IPL 2020: वॉर्नर-साहा का धमाका, मुंबई इंडियन्स को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में सनराइज़र्स हैदराबाद

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल-13 के प्लेऑफ में जगह बना ली है. हैदराबाद ने शारजाह में खेले गए आख़िरी लीग मैच में मुंबई इंडियन्स को 10 विकेट से हरा दिया.
मुंबई की ओर से जीत के लिए मिले 150 रन के लक्ष्य को हैदराबाद के ओपनरों ने मामूली साबित कर दिया और 18वें ओवर में टीम को जीत दिला दी. हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने नाबाद 85 और ऋद्धिमान साहा ने नाबाद 58 रन बनाए.
इस जीत के साथ हैदराबाद ने प्वाइंट टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया. अब दूसरे क्वॉलिफायर में जगह बनाने के लिए ये टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुक़ाबला करेगी.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
हैदराबाद का हल्ला बोल
हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा यादगार पारियां खेलीं. ये दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत से ही मुंबई के गेंदबाज़ों पर हावी हो गए. ऋद्धिमान साहा ने दूसरे ओवर में नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर एक छक्का और एक चौका जमाकर संकेत दे दिया कि वो प्ले ऑफ की टिकट छोड़ने को तैयार नहीं हैं. तीसरे ओवर में उन्होंने धवल कुलकर्णी की गेंदों पर लगातार दो चौके जमाए.
चौथे ओवर में कप्तान वॉर्नर ने हाथ खोले और जेम्स पैटिंसन की लगातार तीन गेंदों पर चौके जड़े. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने रनों की रफ़्तार रोकने के लिए पांचवें ओवर में राहुल चाहर को गेंद थमाई. इस ओवर में भी दोनों ओपनरों ने एक-एक चौका जमा दिया. पावरप्ले के छह ओवर ख़त्म हुए तो हैदराबाद के खाते में 56 रन जुड़ चुके थे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
कमाल की बल्लेबाज़ी
पावर प्ले के बाद भी दोनों ओपनर आसानी से रन जुटाते रहे. नवें ओवर में साहा ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर दो चौके जड़े. 12वें ओवर में चाहर की गेंद पर छक्का जमाकर वॉर्नर ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. इसी ओवर में साहा ने भी 50 रन पूरे कर लिए. 15वां ओवर ख़त्म हुआ तो हैदराबाद के खाते में 137 रन दर्ज हो चुके थे. 18वें ओवर की पहली ही गेंद वॉर्नर ने चौका जमाकर हैदराबाद को जीत दिला दी. वॉर्नर ने 58 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 85 रन बनाए. साहा 45 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
मुंबई इंडियन्स-149/8
इसके पहले मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में 8 विकेट 149 रन बनाए. मुंबई के लिए सबसे ज़्यादा 41 रन केरोन पोलार्ड ने बनाए. उन्होंने 25 गेंदों में चार छक्के और दो चौके जमाए. सूर्य कुमार यादव ने 36, ईशान किशन ने 33 और ओपनर क्विंटन डि कॉक ने 25 रन बनाए. फिट होकर टीम में लौटे कप्तान रोहित शर्मा समेत बाकी बल्लेबाज़ नाकाम रहे. हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा ने तीन विकेट लिए. शाहबाज़ नदीम और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट झटके.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












