|
बच्चों को 'योग' सिखाने पर चर्च का विरोध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में बच्चों के एक ग्रुप को चर्च का इस्तेमाल करने से सिर्फ़ इसलिए प्रतिबंधित कर दिया गया क्योंकि वे वहाँ 'योग' का अभ्यास कर रहे थे. चर्च का कहना है कि योग ईसाई विरोधी है और इसमें वह सब सिखाया जाता है जो असलियत से परे है. यह प्रतिबंध दो चर्चों पर लगाया गया है. बच्चों के क्लब की आयोजक लुइस वुडकॉक चर्चों के इस फ़ैसले से हैरत में हैं. उनका कहना है कि पहले सब कुछ सही था, लेकिन जैसे उन्होंने कक्षाओं के लिए 'योग' शब्द का इस्तेमाल किया, चर्चों का उनके प्रति नज़रिया बदल गया. उन्होंने कहा कि इन कक्षाओं में संगीत, लय, ताल आदि की शिक्षा दी जाती है और ये किसी भी तरह ईसाईविरोधी नहीं हैं. हैरानी टॉन्टन स्थित सिल्वर स्ट्रीट बैपटिस्ट चर्च और सेंट और सेंट जेम्स एंग्लिकन चर्च के पादरियों द्वारा योग कक्षाओं पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद 41 वर्षीया वुडकुक का क्लब अब नई जगह की तलाश में है. वुडकॉक ने कहा, "जब मुझे बताया गया कि क्योंकि योग ईसाईविरोधी है, इसलिए मैं चर्च के हॉल का इस्तेमाल नहीं कर सकती, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ." उन्होंने कहा, "मैने चर्च से कहा कि ये 'यम यम योग' ग़ैरमज़हबी गतिविधि है. हम बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान देने के लिए कई तरीके आजमाते हैं. मसलन बच्चों को बताया जाता है कि कुत्ता या बिल्ली कैसे बैठते हैं." उधर, चर्चों ने चर्च के हॉल का इस्तेमाल नहीं करने देने के अपने फ़ैसले का बचाव किया है. बैपिटिस्ट चर्च के रेवरेंड टिम जोंस ने बीबीसी को बताया कि जिनका ईसाइयत पर विश्वास है, वो इस प्रतिबंध की बात आसानी से समझ सकते हैं. उनका कहना था कि योग बच्चों को वो सब कुछ सिखाता है जो असलियत के परे है. | इससे जुड़ी ख़बरें लंदन में नेल्सन मंडेला की प्रतिमा29 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना रंगभेद दौर के मंत्री को दस साल की सज़ा17 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना डेमोक्रेट उम्मीदवारों से सीधे सवाल-जवाब24 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना ..जब हिंदी में बोले संयुक्त राष्ट्र महासचिव14 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना गांधीजी के पत्र की नीलामी रोकी गई02 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना अमरीका को रूस की चेतावनी09 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||