IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स ने बिगाड़ा किंग्स इलेवन पंजाब का खेल, नौ विकेट से पीटा

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-13 में किंग्स इलेवन पंजाब का खेल बिगाड़ दिया. चेन्नई ने रविवार को अबु धाबी में खेले गए मैच में पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया.
चेन्नई ने पंजाब की ओर से जीत के लिए मिला 154 रन का लक्ष्य 19वें ओवर में हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए लगातार तीसरी हाफ़ सेंचुरी जमाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 62 रन बनाए. वो मैन ऑफ द मैच भी चुने गए.
प्ले ऑफ़ में जगह बनाने के लिए पंजाब को अपने आख़िरी लीग मैच में चेन्नई पर जीत हासिल करना ज़रूरी था. चेन्नई की टीम पहले ही प्ले ऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी थी. हालांकि आख़िरी तीन मैच जीतकर चेन्नई ने अपनी विदाई को यादगार बना लिया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
ओपनर चमके
चेन्नई को फाफ डू प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 82 रन जोड़े. पंजाब का कोई भी गेंदबाज़ चेन्नई के ओपनरों को परेशान नहीं कर सका. छठे ओवर में ही ये जोड़ी चेन्नई को 50 रन के पार ले गई.
आठवें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर मनदीप सिंह ने गायकवाड़ के ख़िलाफ़ कैच की अपील की. लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. उस समय गाकवाड़ 20 रन पर थे.
पंजाब को पहली कामयाबी दसवें ओवर में क्रिस जॉर्डन ने दिलाई. उन्होंने डू प्लेसी को केएल राहुल के हाथों कैच कराया. डू प्लेसी ने 34 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए. 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर था एक विकेट पर 84 रन. चेन्नई को आखिरी दस ओवर में जीत के लिए 70 रन बनाने थे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
गायकवाड़ का जलवा
डूप्लेसी की विदाई के बाद भी गायकवाड़ का बल्ला बोलता रहा. गायकवाड़ ने 16वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर चौका जमाकर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. ये आईपीएल-13 में उनकी लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी है. उन्होंने अंबाती रायुडू के साथ दूसरे विकेट के लिए नाबाद 72 रन की साझेदारी की और चेन्नई को नौ विकेट से जीत दिला दी.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
किंग्स इलेवन पंजाब- 153/6 (20 ओवर)
इसके पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन बनाए. पंजाब के टॉप स्कोरर दीपक हुड्डा रहे. उन्होंने 30 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए. पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल ने 29 और मयंक अग्रवाल ने 26 रन बनाए. क्रिस गेल और निकोलस पूरन नाकाम रहे. गेल ने 12 और पूरन ने दो रन बनाए. चेन्नई के लिए लुंगी एनगिडी ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा और इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















