|
लंदन में नेल्सन मंडेला की प्रतिमा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ्रीका में अन्याय और रंगभेद के ख़िलाफ़ संघर्ष के प्रतीक पुरुष नेल्सन मंडेला की मूर्ति का लंदन में अनावरण किया गया है. इस मौक़े पर 89 वर्षीय नेल्सन मंडेला और उनकी पत्नी ग्रासा माशेल भी मौजूद थे. विश्व इतिहास में ऐसे अवसर कम होते हैं जब एक जीवित व्यक्ति की प्रतिमा का अनावरण उसकी मौजूदगी में हो रहा हो. इस अवसर पर साफ़ दिख रहा था कि मंडेला को कितने सम्मान की नज़र से देखा जाता है. ब्रिटेन के पार्लियामेंट स्क्वेयर पर लगाई गई नौ फुट ऊँची काँसे की इस मूर्ति का अनावरण प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन और लंदन के मेयर केन लिविंग्स्टन ने किया. गॉर्डन ब्राउन ने नेल्सन मंडेला को "सबसे साहसी और महान नेता बताया". इस अवसर पर नेल्सन मंडेला ने वहाँ मौजूद लोगों से कहा, "हालाँकि यह मूर्ति एक आदमी की है, लेकिन यह प्रतीक है उन सब लोगों का जिन्होंने दुनिया भर में और ख़ास तौर पर दक्षिण अफ्रीका में अन्याय का विरोध किया है." इस मौक़े पर 'गाँधी' फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक रिचर्ड एटनबरो ने नेल्सन मंडेला को साहस की जीती-जागती मिसाल बताया. इस मूर्ति को लगाने का सुझाव रंगभेद विरोधी नेता डॉनल्ड वुड्स ने दिया था जिनका अब निधन हो चुका है, इस अवसर पर उपस्थित उनकी पत्नी वेंडी वुड्स ने कहा, "यह मूर्ति दुनिया को नेल्सन मंडेला की मानवीय खूबियों की याद दिलाती रहेगी." उन्होंने कहा, "ये वही खूबियाँ हैं जिनकी वजह से दक्षिण अफ्रीका अपने अतीत के दाग़ों से उबर सका और भविष्य की ओर क़दम बढ़ा सका, एक ऐसा देश जहाँ सब लोग प्रगति कर सकते हैं." यह मूर्ति उस अहम स्थान पर लगाई गई है जहाँ विंस्टन चर्चिल, बेंजामिन डिज़रायली और अब्राहम लिंकन जैसे महान नेताओं की मूर्तियाँ हैं. लंदन के मेयर केन लिविंग्स्टन ने कहा, "जब हम सब भुला दिए जाएँगे उसके बहुत बाद भी यह बात लोगों को याद रहेगी कि आपने दुनिया को बहुत बड़ा सबक़ दिया है, ये सबक़ कि प्रतिशोध की भावना के बिना न्याय के लिए संघर्ष किया जा सकता है. लंदन आपका सम्मान करता है, हम आपका सम्मान करते हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें जन्मदिन मुबारक मंडेला!18 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना दुनिया भर से बधाई18 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना मंडेला ने टीबी से लड़ने की अपील की15 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना मंडेला की डायरियाँ वापस लौटीं22 सितंबर, 2004 | पहला पन्ना रंगभेद विरोध के पितामह नहीं रहे06 मई, 2003 | पहला पन्ना मंडेला अमरीका पर बरसे30 जनवरी, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||