एक तस्वीर से 'मज़ाक' बन गए शिवराज

शिवराज सिंह चौहान

इमेज स्रोत, S. Niazi

रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षाबलों की गोद में सवार होकर नाला पार करते हुए आई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

इस तस्वीरों को हज़ारों लोगों ने शेयर किया. कई वेबसाइट्स और यूज़र्स ने अपने अपने तरीके से तस्वीर पर टिप्पणियां लिखते हुए इसे शेयर किया है. आएं उन पर एक नज़र डालें.

शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर

इमेज स्रोत, Other

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस तस्वीर को मज़ाकिया अंदाज़ में भी शेयर किया है.

शिवराज सिंह चौहान की वायरल तस्वीर

इमेज स्रोत, Other

कुछ ने तस्वीर शेयर करते हुए ये भी कहा है कि ये शिवराज सिंह चौहान का राजनीतिक विसर्जन है.

शिवराज की वायरल तस्वीर

इमेज स्रोत, Other

हालांकि शिवराज ने इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कहा है कि उन्हें इस पर कोई सफाई नहीं देनी है.

शिवराज की तस्वीर

इमेज स्रोत, Other

उन्होंने कहा, "'मुझे कोई सफाई नहीं देनी है, मैं पन्ना पवित्र भाव से गया था."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहांक्लिककर सकते हैं. आप हमेंफ़ेसबुकऔरट्विटरपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)