आईपीएल 2021: सुपर संडे, डिविलियर्स का मेगा शो, सिराज-रसेल का हिसाब, कोहली की हैट्रिक और शिखर पर ऑरेंज कैप

    • Author, टीम बीबीसी हिंदी
    • पदनाम, नई दिल्ली

आईपीएल का सुपर संडे क्रिकेट के धुरंधरों की आतिशी पारियों का गवाह बना. पहले ग्लेन मैक्सवेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इनिंग्स में जलवा बिखेरा फिर एबी डिविलियर्स और आंद्रे रसेल का बल्ला बोला और जब मयंक अग्रवाल के साथ केएल राहुल ने रनों का पहाड़ खड़ा किया तो शिखर धवन ने अकेले ही उसे बौना साबित कर दिया.

रविवार को दो मैच खेले गए. पहला आरसीबी और केकेआर के बीच. विराट आउट हो कर पवेलियन लौट चुके थे. दूसरा ओवर ख़त्म हुआ तो दो खिलाड़ी आउट हो चुके थे. यहाँ से क्रिकेट के दो जीनियस ने न केवल पारी संभाली बल्कि वैसा प्रदर्शन किया जिसके लिए क्रिकेट जगत में इनकी धूम है.

दो विकेट गिरने के बाद अगले कुछ ओवरों में तो मैक्सवेल का बल्ला खामोश रहा और वो मौका देख कर चौके लगाते रहे. लेकिन छठे ओवर से मैक्सवेल अपने नाम के अनुरूप खेलने लगे. दो चौके और एक छक्के लगाए. देवदत्त पडिक्कल के साथ वे रन गति को लगातार 8 और 9 के बीच बरकरार रख रहे थे.

मैच के बाद सहवाग लिखे, "अपनी क्षमता के अनुसार खेले मैक्सवेल."

वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि मैच के असली हीरो तो मैक्सवेल थे जिन्होंने 9 रन पर दो विकेट से पारी संभाली और स्ट्राइक रेट भी 150 से ऊपर बरकरार रखे.

डिविलियर्स का मेगा शो

पडिक्कल के आउट होने के बाद डिविलियर्स आए. पिच को भांपने में कुछ वक़्त लिए, 10 गेंदों पर दौड़ कर ही 12 रन बना लिए. फिर 15वाँ ओवर फेंक रहे वरुण चक्रवर्ती की ओवर में दोनों ने 17 रन जुटाए.

वरुण पावरप्ले में अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे. मैच के दूसरे ओवर में दो विकेट लिए थे. तब दबाव बनाने के लिए उनके कोटे के बाकी ओवर्स उन्हें क्यों नहीं फेंकने दिए गए. इस सोशल मीडिया के साथ ही जानकार भी हैरान रहे.

17वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब मैक्सवेल आउट हो गए फिर डिविलियर्स ने अपना असली रूप दिखाया.

यहाँ तक वे 20 गेंदों पर 33 रन बना कर खेल रहे थे. इसके बाद 18वें ओवर में 17 रन, 19वें में 18 रन और आखिरी ओवर में 21 रनों के साथ आखिरी तीन ओवरों में 56 रन बने. इनमें डिविलियर्स ने 13 गेंदों पर 43 रन बनाए.

मैच के बाद विराट बोले कि डिविलियर्स की पारी से टीम को इस धीमी पिच पर 40 रन अतिरिक्त मिल गए.

9 रन पर दो विकेट गिरने से 204 रनों का पहाड़ खड़ा करने के बारे में विराट ने कहा कि जब दो दिग्गज़ पिच पर अपना जलवा दिखाते हैं तो क्या होता है ये वो ही नज़ारा था.

इस मुक़ाबले में डिविलियर्स किस कदर छाए रहे कि मैच के बाद अवार्ड की झड़ी लग गई.

34 गेंदों पर 76 रनों की आतिशी पारी के बाद डिविलियर्स ने एक बार फिर इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की अपनी इच्छा का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रीय कोच मार्क बाउचर से जल्द ही इस विषय पर बात करेंगे.

सिराज का रसेल से हिसाब बराबर

बेंगलुरु की पारी के बाद जब कोलकाता के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल जबरदस्त बैटिंग कर रहे थे तो फिर एक वाक्या हुआ जिसके बारे में मैच के बाद विराट कोहली भी बोले!

19वें ओवर की शुरुआत में कोलकाता को जीतने के लिए 44 रन चाहिए थे. इससे पहले के ओवर में 20 रन बनाकर रसेल सेट हो चुके थे और स्ट्राइक पर भी थे. ऐसा लग रहा था कि रसेल कुछ बड़े शॉट्स खेल जाते तो मैच कोलकाता के हाथों में चला जाता. लेकिन सिराज कुछ अलग ही मूड में थे. उन्होंने सटीक लाइन लेंथ से गेंदें फेंकी. उनकी यॉर्कर के आगे रसेल कोई बाउंड्री नहीं लगा सके और अगले ही ओवर में बोल्ड हो गए. कुछ देर के लिए कोलकाता के पक्ष में झुका मैच पर एक बार फिर बेंगलुरु की टीम काबिज हो गई.

इसके बाद सिराज ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. लोग उनकी तारीफ़ में लिखने लगे.

उनके बॉलिंग के आंकड़ों के साथ उनकी तुलना बुमराह से की जाने लगी.

रसेल-सिराज का क्या है इतिहास?

मैच के बाद कप्तान कोहली सिराज के इस ओवर का ज़िक़्र करना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि रसेल के ख़िलाफ़ सिराज का कुछ इतिहास रहा है.

दरअसल विराट आईपीएल 2019 में आरसीबी और केकेआर के बीच उस मैच का ज़िक़्र कर रहे थे जिसमें कोलकाता को अंतिम 18 गेंदों पर 53 रन बनाने थे और 18वाँ ओवर करने के लिए उन्होंने गेंद सिराज को थमाई.

सिराज ने एक गेंद वाइड और दूसरी बीमर फेंकी. रसेल ने इस पर छक्का जड़ दिया. यह मैच में सिराज का दूसरा बीमर था. अंपायर ने उन्हें इसकी सज़ा देते हुए आगे गेंद फेंकने से रोक दिया.

इसके बाद विराट ने स्टोइनिस को गेंद थमाई. बीमर की वजह से यह गेंद फ्रीहिट के लिए मिली हुई थी. रसेल ने इस पर भी छक्का लगा दिया. उनकी अगली गेंद पर भी रसेल ने छक्का मार कर दिया.

पूरी तरह लय में आ चुके रसेल की वजह से कोलकाता ने अंतिम 53 रन महज 11 गेंदों पर बना कर मैच जीत लिया.

विराट की हैट्रिक

स्टार ऑलराउंडर मैक्सवेल पहली बार आईपीएल में बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं. मैक्सवेल ने आरसीबी में आते ही विराट की किस्मत बदल दी.

आईपीएल के इतिहास में विराट ने पहली बार जीत की हैट्रिक के साथ शुरुआत की है. एक बार भी ख़िताब नहीं हासिल कर सकी आरसीबी इस वक़्त प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है.

धवन शिखर पर

सुपर संडे का दूसरा मैच दिल्ली और पंजाब के बीच खेला गया. बर्थडे बॉय केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शतकीय साझेदारी निभाई. दोनों ने अर्धशतक पूरे किए. दिल्ली के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा गया. लेकिन डिविलियर्स की तरह ही शिखर अपने विस्फोटक अंदाज में दिख रहे थे.

पार्थिव पटेल ने तेज़ शुरुआत दी तो अनुभवी शिखर ने बिना कोई विशेष जोखिम उठाए 92 रनों की पारी खेली और रन रेट लगातार 10 के आस पास बरकरार रहा.

शिखर की इनिंग्स पर सहवाग ने लिखा, "शिखर धवन बहुत अधिक ख़तरा उठाए बगैर अच्छे स्ट्राइक रेट को बरकरार रखने का बेहतरीन उदाहरण है. कई क्रिकेटर सीख सकते हैं. 92 रन बेहतरीन पारी थी, जो दिखाता है कि ये कैसे किया जाए."

ऑरेज कैप की रेस

आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर को ऑरेंज कैप मिलता है.

केकेआर के ख़िलाफ़ अपनी पारी के बाद मैक्सवेल ने तीन मैचों में 176 रनों के साथ यह अपने नाम किया ही था कि कुछ देर बाद शिखर ने अपनी शानदार पारी से उसे अपने सिर सजा लिया.

गिरते कैच कैसे संभाले हुड्डा?

अंत में पंजाब के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का कैच पकड़ने वाले दीपक हुड्डा की बात.

हुड्डा ने अब तक इस आईपीएल में जहाँ अपनी बैटिंग से प्रभावित किया है, वहीं रविवार को इस कैच को पकड़ने में उनकी सूझबूझ काबिले तारीफ़ रही. लगभग आसान सा कैच हुड्डा के हाथों से फिसल गया लेकिन उन्होंने गेंद ज़मीन से लगने नहीं दी और दोबारा लपक लिए.

हुड्डा के इस प्रोफ़ेशनल अप्रोच की तारीफ़ हुई. इससे पहले विराट रविवार के पहले मैच के बाद नए खिलाड़ियों के प्रोफ़ेशनल अप्रोच की तारीफ़ कर चुके थे.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)