|
रंगभेद दौर के मंत्री को दस साल की सज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका में रंगभेद दौर के मंत्री एड्रियन व्लोक को हत्या की साज़िश रचने के मामले में 10 साल क़ैद की सज़ा सुनाई गई है. उन पर रंगभेद नीति का विरोध करने वाले एक व्यक्ति की हत्या की साज़िश रचने का आरोप था. एड्रियन व्लोक रंगभेद नीति के दौर में मंत्री थे. लेकिन उनकी सज़ा अभी निलंबित रखी गई है. इसी मामले में चार अन्य लोगों को भी निलंबित सज़ा सुनाई गई है. जिनमें पूर्व पुलिस प्रमुख योहान वैन डर मर्व भी शामिल हैं. इन लोगों ने अपना दोष स्वीकार कर लिया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने वर्ष 1989 में फ़्रैंक चिकेन को जान से मारने की कोशिश की थी. फ़्रैंक चिकेन इस समय राष्ट्रपति थाबो एम्बेकी के सलाहकार हैं. पिछले साल एड्रियन व्लोक ने फ़्रैंक चिकेन का पैर धोकर माफ़ी मांगी थी. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि यह मामला रंगभेद सरकार के दौर के कई गंभीर मामलों में से एक है जिसके तहत रंगभेद का विरोध करने वाले लोगों का मुँह बंद कराने की कोशिश की जाती थी. प्रदर्शन प्रीटोरिया से बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि लोगों को डर है कि कहीं इस मामले से रंगभेद दौर जैसा सामाजिक विभाजन ना हो जाए. मुक़दमे के दौरान हाई कोर्ट के बाहर दो तरह के प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों का एक गुट रंगभेद पीड़ितों के लिए न्याय की मांग कर रहा था तो दूसरा गुट ये मांग कर रहा था कि सत्ताधारी अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस पर भी मुक़दमा चलना चाहिए. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ऐसे प्रदर्शनों से उन लोगों की बातों को बल मिला है जो कहते रहे हैं कि मुक़दमे के कारण सामाजिक कटुता बढ़ सकती है. एड्रियन वोल्क, पूर्व पुलिस प्रमुख योहान वैन डर मर्व और तीन अन्य लोगों ने मुक़दमे के दौरान फ़्रैंक चिकेन की हत्या की साज़िश रचने का आरोप स्वीकार किया था. उस समय फ़्रैंक चिकेन साउथ अफ़्रीकन काउंसिल ऑफ़ चर्च के महासचिव थे. फ़्रैंक चिकेन के अंडरवियर में ज़हर रखकर उन्हें मारने की कोशिश की गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'दक्षिण अफ्रीका अपनी राह भटक रहा है'27 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना रंगभेद के ख़िलाफ़ विद्रोह की वर्षगाँठ16 जून, 2006 | पहला पन्ना रुस में नस्लभेद 'नियंत्रण से बाहर'04 मई, 2006 | पहला पन्ना रंगभेद पर बनी एक फ़िल्म से हड़कंप23 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना ग़रीबों की अनदेखी17 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना चिकित्सा जगत में 'रंगभेद'24 जून, 2003 | पहला पन्ना रंगभेद विरोध के पितामह नहीं रहे06 मई, 2003 | पहला पन्ना वकील से रंगभेदियों का दुर्व्यवहार17 जून, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||