You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएल 2021: बेयरेस्टो, वार्नर के बाद ढहा हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर, हार की हैट्रिक, मुंबई इंडियंस 13 रन से जीते
आईपीएल 2021 में शनिवार को चेन्नई के चेपक मैदान पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया. इसके साथ ही लगातार तीसरे मैच में लक्ष्य का पीछा करने में हैदराबाद की टीम नाकाम रही.
हैदराबाद की पारी में जॉनी बेयरस्टो की आतिशी पारी देखने को मिली. लेकिन उनके आउट होते ही अगले ओवर में ही मनीष पांडे भी सस्ते में आउट हो गए. इसके कुछ देर के बाद कप्तान डेविड वार्नर मैच के 12वें ओवर में रन आउट हो गए. वार्नर ने 36 रनों का योगदान दिया.
वार्नर के आउट होने के बाद विजय शंकर और विराट सिंह के अलावा कोई और बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. हैदराबाद के अंतिम सात विकेट महज 35 रन ही जोड़ सके. एक वक्त तीन विकेट पर 102 रन बनाने वाली हैदराबाद की टीम 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
वार्नर-बेयरेस्टो की धुआंधार साझेदारी
151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैदराबाद ने शुरुआती दो ओवर में महज़ पाँच रन बनाए लेकिन इसके बाद बेयरेस्टो ने धुआंधार पारी खेली. ट्रेंट बोल्ट के दूसरे (मैच के तीसरे) ओवर में बेयरेस्टो ने तीन चौके और एक छक्का जड़ा.
रोहित ने अगला ओवर करने के लिए गेंद एडम मिल्ने को थमाई. बेयरस्टो ने इस ओवर में भी दो छक्के जड़े. फिर रोहित क्रुणाल पंड्या को लाए तो उनके ओवर में बेयरस्टो ने छक्का लगाया और वार्नर ने चौका.
बेयरस्टो की तूफ़ानी पारी से हैदराबाद ने पाँचवें ओवर की चौथी गेंद यानी 28 गेंदों पर ही 50 रन पूरे कर लिए थे. इनमें से 40 रन बेयरस्टो के बल्ले से निकले जो उन्होंने चार छक्के और तीन चौके की मदद से केवल 15 गेंदों पर बनाए. जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे बेयरस्टो इसके बाद आठवें ओवर में क्रुणाल पंड्या की गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए. उन्होंने 22 गेंदों पर 43 रन बनाए.
कप्तान वार्नर के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की.
मुंबई की ओर से ट्रेन बोल्ट और राहुल चाहर ने तीन तीन विकेट लिए तो जसप्रीत बुमराह और क्रुणाल पंड्या ने एक एक विकेट लिए.
पोलार्ड की आंधी
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में पाँच विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए.
मुंबई की तरफ से क्विंटन डि कॉक ने सर्वाधिक 40 रन, कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 35 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 32 रन बनाए. वहीं हैदराबाद की ओर से विजय शंकर और मुजीब-उर-रहमान ने दो दो विकेट लिए जबकि ख़लील अहमद ने एक विकेट लिया.
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की ओर से क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा ने पारी की तेज़ शुरुआत की. पहले छह ओवर में दोनों बल्लेबाज़ों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई.
लेकिन सातवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए. उन्हें विजय शंकर की गेंद पर डीप मिड विकेट पर विराट सिंह ने लपका. रोहित शर्मा ने 25 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 32 रन बनाए.
रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव पिच पर आए. उन्होंने तेज़ 10 रन बनाए लेकिन विजय शंकर ने अपनी अगली ओवर में उन्हें अपनी गेंद पर कैच आउट किया. इसके बाद 14वें ओवर में डिकॉक भी आउट गए. 39 गेंदों पर उन्होंने 40 रन बनाए. डि कॉक को ख़लील अहमद ने आउट किया.
पाँच ओवरों में 48 रन बना चुकी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ रोहित, डि कॉक और सूर्यकुमार का विकेट गिरने के बाद धीमे पड़ गए. उन्होंने इशान किशन को लगभग एक छोर से बांध दिया. आखिरकार रन नहीं बना पाने के दबाव में वे आउट हो गए. इशान ने 12 रन बनाए, इसके लिए उन्होंने 21 गेंदें खेलीं.
इसके बाद कीरोन पोलार्ड का साथ देने हार्दिक पंड्या पिच पर आए लेकिन 19वें ओवर में 7 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर आउट हुए. विराट सिंह ने शानदार कैच लपका. विराट अपना पहला मैच खेल रहे हैं.
पोलार्ड एक छोर पर टिके रहे. शुरू शुरू में उन्होंने धीमी बल्लेबाज़ी की. फिर 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजय शंकर ने डिप विकेट बाउंड्री पर पोलार्ड का कैच गिरा दिया. तब पोलार्ड ने 19 रन जोड़े थे. इसका खामियाजा हैदराबाद को आखिरी ओवर में झेलना पड़ा जब पोलार्ड ने अंतिम दो गेंदों पर लगातार छक्के जड़े और मुंबई का स्कोर 150 पर पहुँचाया. पोलार्ड ने 22 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके की मदद से 35 रनों की नाबाद पारी खेली.
वार्नर की जीत की तलाश अधूरी
डेविड वार्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स की टीम को चेन्नई की पिच रास नहीं आ रही है और यह टीम 150 से भी कम रन के लक्ष्य को पाने में नाकाम रही है.
इस मैच के लिए हैदराबाद ने अपनी टीम में चार बदलाव किए. रिद्धिमान साहा, जेसन होल्डर, टी नटराजन और शाहबाज़ नदीम की जगह विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, मुजीब-उर-रहमान और खलील अहमद टीम में लाए गए हैं.
वहीं मुंबई ने जानसेन की जगह एडम मिल्ने को टीम में शामिल किया.
आईपीएल में मुंबई vs हैदराबाद
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 17 मुक़ाबले हुए हैं. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने 9-8 की बढ़त बना ली है. दोनों के बीच मुक़ाबलों में हार जीत लगभग बराबर ही रहते हैं. पिछले सात मैचों में यह आंकड़ा 4-3 का रहा. आईपीएल 2020 में भी दोनों टीमों ने एक एक जीत हासिल की थी. पहला मैच में मुंबई को 34 रनों से जीत मिली तो दूसरा हैदराबाद ने 10 विकेट से जीता था.
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद ख़ान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीब-उर-रहमान और ख़लील अहमद.
ये भी पढ़ें
- आईपीएल 2021: ड्रीम बॉल, चाहर के चार और धोनी का मास्टरस्ट्रोक
- आईपीएल 2021: चाहर वार से बिखरे किंग्स, चेन्नई को मिली पहली जीत
- आईपीएल 2021: चार छक्के और जीत पक्की, संजू देखो ये हैं मॉरिस!
- आईपीएल 2021: मॉरिस- मिलर का करिश्मा, राजस्थान की जीत
- आईपीएल 2021: शाहबाज़-मैक्सवेल का कमाल और कोहली का 'गुस्सा'
- आईपीएल 2021: शाहबाज़ ने गेंद से किया ग़ज़ब, बैंगलोर की जीत
- आईपीएल 2021: रसेल के पंजे पर चाहर का चौका पड़ा भारी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)