IPL 2020 : शुभमन गिल KKR की नैया पार लगाएंगे?

    • Author, टीम बीबीसी हिन्दी
    • पदनाम, नई दिल्ली

'गिल' है कि मानता नहीं!

ये तुकबंदी उसी टीम की है, जिसका 'भंवर में डूबता बेड़ा' शुभमन गिल ने पार किया. टीम का नाम है, कोलकाता नाइट राइडर्स.

सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13वें ओवर की तीसरी गेंद को प्वाइंट की तरफ़ खेलकर गिल ने चार रन बटोरे. हाफ़ सेंचुरी पूरी की. बल्ला उठाया और केकेआर के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल पर 'दिल...' की जगह 'गिल...' आ गए.

अगला बड़ा स्टार?

कोलकाता के टॉप ऑर्डर को सस्ते में निपटा चुके हैदराबाद के गेंदबाज़ काबू तो गिल को भी करना चाहते थे और अगर वो भी सस्ते में हथियार डाल देते तो अबु धाबी में मैच की कहानी 'कुछ और' हो सकती थी.

मुंबई इंडियन्स के ख़िलाफ़ गिल की नाकामी के झटके से कोलकाता की टीम उबर ही नहीं सकी थी और उसे 49 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी.

शनिवार को गिल कोई कोताही करने के मूड में नहीं थे. वो दुनिया को दिखाना चाहते थे कि आख़िर टूर्नामेंट के पहले सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज ने भारतीय क्रिकेट का 'अगला बड़ा स्टार' क्यों कहा?

केकेआर ने भी गिल पर बड़ा दांव जूनियर क्रिकेट में उनका कमाल देखकर ही लगाया है. 21 बरस की उम्र और आईपीएल के तीसरे ही सीज़न में टीम में उनकी अहमियत क्या है, ये मैच के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक के बयान से भी ज़ाहिर हो गया.

गिल पर टीम निसार

कार्तिक ने कहा, "मैं तय करना चाहता हूं कि गिल का सफ़र आसान रहे. उन पर कोई दबाव न हो."

हैदराबाद के ख़िलाफ़ सात विकेट से मिली जीत में गिल के साथ नाबाद 92 रन की साझेदारी करने वाले इयॉन मोर्गन भी उनका गुणगान करने में पीछे नहीं रहे.

मोर्गन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैंने गिल को ज़्यादा कुछ नहीं बताया. उनकी बल्लेबाज़ी देखने में मज़ा आ रहा था."

मज़ा आता कैसे नहीं. गिल पहले ही ओवर से लय मे थे. भुवनेश्वर कुमार पर चौका जड़कर उन्होंने इसका संकेत भी दे दिया. सिर्फ़ 53 रन पर तीन विकेट गिर गए तो उन्होंने ज़्यादा ज़िम्मेदारी दिखाई लेकिन रन बनाने का मौक़ा नहीं गंवाया. 62 गेंदों में 70 रन बनाने वाले गिल ने गेंद को सात बार बाउंड्री के बाहर भेजा. पांच बार चौके जड़े और दो छक्के.

टूर्नामेंट में पहली जीत गिल के लिए भी सुकून लेकर आई. उन्होंने कहा, "ये जीत हासिल करना हमारी टीम के लिए ज़रूरी था. हमने अच्छी गेंदबाज़ी की थी. एक ओपनर के तौर पर मेरा काम टीम को जीत दिलाना था."

दरअसल, केकेआर के पास टॉप ऑर्डर में ऐसा कोई दमदार नाम नहीं है जो विरोधी टीम को दबाव में ला सके. कप्तान कार्तिक लय में नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में गिल ही इस टीम के लिए 'तुरुप का पत्ता' माने जा रहे हैं.

कमिंस भी कम नहीं

मैन ऑफ़ द मैच शुभमन गिल ही चुने गए लेकिन सोशल मीडिया पर मैच की समीक्षा करने वाले फ़ैन्स ने केकेआर के पेस बॉलर पैट कमिंस के रोल को भी जमकर सराहा. कमिंस ही थे, जिन्होंने हैदराबाद की टीम को टॉस जीतने का फ़ायदा नहीं लेने दिया.

उन्होंने विरोधी ओपनर जॉनी बेयरस्टो को सस्ते में आउट किया और अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ़ 19 रन ख़र्च किए.

कप्तान का 'गेम प्लान'

कप्तान कार्तिक बल्ले से भले ही नाकाम रहे हों लेकिन टीम की अगुवाई में उन्होंने समझबूझ दिखाई.

वो नए गेम प्लान के साथ मैदान पर आए थे.

उन्होंने गेंदबाज़ी की शुरुआत सुनील नरेन से कराते हुए हैदराबाद के बल्लेबाज़ों को हैरान करने की कोशिश की.

उन्होंने गेंदबाज़ी में जल्दी-जल्दी बदलाव किए और विरोधी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाए रखा. कार्तिक ने कुल सात गेंदबाज़ आज़माए.

लय में मोर्गन

रंग में इयॉन मोर्गन भी आ गए हैं. मुंबई के ख़िलाफ मोर्गन टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे लेकिन शनिवार को उन्होंने मौक़ा भुनाने में कोताही नहीं की.

शुरू में आंखें जमाईं और जब हाथ खोले तो खुलते ही चले गए. 29 गेंदों में तीन चौकों और दो शानदार छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन बनाकर उन्होंने केकेआर का जोश बढ़ा दिया तो बाकी टीमों के ख़तरे की घंटी बजा दी है.

निशाने पर साहा

फ़ैन्स को केकेआर की जीत में रोल ऋद्धिमान साहा का भी दिखा.

हालांकि, साहा सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ़ से खेल रहे थे. हैदराबाद की टीम केकेआर पर भारी दबाव बनाने लायक बड़ा स्कोर नहीं बना सकी तो इसके लिए साहा की धीमी बल्लेबाज़ी को ही ज़िम्मेदार बताया गया.

साहा ने 31 गेंदों का सामना किया और सिर्फ़ 30 रन बनाए.

उन्होंने पहली बाउंड्री 24वीं गेंद पर लगाई. हैदराबाद के फ़ैन्स ने उन पर कई मीम्स शेयर किए.

बदलना पड़ा फ़ैसला

कोलकाता और हैदराबाद के मैच में भी अंपायरों को अपना एक फ़ैसला बदलना पड़ा.

कमिंस के दूसरे ओवर में अंपायर ने बॉलिंग टीम की अपील पर बेयरस्टो को आउट दे दिया. बेयरस्टो ने रिव्यू लिया और अंपायरों को फ़ैसला बदलना पड़ा.

हालांकि वो इसका फ़ायदा नहीं उठा सके और अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)