IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स पर बड़ी जीत, 60 रन से हराया

पैट कमिंस

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

कप्तान इयॉन मोर्गन की धमाकेदार पारी के बाद पैट कमिंस की उम्दा गेंदबाज़ी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रन से हरा दिया.

कोलकाता की ओर से जीत के लिए मिली 192 रन की चुनौती के जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन ही बना सकी. कोलकाता के लिए पैट कमिंस ने चार विकेट लिए. शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके.

कोलकाता ने आईपीएल-13 के 54वें मैच में मिली जीत के दम पर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी है. इस जीत के बाद कोलकाता की टीम आठवें पायदान से उछलकर चौथे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, राजस्थान का सफर ख़त्म हो गया है.

पैट कमिंस

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

गेंदबाज़ों का दबदबा

कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पैट कमिंस ने पहले ही ओवर में रॉबिन उथप्पा को आउट कर दिया. उथप्पा ने छह रन बनाए. कमिंस ने अपने दूसरे ओवर में बेन स्टोक्स को पवेलियन भेज दिया. दिनेश कार्तिक ने जबरदस्त कैच थामकर उन्हें विदाई तय की.

स्टोक्स ने 18 रन बनाए. इसी ओवर में कमिंस ने राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया. वो सिर्फ़ चार रन बना पाए. चौथे ओवर में संजू सैमसन भी पवेलियन लौट गए. उनका विकेट शिवम मावी को मिला. पांचवें ओवर में रियान पराग को आउटकर कमिंस ने राजस्थान को पांचवा झटका दिया. पांचवां विकेट गिरा तो राजस्थान रॉयल्स के खाते में सिर्फ़ 37 रन थे.

बटलर और तेवतिया

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

बटलर-तेवतिया ने किया संघर्ष

इसके बाद जोस बटलर और राहुल तेवतिया ने छठे विकेट के लिए 43 रन जोड़े. वरुण चक्रवर्ती ने 11वें ओवर में बटलर को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा. बटलर ने 22 गेंद में 35 रन बनाए. राहुल तेवतिया को भी चक्रवर्ती ने ही आउट किया.

तेवतिया ने 31 रन बनाए. कमलेश नागरकोटी ने 18वें ओवर में जोफ़्रा आर्चर को आउट किया और राजस्थान को आठवां झटका दिया. शिवम मावी ने 19वें ओवर में कार्तिक त्यागी को आउटकर राजस्थान का नवां विकेट झटका. राजस्थान की टीम नौ विकेट पर 131 रन ही बना सकी.

इयॉन मोर्गन

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स- 191/7

इसके पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान इयॉन मोर्गन के नाबाद 68 रनों की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 191 रन बनाए.

कोलकाता के लिए राहुल त्रिपाठी ने 39, शुभमन गिल ने 36 और आंद्रे रसेल ने 25 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सके. नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक और सुनील नरेन तो खाता भी नहीं खोल पाए.

कोलकाता ने पांच विकेट 99 रन पर ही गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान मोर्गन ने आंद्रे रसेल और पैट कमिंस के साथ अहम साझेदारी की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. राजस्थान के लिए राहुल तेवतिया ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए.

IPL 2020: Match schedule. All the IPL matches will be played across Dubai, Abu Dhabi and Sharjah, with night matches starting at 7.30pm IST. .

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)