You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएल 2021: MIvsDC- दिल्ली ने किया हिसाब चुकता, मुंबई को 6 विकेट से हराया
आईपीएल 2021 में पिछले सीजन की विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच चेन्नई में मंगलवार को मुक़ाबला खेला गया.
मुंबई ने पहले बैटिंग की. 137 रन बनाए. दिल्ली ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर 4 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए.
दोनों टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट में भिड़ रही थीं. 2020 के फ़ाइनल में मुंबई ने दिल्ली को हरा कर ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी. इतना ही नहीं दिल्ली को मुंबई के ख़िलाफ़ पिछले चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
चेन्नई में खेले गए इस मुक़ाबले में अमित मिश्रा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली शुरू से ही हावी रही और अंत में मुंबई को छह विकेट से हरा कर 2020 के फ़ाइनल का हिसाब चुकता कर दिया.
मिश्रा ने रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या और इशान किशन को आउट किया. वे मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.
दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने सर्वाधिक 45 रन बनाए. वहीं स्टीव स्मिथ ने 33 रन और ललित यादव ने नाबाद 22 रनों की पारी खेली.
मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, कीरोन पोलार्ड और जयंत यादव ने एक एक विकेट लिए.
ललित यादव ने मुंबई की बल्लेबाज़ी के दौरान शानदार गेंदबाज़ी भी की. उन्होंने अपने चार ओवरों में 4.25 की इकॉनमी से केवल 17 रन दिए और क्रुणाल पंड्या को बोल्ड किया.
मिश्रा ने तोड़ी मुंबई की कमर
मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 137 रन बनाए. अमित मिश्रा ने चार अहम विकेट लिए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और एक रन बनाकर क्विंटन डि कॉक तीसरे ओवर में ही आउट हो गए.
इसके बाद सूर्यकुमार यादव आए और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए तेज़ 58 रनों की साझेदारी की.
दोनों ने तेज़ी से रन जुटाने शुरू किए. एक तरफ से रोहित लगातार छक्के चौके लगा रहे थे तो सूर्यकुमार भी तेज़ी से रन जुटा रहे थे.
18 रन बनाने में गिरे के पाँच विकेट
लेकिन सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर यादव आउट हो गए. केवल 15 गेंदों पर 24 रन बनाकर जब वे आउट हुए तो टीम का स्कोर 66 रन था.
इसके बाद रोहित भी ज़्यादा देर तक पिच पर नहीं टिके. 10 गेंद बाद ही वे आउट हो गए. रोहित ने 30 गेंदों में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाकर 40 रन बनाए. 76 रन पर मुंबई का तीसरा विकेट गिरा.
रोहित के आउट होते ही मुंबई के विकेट तेज़ी से गिरने लगे.
चौथा विकेट 77 रन पर गिरा. हार्दिक पंड्या बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
चार रन बाद पाँचवा विकेट 81 के योग पर क्रुणाल पंड्या के रूप में गिरा. उन्होंने एक रन बनाए.
छठा विकेट चार रन बाद 84 पर गिरा. इस बार बारी थी पिछले मुक़ाबले के प्लेयर ऑफ़ द मैच कीरोन पोलार्ड की. पोलार्ड दो रन ही बना सके.
जयंत-इशान ने बचाई लाज
इसके बाद इशान किशन और जयंत यादव ने सातवें विकेट के लिए 39 रन जोड़े. 123 रन के स्कोर पर आउट होने से पहले इशान ने 26 रन बनाए. वहीं जयंत ने 23 रन जोड़े. जयंत का विकेट 19वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा. तब टीम का स्कोर 129 रन था. मुंबई नौ विकेट पर 137 रन बना सकी.
ऋषभ पंत ने अमित मिश्रा को टीम में लिया और उन्होंने अपने कप्तान की उम्मीदों पर खड़े उतरते हुए चार ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट लिए.
दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में चौथा मैच खेल रही हैं. दोनों ने अब तक दो दो मुक़ाबले जीते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सिमरॉन हेटमेयर, ललित यादव, रविचंद्रण अश्विन, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा और आवेश ख़ान
मुंबई इंडियंस की टीम
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट
ये भी पढ़ें
- आईपीएल 2021: जडेजा, मोइन की फिरकी में फंसा राजस्थान, 45 रन से जीती चेन्नई
- आईपीएल 2021: सुपर संडे, डिविलियर्स का मेगा शो, सिराज-रसेल का हिसाब, कोहली की हैट्रिक और शिखर पर ऑरेंज कैप
- आईपीएल 2021: फिर शिखर पर धवन, पंजाब के 195 रन पड़े फीके, दिल्ली जीती
- आईपीएल 2021: बेंगलुरु की तीसरी जीत, 38 रनों से कोलकाता की हार
- आईपीएल 2021: ड्रॉप कैच, हिट विकेट, डायरेक्ट थ्रो और आठ रन पर पाँच विकेट का थ्रिलर
- आईपीएल 2021: हैदराबाद के हार की हैट्रिक, मुंबई की 13 रन से जीत
- आईपीएल 2021: ड्रीम बॉल, चाहर के चार और धोनी का मास्टरस्ट्रोक
- आईपीएल 2021: चाहर वार से बिखरे किंग्स, चेन्नई को मिली पहली जीत
- आईपीएल 2021: चार छक्के और जीत पक्की, संजू देखो ये हैं मॉरिस!
- आईपीएल 2021: शाहबाज़-मैक्सवेल का कमाल और कोहली का 'गुस्सा'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)