You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
IPL 2020 - KKR vs SRH: शुभमन गिल का बल्ला बोला, कोलकाता की हैदराबाद पर जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर आईपीएल-13 में जीत का खाता खोल लिया है.
हैदराबाद ने अबुधाबी में खेले गए मैच में कोलकाता के सामने जीत के लिए 143 रन का लक्ष्य रखा था, जो उसने 18वें ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
कोलकाता की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे. उन्होंने नाबाद 70 रन बनाए. इयॉन मोर्गन 42 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
गिल ने शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद क्रीज़ पर मोर्चा जमाए रखा और टीम के गेंदबाज़ों की मेहनत को सफल कर दिया.
अच्छी नहीं रही शुरुआत
कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनिंग करने आए सुनील नरेन दूसरे ही ओवर में खलील अहमद का शिकार बन गए. वो खाता भी नहीं खोल सके.
दूसरे ओपनर शुभमन गिल अच्छी लय में दिख रहे थे. पहले दो ओवरों में वो एक चौका और एक छक्का जमा चुके थे. तीसरे नंबर बल्लेबाज़ी के लिए नीतीश राणा ने भुवनेश्वर कुमार के दूसरे ओवर में दो चौके जमाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. खलील अहमद के ओवर में उन्होंने तीन चौके जमाए. अगले ओवर में उन्होंने टी नटराजन की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा लेकिन अगली ही गेंद पर वो विकेट के पीछे कैच थमा गए. राणा ने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए.
दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए कप्तान दिनेश कार्तिक कोई कमाल नहीं दिखा सके. वो खाता भी नहीं खोल सके और राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए.
गिल-मोर्गन का कमाल
सातवें ओवर में तीसरा विकेट गिरा तो कोलकाता का स्कोर था 53 रन. मुश्किल में दिख रही टीम को गिल ने संभाला. उन्होंने 42 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. कोलकाता ने सौ रन का आंकड़ा 14वें ओवर में पार कर लिया.
पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए इयॉन मोर्गन भी अच्छी लय में थे. उन्होंने शुरुआत संभलकर की और आंखें जमने के बाद हाथ खोलने लगे. मोर्गन और गिल ने 92 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.
बड़ा स्कोर नहीं बना सकी हैदराबाद टीम
इसके पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनने वाली हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन ही बना सकी.
कोलकाता की टीम ने गेंदबाज़ी के मोर्चे पर बेहतर गेमप्लान दिखाया और हैदराबाद के किसी बल्लेबाज़ को आसानी से रन नहीं बनाने दिए.
हैदराबाद के टॉप स्कोरर मनीष पांडेय रहे. उन्होंने 38 गेंदों पर 51 रन बनाए. उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के निकले.
हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने 36 और ऋद्धिमान साहा ने 30 रन बनाए. साहा की धीमी बल्लेबाज़ी सोशल मीडिया पर चर्चा का वजह बन गई.
नए गेम प्लान के साथ आए कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने गेंदबाज़ी की शुरुआत स्पिनर सुनील नरेन से कराई.
पहले दो ओवरों में सिर्फ़ आठ रन बने. नरेन को पहले ओवर में सम्मान देने वाले हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने उनके दूसरे ओवर में हाथ खोले. इस ओवर में उन्होंने एक चौका और एक छक्का जमाया.
चौथे ओवर में पैट कमिंस ने कोलकाता को पहली कामयाबी दिलाई. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया. इसके ठीक एक गेंद पहले ही आउट दिए गए बेयरस्टो रिव्यू लेकर फील्ड अंपायर का फ़ैसला बदलवाने में कामयाब हुए थे.
उनकी जगह लेने आए मनीष पांडेय ने पांचवें ओवर में शिवम मावी और नवें ओवर में कुलदीप यादव पर एक छक्का जड़ा लेकिन केकेआर के गेंदबाज़ रनों की रफ़्तार काबू में रखने में कामयाब रहे.
दसवें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने हैदराबाद के कप्तान वार्नर की पारी पर ब्रेक लगा दिया.
दस ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर था एक विकेट पर 61 रन.
हैदराबाद टीम के सौ रन 16वें ओवर में पूरे हुए.
अपनी पारी की 23 गेंदों तक कोई बाउंड्री नहीं लगा सके ऋद्धिमान साहा ने 24वीं गेंद पर छक्का जमाया. गेंदबाज़ थे वरूण चक्रवर्ती.
पांडे रसेल का शिकार हुए तो साहा रन आउट हुए. कोलाकाता के सबसे किफायती गेंदबाज़ पैट कमिंस रहे. उन्होंने 19 रन देकर एक विकेट लिया. वरूण और रसेल ने भी एक-एक विकेट लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)