ऋषभ पंत के बल्ले से भारत की बल्ले-बल्ले, ऑस्ट्रेलिया पर यादगार जीत

ऋषभ पंत

इमेज स्रोत, Bradley Kanaris

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (ब्रिसबेन) चौथा टेस्ट भारत तीन विकेट से जीता

ऑस्ट्रेलिया 369 और 294 रन

भारत 336 और सात विकेट पर 329 रन

शुभमन गिल, ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा की शांत, संयत और ज़िम्मेदारीपूर्ण पारी के कारण भारत ने ब्रिसबेन के चौथे टेस्ट में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ यादगार जीत दर्ज की है.

इसी के साथ चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ भारत ने 2-1 से जीत ली है और बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफ़ी पर भारतीय टीम का क़ब्ज़ा रहा.

ब्रिसबेन में हुए चौथे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने पूरा कर लिया.

भारतीय पारी के हीरो रहे ऋषभ पंत, जिन्होंने आख़िर तक मोर्चा संभाले रखा और विजयी शॉट भी लगाया. वे 89 रन बनाकर नाबाद रहे. शुभमन गिल ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन बनाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत पर बधाई दी है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके विजयी टीम को पाँच करोड़ रुपए का बोनस देने की घोषणा की है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

जबकि स्वास्थ्य लाभ कर रहे बीसीसीआई प्रमुख और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी ट्वीट पर टीम को बधाई दी है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और दूसरा भारत ने. जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था.

पहले शुभमन गिल, फिर चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने भारत को जीत दिलाने की कोशिश जारी रखी, लेकिन उन पर हार बचाने का भी दबाव था.

रोहित शर्मा के सस्ते में सात रन बनाकर आउट हो जाने के बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े.

उस समय ऐसा लग रहा था कि भारत पूरे नियंत्रण में है. लेकिन शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे शुभमन गिल दुर्भाग्यशाली रहे और शतक से चूक गए.

वे 91 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पुजारा और कप्तान अजिंक्य रहाणे पर ज़िम्मेदारी आ गई. रहाण ने आक्रामक रुख़ दिखाया और 22 गेंदों पर 24 रनों की पारी में एक चौका और एक छक्का भी लगाया.

लेकिन कमिंस की गेंद पर वे आउट हो गए. इसके बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई और भारतीय बल्लेबाज़ थोड़े रक्षात्मक हो गए.

भारत

इमेज स्रोत, Getty Images

पुजारा और पंत पर ज़िम्मेदारी सिर्फ़ रन बनाने की नहीं थी बल्कि हार बचाने की भी थी. चायकाल के बाद उन्होंने तेज़ी से रन बटोरने की कोशिश भी की.

पुजारा का विकेट उस समय गिरा, जब भारत को जीत के लिए 100 रन और बनाने थे. पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की उठती तेज़ गेंदों का अच्छे से सामाना किया लेकिन 56 रन बनाकर आउट हो गए.

उन्होंने 211 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में सात चौके लगाए. मयंक अग्रवाल भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

लेकिन दूसरे छोर पर ऋषभ पंत डटे रहे और कई आकर्षक शॉट्स लगाए. पंत की बल्लेबाज़ी को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि शायद भारत ये मैच जीत जाए.

पंत और वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार साझेदारी की और भारत को जीत के दरवाज़े तक ले गए. भारत को जीत के लिए जब 10 रन चाहिए थे, उस समय वॉशिंगटन सुंदर 22 रन बनाकर आउट हो गए.

शार्दुल ठाकुर भी दो रन बनाकर चलते बने. लेकिन पंत ने मोर्चा संभाले रखा और भारत को एक बेहतरीन और लंबे समय तक याद रखी जाने वाली जीत दिलाई.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन बनाए थे, जबकि भारतीय टीम 336 रन ही बना सकती थी. इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की बढ़त मिली थी.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 294 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया.

भारत

इमेज स्रोत, Getty Images

ख़ास प्रदर्शन

इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में लाबुशेन का शतक यादगार रहा. एक समय ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट 87 रन पर गिर गए थे. लेकिन लाबुशेन के 108 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 369 रन बना सका. कप्तान टिम पेन ने भी 50 रन बनाए.

भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर, नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर ने तीन-तीन विकेट लिए.

भारत की पहली पारी कम अनुभवी खिलाड़ियों के योगदान के कारण याद किया जाएगा. शीर्ष क्रम के कोई ख़ास प्रदर्शन न कर पाने की वजह से भारत के छह विकेट 186 रन पर गिर गए थे.

लेकिन शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने गेंद के बाद बल्ले से मोर्चा संभाला और सातवें विकेट के लिए 123 रनों की अहम साझेदारी की.

शार्दुल के 67 और वॉशिंगटन सुंदर के 62 रनों की बदौलत भारत 300 पार कर पाया और 336 रन बनाकर टीम आउट हुई. अगर ये दोनों खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चलता तो ऑस्ट्रेलिया की बढ़त और ज़्यादा होती और भारत के लिए मैच बचाना और मुश्किल होता. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेज़लवुड ने पाँच विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की गेंदबाज़ी के कारण ज़्यादा चर्चित रही. स्टीव स्मिथ ने ज़रूर 55 रनों की पारी खेली.

लेकिन टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पहली बार पाँच विकेट लेने वाले सिराज चर्चा का केंद्र रहे. उनका बेहतरीन साथ निभाया शार्दुल ठाकुर ने. पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले शार्दुल ने इस पारी में चार विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया की टीम 294 रन पर आउट हुई. भारत की दूसरी पारी शुभमन गिल, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा के कारण याद की जाएगी. जब इन बल्लेबाज़ों ने शांत और संयत तरीक़े से जीत की इबारत लिखी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)