पर पडिक्कल के हाथों कैच आउट होने से पहले रैना ने 18 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका, तीन छक्के लगाए और 24 रन का सहयोग दिया. वहीं डु प्लेसिस लॉन्ग ऑन पर लपके गए. 41 गेंदों पर पाँच चौके, एक छक्के की मदद से उन्होंने 50 रन बनाए.

इसके बाद अगली ही ओवर में जडेजा और रायडु दोनों को जीवनदान मिला. लेकिन ये जोड़ी बहुत देर तक पिच पर नहीं टिकी. विराट ने एक बार फिर गेंद हर्षल पटेल को थमाई. मैच का यह 18वाँ ओवर था. उन्होंने तीसरी ही गेंद पर रायडू को डीप स्क्वायर पर जेमिसन के हाथों कैच आउट कराया. रायडू ने सात गेंद पर 14 रन बनाए.

फिर 19वें ओवर में 154 के स्कोर से जडेजा टीम के स्कोर को 191 पर ले गए. धोनी दो रन बना कर नॉट आउट रहे.

बैंगलोर की तरफ से हर्शल पटेल ने तीन विकेट लिए. उन्होंने डु प्लेसिस, रैना और रायडू का विकेट लिया. वहीं गायवाड़ को चाहल ने पवेलियन लौटाया.

यह टूर्नामेंट का 19वाँ मैच था जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. यहाँ आईपीएल 2021 में पहले बैटिंग करने वाली टीम लाभ की स्थिति में रहती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ.

CSK vs RCB

लगातार चार मैच जीत चुकी विराट की टीम को इस टूर्नामेंट में पहली बार हार का सामना करना पड़ा.

वैसे दोनों टीमों के बीच आईपीएल में खेले गए मुक़ाबलों में चेन्नई का पलड़ा भारी ही रहता है.

आखिरी 11 मुक़ाबलों में से चेन्नई ने नौ जीते हैं. वहीं आईपीएल में दोनों 27 बार भिड़े हैं, तो वहाँ भी चेन्नई 17 जीत के साथ बैंगलोर (09 जीत) से कहीं आगे है.

दोनों टीमों में दो दो बदलाव

इस मैच के लिए धोनी ने टीम में दो बदलाव किए. मोइन अली और लुंगी एनगिडी की जगह ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर टीम में शामिल किए गए.

वहीं विराट ने केन रिचर्ड्सन और शाहबाज़ अहमद की जगह डेनियल क्रिश्चियन और नवदीप सैनी को मौका दिया.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाति रायडू, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान) सैम करेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और दीपक चाहर.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, डैन क्रिश्चियन, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी, युज़वेंद्र चाहल और मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)