You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएल 2021: गेल, राहुल के रनों की बौछार, पंजाब की मुंबई पर 9 विकेट से जीत
कप्तान केएल राहुल की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराकर आईपीएल 2021 में दूसरी जीत दर्ज़ की है. लगातार तीन हार के बाद पंजाब को यह जीत मिली है.
मुंबई के 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए गेल और राहुल ने 65 गेंदों पर 79 रन की साझेदारी निभाई और पंजाब को आसानी से जीत दिला दी.
कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 60 रन बनाए. क्रिस गेल ने बेहद सुस्त शुरुआत के बाद 35 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए. वहीं मयंक अग्रवाल ने 25 रन का योगदान दिया.
पंजाब की पारी में एक मात्र विकेट राहुल चाहर ने लिया.
मुंबई की पारी
इससे पहले रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 131 रन बनाए.
टॉस जीत कर पंजाब ने मुंबई को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. कप्तान रोहित शर्मा ने अपने स्वभाव के विपरीत धीमी बल्लेबाज़ी से शुरुआत की फिर धीरे धीरे हाथ खोलना शुरू किया और 18वें ओवर तक एक छोर पर टिके रहे.
मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट होने से पहले रोहित ने 52 गेंदों पर 5 चौके और दो छक्के की मदद से 63 रन बनाए.
सुस्त शुरुआत
मुंबई ने धीमी शुरुआत की. पावरप्ले (पहले छह ओवर) के दौरान एक विकेट के नुकसान पर केवल 21 रन ही बने. दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर दीपक हुड्डा ने क्विंटन डी कॉक को आउट किया. डी कॉक केवल तीन रन बना सके.
पावरप्ले ख़त्म होते ही अगले ओवर में इशान किशन भी आउट हो गए. इशान 17 गेंदों की अपनी बेहद सुस्त पारी में महज़ 6 रन का योगदान ही दे सके. उन्हें रवि बिश्नोई ने विकेट के पीछे कप्तान केएल राहुल के हाथों आउट किया.
इसके बाद सूर्यकुमार यादव पिच पर आए और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.
मुंबई की पारी इतनी सुस्त थी कि उसके 50 रन 11वें ओवर की पहली गेंद पर बने. हालाँकि इसके बाद दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने हाथ खोलने शुरू किए और अगले 50 रन 31 गेंद में ही बना डाले.
मुंबई के 100 रन 15.2 ओवर में बने. लेकिन इसके बाद राहुल ने 17वाँ ओवर डालने के लिए रवि बिश्नोई को बुलाया और उन्होंने पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार को गेल के हाथों आउट कर दिया.
सूर्यकुमार ने 27 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हुई. मुंबई 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी.
पंजाब के गेंदबाज़ों का कमाल
पंजाब की तरफ से मोइजेस हेनरिक्स ने बहुत कसी हुई गेंदबाज़ी की. हालाँकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला लेकिन अपने तीन ओवरों में उन्होंने केवल 12 रन दिए.
मोहम्मद शमी और इस आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने दो दो विकेट लिए. वहीं दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह को एक एक विकेट मिले.
आईपीएल में पंजाब vs मुंबई
आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच चेन्नई में टूर्नामेंट का 17वाँ मैच खेला गया.
आईपीएल 2020 की चैंपियन मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमों का यह टूर्नामेंट में पाँचवा मुक़ाबला था. दो में उसे जीत मिली जबकि यह मुंबई की तीसरी हार थी.
वहीं अपना शुरुआती मुक़ाबला जीतने वाली पंजाब की टीम को लगातार तीन मुक़ाबला गंवाने के बाद यह जीत मिली है.
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 27 मुक़ाबले हुए हैं. इस हार के बावजूद 14 मैच में जीत के साथ मुंबई को पंजाब (13 जीत) पर बढ़त हासिल है.
पंजाब किंग्स की टीम
केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइजेस हेनरिक्स, शाहरूख़ ख़ान, फैबियन एलन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह.
मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
ये भी पढ़ें
- IPL 2021: मानो देवदत्त पिच पर देवदूत बन गए, कोहली भी लगे कमतर
- आईपीएल 2021: देवदत्त की धाकड़ पारी, राजस्थान पर बैंगलोर भारी
- आईपीएल 2021: हैदराबाद की पंजाब पर धमाकेदार जीत, बेयरेस्टो ने बरसाए रन
- IPL 2021: मोर्गन धड़कनें नहीं संभाल पाए पर धोनी तब भी रहे शांत
- आईपीएल 2021: दिल्ली का हिसाब चुकता, मुंबई हारी
- आईपीएल 2021: पाँच बॉल, बने बॉस, जड्डू ऐट इट्स बेस्ट
- आईपीएल 2021: जडेजा, मोइन की फिरकी में फंसा राजस्थान, चेन्नई जीती
- आईपीएल 2021: सुपर संडे का डिविलियर्स मेगा शो
- आईपीएल 2021: पंजाब के शिखर पर धवन की चमक
- आईपीएल 2021: ड्रॉप कैच, हिट विकेट, डायरेक्ट थ्रो का थ्रिलर
- आईपीएल 2021: हैदराबाद के हार की हैट्रिक
- आईपीएल 2021: ड्रीम बॉल, चाहर के चार और धोनी का मास्टरस्ट्रोक
- आईपीएल 2021: चाहर वार से बिखरे किंग्स, चेन्नई की पहली जीत
- आईपीएल 2021: चार छक्के और जीत पक्की, संजू देखो ये हैं मॉरिस!
- आईपीएल 2021: शाहबाज़-मैक्सवेल का कमाल और कोहली का 'गुस्सा'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)