साकिब ने बनाया रिकॉर्ड

इमेज स्रोत, AFP
बांग्लादेश के साकिब अल हसन एक ही टेस्ट मैच में शतक लगाने और दस विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी साकिब ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ ये कारनामा कर दिखाया है.
ज़िम्बाब्वे के साथ खुलना में हुए मैच में साकिब ने 137 रन बनाए और दोनों पारियों में 124 रन देकर कुल मिलाकर दस विकेट भी लिए.
साकिब से पहले इंग्लैंड के इयन बॉथम और पाकिस्तान के इमरान ख़ान ये कारनामा कर चुके हैं.
साकिब के इस प्रदर्शन के साथ ही बांग्लादेश ने तीन टेस्ट मैचों की शृंखला 2-0 से जीत ली है. खुलना टेस्ट बांग्लादेश ने 162 रन से जीता है.

इमेज स्रोत, Getty
बांग्लादेश के अलावा काउंटी क्रिकेट में वॉरसेस्टरशायर के लिए खेल चुके साकिब ने टेस्ट मैच में अब तक 2000 से अधिक रन बनाए हैं और 139 विकेट लिए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








