You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएल 2021: MIvSRH- ड्रॉप कैच, हिट विकेट, डायरेक्ट थ्रो और आठ रन पर पाँच विकेट का थ्रिलर
- Author, टीम बीबीसी हिंदी
- पदनाम, नई दिल्ली
हिट मैन का सिक्सर. ड्रॉप कैच. आखिरी दो गेंदों पर छक्के. हिट विकेट. डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट. यॉर्कर पर बोल्ड.
इस मुक़ाबले में वो सब कुछ था जो एक रोमांचक मैच में होता है. कभी पलड़ा इस ओर झुकता तो कभी दूसरी तरफ. हो भी क्यों न भला. आखिर दोनों टीमों के बीच मुक़ाबले का इतिहास जो बराबरी का रहा है.
जब मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करनी शुरू की और रोहित शर्मा और क्विटन डि कॉक तेज़ी से रन बटोरने लगे तो एकबारगी लगा कि आज हिट मैन अपना शो दिखाने के मूड में हैं.
वार्नर शुरू से ही गेंदबाज़ों को बदलते जा रहे थे. अचानक ही उनकी यह तरकीब काम आ गई.
छह ओवर तक चार गेंदबाज़ बदल चुके वार्नर ने सातवें ओवर के लिए गेंद विजय शंकर को थमाई और हिट मैन डीप मिड विकेट पर लपक लिए गए. फिर शंकर सूर्यकुमार पर विजयी हुए तो क़रीब 9 के औसत से खेल रही मुंबई की टीम के बल्लेबाज़ ये भूल गए कि वो टी20 खेल रहे हैं, न कि टेस्ट मैच.
ईशान किशन को नाचती गेंद नहीं सूझ रही थी. मुजीब-उर-रहमान की कैरम गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट के पीछे गई, जहाँ जॉनी बेयरेस्टो ने "परफेक्ट कैच ऑफ़ द मैच" पकड़ा.
वार्नर ने छह गेंदबाज़ आजमाए. भुवनेश्वर कुमार के अलावा सभी किफायती रहे. मैच पकड़ में भी आ गया था, जब 16 ओवर तक मुंबई का स्कोरबोर्ड केवल 107 रन दिखा रहा था और पोलार्ड जैसे क्रिकेटर आठ गेंदों पर केवल तीन रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.
फिर वो मौका आया जिसे मैच का टर्निंग पॉइंट कहते हैं. खलिल अहमद 19वाँ ओवर डाल रहे थे. तीसरी गेंद उन्होंने ऑफ़ कटर डाली. पोलार्ड ने गेंद ऊंची मारी जो डीप मिड विकेट की ओर गई. मैच के बॉलिंग हीरो विजय शंकर के हाथों में समाई और उछलती हुई मैदान में गिर गई. तब पोलार्ड 18 रन पर खेल रहे थे.
इस कैच को ड्रॉप करने का खमियाज़ा इस पारी के अंतिम ओवर में और फिर मैच के अंत में भी उठाना पड़ा. 20वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर पोलार्ड ने दो छक्के जड़े और अकेले ही 16 रन बनाए. 13 रन से मिली हार में ये रन हैदराबाद को बेहद महंगे पड़े.
मैच के बाद पोलार्ड भी बोले, "बैकएंड में एकस्ट्रा रनों से मदद मिली."
हिट विकेट
जब 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने हैदराबाद के ओपनर्स उतरे तो पहले दो ओवर्स में केवल पाँच रन बने.
इसके बाद शुरू हुई जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से रनों की आतिशबाज़ी. तीसरे ओवर की पहली चार गेंदों पर स्कोरबोर्ड ये दिखा रहा था 4, 4, 6, 4. यह ओवर ट्रेंट बोल्ट डाल रहे थे. चौथे ओवर में दो छक्के. पाँचवे में एक और छक्का. स्कोर पचास के पार जा चुका था.
फिर क्रुणाल की गेंद को फाइन लेग पर खेलने की कोशिश में वो लड़खड़ाए और जूता विकेट को छू गया. एक बेहद तेज़ पारी का ऐसा अंत आईपीएल 2021 में पहली बार देखा गया.
आईपीएल में हिट विकेट होने वालों की फेहरिस्त लंबी है जिसमें बेयरस्टो के कप्तान वार्नर भी शामिल हैं और मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या भी. रियान पराग, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, दीपक हुड्डा भी इस क्लब के सदस्य हैं.
वैसे बेयरस्टो की यह पारी कितनी नायाब थी इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि सुपर स्ट्राइकर ऑफ़ द मैच, पावर प्लेयर ऑफ़ द मैच और लेट्स क्रैक इट सिक्स अवार्ड उन्हें ही मिले.
डायरेक्ट थ्रो... रन आउट... हैट्रिक
मैच के दौरान 10वें और 12वें ओवर में पोलार्ड ने ही गेंदबाज़ी की. इसमें केवल 10 रन दिए. मैच के बाद बोले भी कि वो दी गई ज़िम्मेदारी को निभा कर खुश हैं. उनके 12वें ओवर में मैच का रुख भी लगभग पूरा ही बदल गया क्योंकि वार्नर इसी ओवर में रन आउट हुए.
हार्डिक पंड्या तेज़ी से गेंद पर झपटे और डायरेक्ट थ्रो से गिल्लियाँ बिखेर दीं. पवेलियन लौटते समय निराशा वार्नर के चेहरे पर साफ़ देखी जा सकती थी. इसके बाद विजय शंकर ने कुछ देर के लिए उम्मीदे बंधाई लेकिन एक बार विकेटों का पतन जो शुरू हुआ वो थम नहीं सका.
15वें ओवर में दो, 18वें में दो, 19वें में एक और 20वें में आखिरी दो विकेट गिर गए और वार्नर की न याद रखने वाली हार की हैट्रिक बन गई. इस सीज़न में हैदराबाद की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है.
पंड्या फील्ड में बहुत चुस्त दिख रहे थे. पहले वार्नर को उन्होंने चलता किया फिर 18वें ओवर में अब्दुल समद भी उनकी डायरेक्ट थ्रो का शिकार हुए.
पंड्या, हिट मैन और धोनी का रिकॉर्ड ध्वस्त
हालाँकि मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि वो अपनी फील्डिंग की प्रैक्टिस पर ज़्यादा वक़्त नहीं ख़र्च करते हैं.
वार्नर के रन आउट पर वे बोले, "मुझे नहीं लगा था कि वे इतनी दूर होंगे."
इस जीत पर हार्दिक बोले कि यह उनकी टीम के अनुभव का कमाल है. "टीम एक अनुभवी यूनिट की तरह खेली. कई खिलाड़ी कैप्टन के पास अपना फ़ीडबैक देने जाते और ये काम कर गया."
मैच के बाद रोहित ने कहा भी कि यह उनकी बोलिंग यूनिट का कमाल था.
रोहित बोले, "पावर प्ले में दोनों टीमें अच्छा खेलीं. जब पिच स्लो और गेंदबाज़ हावी हों तो सूझबूझ भरी बैटिंग की ज़रूरत होती है. सेट बैट्समैन को एक छोर संभालनी होती है. हमने यही किया, हमारे बैट्समैन मिडिल ओवर्स में अच्छा खेले."
इसके बाद रोहित ने अपने फील्डर्स की तारीफ़ की.
पंड्या और पोलार्ड के अलावा ट्रेंट बोल्ट भी गेम चेंजर ऑफ़ द मैच बने. उन्होंने मैच 18वाँ और 20वाँ ओवर डाला. आखिरी 13 गेंदों पर 8 रन बने और हैदराबाद की आधी टीम इसी दौरान आउट हुई.
जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर की भी तारीफ़ करनी होगी. इन दोनों ने कसी हुई गेंदबाज़ी की. बुमराह ने 3.50 के औसत के साथ चार ओवरों में एक विकेट लिए तो चाहर ने 4.75 के औसत से 19 रन दिए और विकेट लिए तीन.
मैच के दौरान रोहित आईपीएल में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा.
सनराइजर्स की चर्चा क्यों?
मुंबई यह मैच जीत गई है तो चर्चा निश्चित ही उनकी अधिक हो रही है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के मिडिल ऑर्डर की भी चर्चा हो रही है. वार्नर के लिए सबसे बड़ी परेशानी उनका मि़डिल ऑर्डर दिख रहा है. विलियम्सन अभी फिट नहीं हैं और उनके पास जो भारतीय क्रिकेटर्स हैं उनका प्रदर्शन लचर रहा है.
जिन भारतीय खिलाड़ियों पर वो सबसे अधिक भरोसा कर सकते हैं उनमें से एक मनीष पांडे हैं. पहला विकेट गिरने के बाद पांडे ही पिच पर आते हैं. लेकिन वे अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं.
पांडे के खाते में आईपीएल के तीन हज़ार रन बेशक हैं लेकिन इस सूची में स्ट्राइक रेट के मामले में वो निचले पायदान पर हैं. साथ ही अभी गुरुवार को ही बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ने अनुबंधित भारतीय क्रिकेटरों की जो सूची जारी की है, पांडे उससे भी बाहर कर दिए गए हैं.
लिहाजा उनके अपनी बैटिंग पर काम करने की ज़रूरत आ पड़ी है क्योंकि अगर आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखें तो वे लगातार रन बनाने में नाकाम ही रहे हैं.
पांडे के अलावा अभिषेक, विराट जैसे विकल्प अभी काफी नए हैं.
ये भी पढ़ें
- आईपीएल 2021: हैदराबाद के हार की हैट्रिक, मुंबई की 13 रन से जीत
- आईपीएल 2021: ड्रीम बॉल, चाहर के चार और धोनी का मास्टरस्ट्रोक
- आईपीएल 2021: चाहर वार से बिखरे किंग्स, चेन्नई को मिली पहली जीत
- आईपीएल 2021: चार छक्के और जीत पक्की, संजू देखो ये हैं मॉरिस!
- आईपीएल 2021: शाहबाज़-मैक्सवेल का कमाल और कोहली का 'गुस्सा'
- आईपीएल 2021: रसेल के पंजे पर चाहर का चौका पड़ा भारी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)