बांग्लादेश का कड़ा संघर्ष, छह विकेट पर 322 रन

बांग्लादेश के बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम दिन का खेल ख़त्म होते समय 81 रन पर खेल रहे थे. (फ़ाइल फ़ोटो )

बांग्लादेश ने हैदराबाद में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच की पहली पारी में तीसरे दिन ज़बरदस्त मुक़ाबला करते हुए छह विकेट पर 322 रन बना लिए.

भारत ने इसके पहले छह विकेट पर 687 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी ख़त्म करने की घोषणा कर दी थी.

बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज़ शाकिब अल हसन और मुश्फ़िकुर अल रहीम ने 107 रनों की साझेदारी निभाई.

भारतीय टीम चाय के बाद बांग्लादेश का कोई विकेट नही गिरा सकी. शाकिब ने 14 चौकों की मदद से 82 रन बनाए.

बांग्लादेश के बल्लेबाज़ शाकिब अल हसन

इमेज स्रोत, BCCI

इमेज कैप्शन, शाकिब अल हसन और मुश्फ़िकुर अल रहीम ने 107 रनों की साझेदारी निभाई.

इस पारी में शाकिब, मुश्फ़िकुर और मेंहदी हसन मिराज़ ने अर्द्धशतक भी ठोक दिए.

मुश्फ़िकुर रहीम तीसरे दिन खेल ख़त्म होते समय 81 रन पर खेल रहे थे. वे जिस समय सिर्फ़ 18 रन के निजी स्कोर पर थे, आउट होते होते बचे, उन्हें अंपायर ने संदेह का लाभ दिया.

मेंहदी ने शाकिब के साथ मिल कर सातवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की. चाय के दस मिनट पहले जडेजा ने शब्बीर रहमान को पैवेलियन वापस भेजा.

भारत के क्रिकेट कप्तान विराट खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Getty Images

अंतिम ओवर में मुश्फ़िकुर रहमान टेस्ट मैचों में 3,000 रन बनाने वाले चौथे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए.

इसके पहले हबीबुल बशर, तमीम इक़बाल, शाकिब अल हसन ने यह कमाल कर दिखाया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)