You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
IPL 2020: यशस्वी जायसवाल, रवि बिशनोई, प्रियम गर्ग, कार्तिक त्यागी - वो युवा जो बन सकते हैं सुपरस्टार
इंडियम प्रीमियम लीग 2020 शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो गया है.
ये दुनिया का सबसे महंगा टूर्नामेंट है और भारत के साथ-साथ बाक़ी देशों के टॉप खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते हैं.
स्टेडियम में आने वाले आईपीएल प्रेमियों में बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनेता तक होते हैं.
लेकिन कोरोनावायरस महामारी की वजह से इस बार ऐसा नहीं होगा. मैच अब खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे और पार्टियां भी नहीं होंगी.
लेकिन एक चीज़ है जो इस बार भी जारी है. ये टूर्नामेंट नए क्रिकेट सुपरस्टार्स दुनिया के सामने लाता है.
सभी टीमों ने नए खिलाड़ियों को खरीदा है और इनमें से कुछ भारत की अंडर-19 टीम में से हैं.
ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताते हैं जो अपनी टीम को मैच जिताने का माद्दा रखते हैं.
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी अपनी प्रेरणा सचिन तेंदुलकर को मानते हैं और हमेशा उनसे मिलने और सीखने का सपना देखा करते थे.
उनका सपना पूरा भी हुआ जब वे फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से अपना अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल कर वापस लौटे. तेंदुलकर उनसे मिले और उनके परफॉर्मेंस की तारीफ़ की.
उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस साल वे अपना पहला आईपीएल राजस्थान रॉयल टीम से खेलने जा रहे हैं.
उनकी टीम को भी उनसे काफ़ी उम्मीदें हैं और उनके अंडर-19 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड को देखते हुए होनी भी चाहिए.
उनका स्कोर वर्ल्ड कप मैचों में कुछ इस तरह रहा- 88, 105(नाबाद), 62, 57(नाबाद), 29(नाबाद) और 57.
वो इस साल सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और टूर्नामेंट के इतिहास में पांच अर्धशतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने.
उनकी कहानी भी काफ़ी दिलचस्प है.
यशस्वी उत्तर प्रदेश के एक छोटे शहर भदोही से मुंबई अपने खेल को बेहतर करने आए.
उन्होंने पैसा कमाने के लिए गोलगप्पे बेचे. मुंबई के एक क्लब में गार्ड के साथ टेंट में भी रहे.
लेकिन उनके कोच ने उन्हें स्पॉट किया और उसके बाद उनकी ज़िंदगी बदल गई.
हालांकि क्रिकेट सितारों से भरी टीम में अपनी पहचान बनाना उनके लिए आसान नहीं होगा.
रवि बिशनोई
पूर्व टैस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रवि के बारे में कहा है कि वो भारत के नए 'स्पिन जादूगर' हैं.
रवि की अंडर-19 वर्ल्ड कप में परफॉर्मेंस देखते हुए ये बात अविश्वसनीय नहीं लगती.
उन्होंने 17 विकेट लिए और कई ऐसे वक्त में जिसकी वजह से भारत मैच जीत पाया.
भारतीय टीम फाइनल में बांग्लादेश से हार गई लेकिन रवि इस टूर्नामेंट में एक स्टार की तरह उभरे.
वे पंजाब इलेवन टीम की तरफ़ से आईपीएल खेल रहे हैं और उनसे भी उम्मीदें काफ़ी हैं.
प्रियम गर्ग
प्रियम अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के कैप्टन रहे हैं और टीम को फाइनल तक लेकर गए.
हालांकि उनका अपना स्कोर ठीक-ठाक ही रहा लेकिन स्कोर पूरी कहानी नहीं बताते.
उन्होंने कप्तान रहते हुए फ़ैसले लेने में अपनी स्किल दिखाई.
वे एक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं और घरेलू क्रिकेट में उनके खेल ने अच्छी छाप छोड़ी है.
उन्होंने 2018 में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलना शुरू किया और जल्दी ही दोहरा शतक भी लगा लिया.
दूसरे मैचों में भी उन्होंने अच्छा खेला और अंडर-19 कप्तानी के लिए अपनी जगह बनाई.
इस बार आईपीएल के लिए हैदराबाद सनराइज़र्स ने उन पर भरोसा जताया है. अगर इतिहास देखें तो प्रियम का भविष्य उज्जवल नज़र आ रहा है.
बहुत सारे अंडर-19 कप्तान भारत की नैशनल टीम के लिए खेले हैं जैसे अभी के कप्तान विराट कोहली, पृथ्वी शाह, मोहम्मद कैफ़, पार्थिव पटेल.
अगर प्रियम ने सनराइर्ज़स को टॉप में रखने में मदद की तो उनके नैशनल टीम के लिए खेलने के चांस बढ़ जाएंगे.
कार्तिक त्यागी
जैसे रवि बिश्नोई अपनी गुगली के लिए जाने जाते हैं, वैसे ही कार्तिक त्यागी अंडर-19 वर्ल्ड कप में गेंद को अच्छी गति पर दोनों तरफ़ स्विंग करने के लिए जाने जाते हैं.
उन्होंने 11 विकेट लिये 13.90 की एवरेज से. इस बार वे राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहे हैं.
उनके साथ उनकी टीम में तेज़ गेंदबाज़ वरूण एरन और इंग्लैंड के जोफ़रा आर्चर हैं.
यूएई के स्लो ट्रेक पर त्यागी काम आ सकते हैं क्योंकि उनमें अपनी स्पीड को बदलने की क्षमता है.
अगर टूर्नामेंट के फर्स्ट हाफ़ में बेन स्टॉक्स नहीं आते हैं तो कार्तिक टीम के लिए फ्रंटलाइन गेंदबाज़ हो सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)