BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 मई, 2008 को 10:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सिंहगर्जन आसन से निखरता है व्यक्तित्व

सिंहगर्जन आसन
सिंहगर्जन आसन करने से आवाज़ स्पष्ट और दमदार बनती है
व्यावहारिक रूप से आदमी में दो तरह की प्रवृत्ति होती हैं. अंतर्मुखी और बहिर्मुखी.

सिंहगर्जन आसन का नियमित अभ्यास अंतर्मुखी प्रतिभा वाले बच्चों के लिए विशेष रूप से लाभकारी हैं क्योंकि यह उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने में मददगार है.

आदमी का लिंग या उम्र सिंहगर्जन आसन से होने वाले फ़ायदों में दीवार नहीं बनती.

इस आसन में चुप नहीं रहते बल्कि आसन करते हुए शेर की तरह दहाड़ते हैं और इसका मनोवैज्ञानिक असर यह होता है कि हम मानसिक तौर पर मज़बूत होते जाते हैं.

चुनौतियों को स्वीकार करने के साथ ही फ़ैसले लेने में अपने विवेक के प्रयोग तक पर इसका असर होता है.

सिंहगर्जन आसन शारीरिक रोगों को दूर तो भगाता ही है, आपकी मानसिक क्षमता को भी संतुलित एवं संयमित करता है.

आसन की विधि

सिंहगर्जन आसन करने के लिए पहले वज्रासन में बैठिए, उसी तरह जैसे नमाज़ पढ़ने के लिए घुटनों को मोड़कर बैठते हैं.

दोनों घुटनों के बीच डेढ़ फुट का अंतर रखिए.

दोनों हथेलियों को घुटनों के बीच ज़मीन पर इस प्रकार रखें कि अंगुलियों का रुख़ पीछे की ओर रहे.

इसका ध्यान रखें...
नाक से साँस लेना है और मुँह खोलकर दहाड़ते हुए साँस छोड़ना चाहिए ताकि गले में भी इसका कंपन महसूस हो.
शेर की तरह दहाड़ते हुए अर्थात हा...आआ... की आवाज़ निकालते हुए अपना पूरा ध्यान गले पर तथा आवाज़ से उत्पन्न कंपन की ओर लगाकर रखना चाहिए.

शरीक को थोड़ा आगे की ओर झुकाएँ ताकि उसका भार पूरी बाजू पर आए.

सिर को पीछे की ओर झुकाएँ, आँखें खोलकर रखें. पूरे शरीर को ढीला और शिथिल करें.

मुँह बंद रखिए, नाक से गहरी लंबी साँस लें. तत्पश्चात मुँह खोलिए, पूरी जीभ बाहर निकालिए.

अब धीरे-धीरे साँस बाहर निकालते हुए शेर की तरह 'दहाड़ें'...हा..अअ..हा..आआ. इस तरह.

आवाज़ बिल्कुल साफ़ और स्पष्ट होनी चाहिए.

ऐसा करने के अंत में मुँह बंद कर लें और नाक से साँस लें.

इस प्रकार एक क्रम पूरा हुआ. रोज 5 बार इस क्रिया को दोहराना चाहिए.

सिंहगर्जन के फ़ायदे

सिंहगर्जन आसन
यह आसन मानसिक क्षमता को भी संतुलित एवं संयमित करता है

सिंहगर्जन आसन के अभ्यास से आपकी आवाज़ स्पष्ट और दमदार होगी.

हकलाने और नर्वस रहने वाले लोगों के साथ ही शर्मीले और अंतर्मुखी प्रतिभा वाले अगर सिंहगर्जन का नियमित अभ्यास करें तो वे बहिर्मुखी प्रतिभा वाले बन जाएँगे.

वे रोज़मर्रा के तनाव और चुनौतियों का सहजता से मुक़ाबला कर सकेंगे क्योंकि चुनौतियों पर विजय पाने वाला ही असल में 'जंगल का राजा' होता है.

इस आसन को करने से गले के रोग नहीं होंगे क्योंकि यह गले की थॉयराइड ग्रंथि से निकलने वाले स्राव को भी संयमित और नियमित करता है.

इसलिए जीवन को तनावरहित बनाने के लिए सिंहगर्जन आसान का अभ्यास बच्चे, बड़े, बुजुर्ग सभी करें.

(योग प्रशिक्षक सिद्धार्थ प्रसाद का विशेष कार्यक्रम आप हर शनिवार और रविवार सुन सकते हैं सुबह साढ़े छह बजे बीबीसी हिंदी सेवा के 'आज के दिन' कार्यक्रम में. यह कार्यक्रम और यह लेख आपको कैसा लगा. आप अपनी राय हमें hindi.letters@bbc.co.uk पर भेज सकते हैं)

वज्रासनयोग से भगाएँ थकान...
भू-नमनासन से काफ़ी देर तक बैठने या खड़ा रहने से आई थकावट दूर होती है.
हिब्रू भाषायोग सूत्र हिब्रू में
पतंजलि के योग सूत्र का पहली बार हिब्रू भाषा में अनुवाद हुआ है.
बाबा रामदेवमुलाक़ात: योग गुरू से
बीबीसी हिंदी के विशेष कार्यक्रम 'एक मुलाक़ात' में बाबा रामदेव से बातचीत.
'आर्ट ऑफ़ लिविंग'
विदर्भ में आत्महत्या के मामलों में कमी लाने के लिए किसान योग सीखेंगे.
साध्वी की 'समाधि'
जापान से भारत आकर तीन दिन की भूमिगत समाधि लगाई काइको अइकावा ने.
हेमा मालिनीड्रीमगर्ल का योगाभ्यास
ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी आजकल हरिद्वार में बड़े मनोयोग से योग कर रही हैं.
बाबा रामदेवयोग और बड़े दावे
बाबा रामदेव बड़े दावे कर रहे हैं और उनके शिविरों में भीड़ उमड़ रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
तितली आसन से शांत रहता है मन
26 अप्रैल, 2008 | विज्ञान
योग: आंखों और चेहरे के लिए आसन
19 अप्रैल, 2008 | विज्ञान
कलाई और गले के लिए आसन
05 अप्रैल, 2008 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>