|
हिब्रू भाषा में अनूदित योग सूत्र | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पतंजलि के योग सूत्र का दुनिया की कई भाषाओं में अनुवाद हो चुका है लेकिन अब उसका पहली बाह हिब्रू में अनुवाद किया गया है जो अब यहाँ बाज़ार में उपलब्ध है. हालांकि पहले भी कुछ लोग योग सूत्र का हिब्रू में अनुवाद करने की कोशिश कर चुके हैं मगर पहली बार यह आलोचना के साथ प्रकाशित हुआ है और इसकी हजारों प्रतियाँ पहले ही सप्ताह में बिक चुकी हैं. इसकी अनुवादिका प्रिया हार्ट ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने जब यह काम शुरू किया तब देश एक मुश्किल दौर से गुज़र रहा था. यानी इसराइल का लेबनान के चरमपंथी गुट हिजबुल्लाह के साथ युद्ध चल रहा था. प्रिया कहती हैं, "मैं उस समय मन की शांति की तलाश में थी. ऐसे में मुझे ख्याल आया कि क्यूँ न योग सूत्र का संदेश लोगों तक पहुँचाया जाए. उसकी प्रासंगिकता पर कोई सवाल नहीं उठा सकता और रोज़ाना की ज़िंदगी में उपयोग किया जा सकता है". "इसी सोच के तहत मैंने काम करना शुरू किया. उसका संदेश सभी तक पहुँच सके इस लिए मैंने सभी सूत्रों को समझाने की कोशिश की है". प्रिया हिब्रू विश्वविद्यालय में संस्कृत पढ़ा चुकी हैं मगर पिछले कुछ सालों से अपने निवास पर लोगों को योग सिखाती हैं. स्वामी वेंकटेशनंदा के आश्रम में शिक्षा प्राप्त कर चुकी प्रिया कहती हैं कि योग के संपर्क में आने के बाद उनका कायापलट हो गया वरना उन्हें जीवन में एक अजीब सा ख़ालीपन महसूस होता था. उन्होंने कहा, "इसराइल में जिस तरह भारतीय संस्कृति का बोलबाला बढ़ा है वो सराहनीय है और मैं उम्मीद करती हूँ कि लोग सौहार्द और सहिष्णुता के आदर्श को भी दिल से अपनाएंगे जिससे यहाँ शांति कायम की जा सके". किताबों की दुकान त्सोमेत स्फरिम में एक विक्रेता ने बताया कि किताब को खरीदने वाले ज्यादातर लोग नवयुवक थे जो भारत की यात्रा कर चुके हैं. तकरीबन पचास हज़ार इसरायली हर साल भारत की यात्रा करते हैं जिनमे ज़्यादातर नवयुवक होते हैं जो सेना में अनिवार्य सेवा से निवृत होने के तुरंत बाद भारत जाते हैं. आम तौर पर देखा गया है कि ये नवयुवक भारत लंबे समय के लिए जाते हैं और वहाँ से लौटने के बाद उनका भारत प्रेम यहाँ भी बरक़रार रहता है. इसराइल में योग की लोकप्रियता भी निरंतर बढ़ती रही है और जगह-जगह पर योग केंद्र देखने को मिलते हैं. प्रिया के अनुसार पूरे देश में 300 से भी अधिक योग के अध्यापक हैं जिनकी जिजीविषा इसी पर निर्भर है. | इससे जुड़ी ख़बरें बाबा रामदेव का योग और उनके बड़े-बड़े दावे16 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस योग और गंगा की शरण में आईं ‘ड्रीमगर्ल’05 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस बाबा रामदेव का 'रामबाण' ब्रिटेन पहुँचा16 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना विदर्भ में 'आर्ट ऑफ़ लिविंग' सीखेंगे किसान02 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस रामदेव के गुरु लापता, कई सवाल उठे21 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस बच्चों को 'योग' सिखाने पर चर्च का विरोध01 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||