कोहली ने दोहरा शतक जड़ बनाया कीर्तिमान

इमेज स्रोत, AP
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान बना दिया है.
विराट कोहली शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में चार लगातार सिरीज़ में चार दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए.
अब तक सर डोनल्ड ब्रैडमैन और भारतीय बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ ने तीन लगातार सिरीज़ में दोहरे शतक लगाए थे, लेकिन कोहली ने इन दोनों महान बल्लेबाज़ों को पीछे छोड़ दिया.
मैच के दूसरे दिन विराट कोहली 204 रन बनाकर ताइजुल इस्लाम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
दूसरे दिन कोहली से पहले अजिंक्य रहाणे भी 82 रन बनाकर आउट हुए.

इमेज स्रोत, Reuters
बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच में मेज़बान टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक 90 ओवर में तीन विकेट खोकर 356 रन बनाए.
बांग्लादेश ने अंतिम 10 ओवर में 71 रन दिए.
मैच के पहले दिन विराट कोहली एक सीज़न में टेस्ट मैचों में 1,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए.
इसके पहले सुनील गावस्कर और वीरेंदर सहवाग ने यह कारनामा किया था.
मुरली विजय ने 108 रन और चेतेश्वर पुजारा 83 रन बना कर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई.
लोकेश राहुल सिर्फ़ दो रन ही बना सके.












