जवानों की गोद में चढ़कर सीएम ने किया निरीक्षण

इमेज स्रोत, S. Niazi

    • Author, शूरैह नियाज़ी
    • पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

मध्यप्रदेश का विंध्यांचल क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है और सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उस क्षेत्र के दौरे पर हैं.

रविवार को पन्ना के बाढ़ प्रभावित इलाके में गए शिवराज सिंह चौहान ने अपने ही सुरक्षा जवानों की गोद में चढ़कर इलाक़े का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री के इस तरह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जाने पर लोगों ने आपत्ति भी व्यक्त की है.

सामाजिक कार्यकर्ता अजय दुबे कहते है, “शिवराज सिंह जनता की वाहवाही लेने के लिए अपने को साधारण आदमी कहकर राजा सामंतों की हमेशा निंदा करते हैं. असलियत में सामंती आचरण स्वंय करते नज़र आते हैं.”

कुछ लोग उनके इस कृत्य को मानव अधिकार का उल्लंघन बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “आगे पीछे हमारी सरकार, हम हैं यहां के राजकुमार. आदमी को ढोता आदमी. अब मानव अधिकार आयोग कहां है?”

अपने रीवा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवीय संवेदनाओं के साथ बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी चाहिए.

इसमें एक व्यक्ति ने प्रतिक्रिया दी की मुख्यमंत्री की संवेदना कहां है जो वो जवानों की गोद में चढ़ कर जा रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)