बीबीसी-विकिपीडिया हैकाथॉन: भारतीय महिला खिलाड़ियों की उपलब्धियों को इंटरनेट पर जोड़ना

विकिपीडिया

इमेज स्रोत, Getty Images

अपनी पसंदीदा इंडियन स्पोर्ट्सवुमन को चुनने के लिए CLICK HERE

तीन सौ से अधिक छात्रों ने गुरुवार को भारतीय महिला खिलाड़ियों से जुड़ी जानकारियों को प्रसिद्ध एनसाइक्लोपीडिया वेबसाइट विकिपीडिया पर जोड़ने के लिए उसे 'हैक' किया है.

चौंकिए मत. यह पहल बीबीसी के 'इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ़ द ईयर' प्रोजेक्ट के तहत की जा रही है. इसमें 50 महिला खिलाड़ियों से जुड़ी जानकारियां विकिपीडिया पर जोड़ी जाएंगी.

बहुत सारी जानकारियों के लिए विकिपीडिया आज बहुत से लोगों के लिए सबसे आम स्रोत है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वहां पर लैंगिक असंतुलन है.

अंग्रेज़ी विकिपीडिया पर महिलाओं से संबंधित सिर्फ़ 17 फ़ीसदी लेख ही मौजूद हैं तो इसीलिए बीबीसी उनके साथ मिलकर खेलों में भारतीय महिलाओं की उपलब्धियों से जुड़ी जानकारियों को उपलब्ध करा रहा है.

इन 50 महिला खिलाड़ियों को प्रसिद्ध खेल पत्रकारों, विशेषज्ञों और बीबीसी के संपादकों की निर्णायक समिति ने चुना है.

इन 50 सफल महिला खिलाड़ियों को लेकर विकिपीडिया में भारतीय भाषाओं में कोई लेख नहीं है और कइयों पर तो अंग्रेज़ी में भी लेख मौजूद नहीं हैं.

भारत में बीबीसी अंग्रेज़ी के साथ-साथ छह भारतीय भाषाओं में अपनी सेवाएं प्रदान करती है. इनमें हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, तेलुगू और तमिल शामिल है.

महिला खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Getty Images

महिला खिलाड़ियों की अनकही दास्तां

इन 50 महिला खिलाड़ियों पर किए गए बीबीसी के शोध में पाया गया है कि इंटरनेट पर इनके बारे में बहुत काम जानकारियां हैं.

सूचना के इस अंतर को पाटने के लिए बीबीसी ने 50 महिला खिलाड़ियों में से 26 से साक्षात्कार किया और उनकी सभी जानकारियों को अपनी समाचार वेबसाइटों पर प्रकाशित किया.

उनकी ज़िंदगी की कहानियां बताती हैं कि इन महिलाओं ने किन चुनौतियों का सामना किया है. इनमें खेलों के लिए मूलभूत सुविधाओं की कमी से लेकर, वित्तीय बाधाएं, लैंगिक भेदभाव और सामाजिक दिक़्क़तें शामिल हैं.

इनमें से अधिकतर महिलाओं ने कई-कई बार असफलताओं के बावजूद अपना खेल जारी रखा और अकसर सिर्फ़ वे अपने शुभचिंतकों और कुछ संगठनों की मदद पर ही निर्भर रहती थीं.

इनमें से अधिकतर महिला खिलाड़ियों की मांग है कि महिलाओं के लिए ख़ासतौर पर ट्रेनिंग व्यवस्था करने और संस्थान बनाने की ज़रूरत है. साथ ही कइयों ने खेल की यात्रा के दौरान परिवार के समर्थन को बेहद महत्वपूर्ण बताया है.

वीडियो कैप्शन, 'बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर' की पांच नॉमिनी

पत्रकारिता के छात्रों का सहयोग

इस अभियान में बीबीसी ने देश के 13 संस्थानों में पढ़ रहे 300 से अधिक पत्रकारिता के छात्रों के साथ सहकार्य किया है.

उत्तर भारत से इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय का दिल्ली स्कूल ऑफ़ जर्नलिज़्म; सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान, अजमेर; दोआबा कॉलेज, जालंधर और गुरू नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर भाग ले रहे हैं.

पश्चिम से गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद; वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय, सूरत; पार्ले तिलक विद्यालय एसोसिएशन का सत्ताए कॉलेज, मुंबई और राष्ट्र संत तुकादोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय, नागपुर भाग ले रहे हैं.

दक्षिण भारत में अविनाशिलिंग इंस्टिट्यूट, कोयंबटूर; भारतियर विश्वविद्यालय, कोयंबटूर; पॉन्डिचेरी विश्वविद्यालय, पुडुचेरी; भवन्स विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ साइंस, ह्युमेनिटीज़ एंड कॉमर्स, सिकंदराबाद और आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापट्टनम भागीदारी करेंगे.

विकिपीडिया ने इस अभियान में भाग ले रहे छात्रों को ट्रेनिंग दी है कि वे किस तरह से इस प्लेटफ़ॉर्म में जानकारियां जोड़ सकते हैं.

इस 'स्पोर्ट्स हैकाथॉन' को बीबीसी की छह भारतीय भाषाओं के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर आज लाइव भी देखा जा सकेगा.

BBC ISWOTY

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)